Followers

Thursday, 6 January 2022

मोदी जी बाल बाल बचे पंजाब फिरोजपुर 05 Jan 2022.

 "बाल बाल बच गये"

    हमारे देशमे ही पावर फुल सिक्युरिटी मे अगर कोई इन्सान अपने आपको सुरक्षित मेहसुस ना करे और  खौफ़ जदा हो जाये सोचो अगर वो करोडो के  खर्च की सिक्युरिटी के बाद अपने आपको खौफ़ मे मेहसुस करता हे, तो देशका आम नागरिक के क्या हालात होंगे.
  अपनी सत्ता के लिये हर तरहा के षड्यंत्र किये जाते हो खासकर धार्मिक नफरत फैलाकर सत्ता हासिल की जाती हो, उस षड्यंत्र का कितना खौफ़ होगा देशकी आम जनता मे सोचो अगर देशकी जनता के टेक्स के करोडो के खर्च से हाय सिक्युरिटी मे अपने आपको 20 मिनट किसी जगाह रुकना उसके लिये खौफ़ मे दाल देता हे, जब के देशकी परिस्थिति एसी हे, जंहा पोलिश स्टेशन मे एक मुस्लिम होने के नाते पिट पिट कर मार दिया जाता हे, एसी घटनाएँ हर दिन इस भारत मे होती हे, ट्रेन मे रास्ते मे चलते हुये एक मुस्लिम होने के नाम पर मार दिया जाता हे,  एसे मे लाजमी मे सत्ता के लिये खौफ़ और नफरत पैदा करके राजनीति करने वाले खौफ़ मे आमे वाले हे.

दोपहर तक तो रैली हुई है ...
कै. अमरिंदर और पंजाब बीजेपी अध्यक्ष के भाषण भी हुए हैं ...
बस सुनने वाले सिर्फ 1500 लोग थे, बाकी 98,500 कुर्सियां खाली थीं !
PM के आने का इंतजार था !
मीडिया ने लाइव रैली दिखाई भी है !

फिर अचानक PM हेलीकॉप्टर छोड़ कर,
सड़क से जाने का हुकुम सुनाते हैं,
किसान सड़कों पर थे ही !

बस हो गई सुरक्षा में चूक और जान को खतरा !
और जो रैली हो चुकी थी, वो रद्द भी हो गई !
वाह मोदी जी वाह !
क्या कहानी है, क्या स्क्रिप्ट है !
जबरदस्त ... सुपर हिट !

किस को ANI बना रहे हो ??
PM के आने जाने के रूट पर SPG 48 घंटे पहले कब्जा कर लेती है, राज्य की पुलिस भी उसी के आर्डर पर काम करती है !
IB और RAW भी पल पल की खबर रखते हैं, मिलिट्री इनटेलीजेंस भी एक्टिव रहती है !
पास का हवाई अड्डा और अस्पताल अलर्ट कर दिए जाते हैं, PM के खून के ग्रुप का खून रिज़र्व कर दिया जाता है !
इतना सब ताम झाम होता है और PM जाम में फंस जाते हैं यह कैसे संभव है ? 
एक थर्ड क्लास के ड्रामा की स्क्रिप्ट है यह पंजाब की सरकार को बदनाम करने के लिए ...
और 5 राज्यों के चुनाव के लिए मुद्दा गढ़ने के लिए !

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...