किसान आंदोलन 2020
एक साथ एक बात
29 Dec 2020
कृषि बिल से संबंधित तीन कानून को लेकर पिछले 25 से ज्यादा दिनों से दिल्ली धरनें पर किसान बैठे हे,जिसमे कइ बडे बुजुर्ग बडी उमर के बडी तादाद मे सामील हे, आप जानते हे ये तानाशाही वाली पूंजीपतियों की सरकार किस तरहा एक के बाद एक काले कानुन और भारत देशके संविधान विरोधी कानुन बनाकर संविधान खतम कर रही हे,साथमे इस देशकी जनताको फिरसे गुलामी मे ढकेलना चाहती हे,जिस बात को इस देश के हर समुदाय के बुद्धिजीवी,लोग अच्छे से समझकर विरोध पर विरोध कर रहे.
आप जानते ये इस वक्त सर्दियों का मौसम चल रहा हे, एसे मे इतने दिनो तक आंदोलन खुल्ले मेदान मे और बिना कोइ सहूलियात के बुजुर्गों का आंदोलन करना जिसमे हजारों की संख्या हे, हम और आप आराम से अपने घरों मे बैठे हे, लेकीन इस देशकी जनता मे 90% जनता जानती नही के ये लडाई किसान की नही बलके हर गरीब मध्यमवर्गीय परिवार के लिये हे, जिसको समझाना हमारा नैतिक फर्ज बनता हे,हम कमसे कम ये सोचे दिल्ली और देश के अलग अलग जगाह आंदोलन कर रहे किसान अपने परिवार को छोड़कर इतनी ठंड मे सड़कों पर बैठा हे, क्या हम हमारे परिवार के साथ रहेते हुये इस आंदोलन को समर्थन नही दे सकते हे❓ भारत देशके तमाम समुदाय के मानवतावादी और बुद्धिजीवियों के साथ चिंतित वडिलों युवाओं से अपील करता हु. *उठो जागो*
हम अपने परिवार के साथ किसान आंदोलन को समर्थन किस तरहा करे❓ और कैसे करे❓ इसको आसान करने के लिये हम आपके सामने ये प्रोग्राम लेकर आये हे, जिसको आप लोग जरुर समर्थन करे, हम किसान आंदोलन को और मजबूत बनाने और तानाशाही सरकार को इस बिलको वापस लेने मे मजबूर कर सकते हे, अगर हम समय के साथ एक साथ एक आवाज बनकर काम करे.
सबसे पेहले हम इसमें तीन प्रकार के कार्यों को समझे A.B.C.
A. इसमें रोजाना रात के 09 से लेकर 11 बजे तक सोशल मिडिया के हर प्लेटफॉर्म पर किसान आंदोलन से जुडी खबरें लोगों तक खुब खुब शेर करे, और इस कार्यो को अपने साथी मित्रों के साथ मिलकर और मजबूत बेहतर बनाकर फेसबुक, वोटसएप जेसे प्लेटफॉर्म पे बडी ताकत से आपके आसपास और देश दुनिया तक किसान आंदोलन के मेसेज खुब वायरल करे.और देशकी जनता का आंदोलन की तरफ ध्यान केंद्रित करवाने मे अपना समय,शक्ति,बुद्धि का सही इस्तेमाल करे।
B . इसमे आप रोजाना सुबह के 09 से 10 बजे तक कम से कम लोगों तक किसान आंदोलन की बातें पोहचाने मे मददरुप हो.
C . इसमे हम कम से कम जबभी किसान आंदोलन को लेकर कोइ भी पोस्ट सोशल मिडिया मे देखें उसको आगे शेर करे. खासकर फेसबुक पर इसका ज्यादा से ज्यादा अमल करना हे.
*किसान आंदोलन को लेकर सोशल मिडिया मे अगर कम से कम हम एक पोस्ट शेर नही कर सकते हम किसान के दुशमन हे.*
अगर हम चाहते हे के हमारे किसान आंदोलन की जीत हो तो हमे अपने घर परिवार दोस्तों के साथ रेहकर इतना तो करना जरुरी हे बाकी हम लोग सुबह-शाम जो अनाज खाते हे उसका हक अदा नही कर सकते हे. और इस बात पर ध्यान रखना हे ये लडाई सिर्फ और सिर्फ किसान की नही पुरी मानवजाति की लडाई हे.
अगर इस मरतबा ये आंदोलन इस तानाशाही सरकार को झुका नही सकी तो समझ लेना इसके बाद आपके मोहल्ले,गांव शहेर की रोड- गटर, पानी, बिजली , जैसी अनेकों समस्याओं के आंदोलन का प्रभुत्व (ताकत) खतम हो जायेगी।
हमे ये याद रखना हे हमारे बाप दादा ने अंग्रेज़ी हुकूमत से इस दिन को देखने के लिये आजादी की जंग नही लडी थी .
उठो जागो जगावो और कम से कम अपने परिवार के साथ रेहकर किसानों को समर्थन करो, अगर इस मेसेज को पढने के बाद आप इसपर अमल नही करते निश्चित रुपसे आप किसान की मजदूरी से उगाए अनाज के खाने के लाइक नही हे.
एक तरफ अंध भक्त और दलाल मिडिया किसान आंदोलन के विरोध मे काम कर रहे हे क्या हम इन किसानों को साथ नही दे सकते हे❓
अगर आप किसान के साथ हे तो इतना जरुर करे.👇
मेसेज पढने के बाद कम से कम 100 व्यक्ति और 10 ग्रुप मे शेर जरुर करे.
✍️ Huzaifa Patel Guj. Bharuch
SAF 🤝 TEAM
Social Dedicated Worker.
WhatsApp 9898335767
Telegram
@safteamgujarat