Followers

Wednesday, 20 December 2023

17 लाख लोग सड़कों पर! हांगकांग के आंदोलन का जवाब क्यों नहीं ढूंढ़ पा रहा चीन?

राजनीति: चीन के लिए चुनौती बना हांगकांग । 17 लाख लोग सड़कों पर! हांगकांग के आंदोलन का जवाब क्यों नहीं ढूंढ़ पा रहा चीन?

प्रत्यर्पण संबंधी कानून के विरोध (Protest) में हांगकांग (Hong Kong) में ऐतिहासिक प्रदर्शन लगातार 11 महीनों से जारी है. ताज़ा प्रदर्शन में लाखों लोग सड़कों पर उतरे तो उधर चीन (China) ने भारी सेना तैनात कर दी है. जानिए क्यों चीन के खिलाफ हांगकांग में होते रहे विरोध प्रदर्शन.।
हांगकांग में लगातार 11 हफ्तों से जारी है आंदोलन.

हांगकांग (Hong Kong) में चीन (China) के खिलाफ लगातार गुस्सा फूट रहा है और बीते रविवार को हुए ताज़ा विरोध प्रदर्शन (Protest) में फिर लाखों लोग सड़कों पर उतरे. 11 हफ्तों से जारी हांगकांग का विरोध प्रदर्शन अब पांच सूत्रीय मांगों पर टिक गया है और वहीं, बैकफुट पर जाने के बाद चीन अब भिड़ंत के मूड में दिख रहा है क्योंकि उसने सेना (Armed Troops) की तैनाती कर दी है. यह पहली बार नहीं है जब बड़े पैमाने पर नागरिक चीन के खिलाफ सड़कों पर उतरे हों. लेकिन, पहले कोई आंदोलन (Civil Movement) इतना लंबा और व्यापक नहीं रहा. चीन के खिलाफ होते रहे विरोध प्रदर्शनों के इतिहास के साथ ही यह भी जानें कि इस बार चीन क्यों अब तक निर्णायक कदम नहीं उठा सका.








7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...