Date :- 02/04/17
वडावली दंगो के बाद .....एक हफ्ते बाद प्रशाशन वाले गाव वालों से मिलने के लिए आये .....उन्होंने वादा किया निष्पक्ष इंक्वायरी होगी .....कानून अपने हिसाब से काम करेगा .......
पाटन एस पी साहब और कलेक्टर साहब के सामने एक बहन और जमाते इस्लामी हिन्द के जानाब अब्दुलकादिर साहब की जबरदस्त स्पीच .........
जनाब अब्दुल कादिर साहब ने कहा के जब दंगा शुरू था साहब तब यहाँ के पी आई साहब के पास लोग बचाव के लिए गए हमें बचाओ घर जलाए मारे पीटे ....तब पी आई साहब ने साफ़ कहा था के हम पर ऊपर से दबाव है तो ऐस पी साहब यहाँ तो सबसे ऊपर आप थे तो क्या आपका ही दबाव था ?????
बहन ने कहा घर हमारे जले मार हैमेने खाई मरे हम और हमपर एफ आई आर ?? कहा का इन्साफ है ये सर ??
जनाब अब्दुल कादिर साहब ने कहां ये मजलूम लोग है इन्हें प्रशाशन से अबतक हेल्प नहीं की जो आपकी जिम्मेदारी है सर बल्कि मुस्लिम तंज़ीमो ने किया जो किया यहाँ पर .......ऐसा क्यों ??
बेलेन्स बनाने के लिए दोनों तरफ से धरपकड़ नहीं होनी चाहिए ये मजलूम है इन्हें कसूर कोई नहीं इनकी न हो जो गुन्हेगार है उन्हें सज़ा मिले .........
उन्होंने वादा किया ये सब करके निष्पक्ष इंक्वायरी का .....