Followers

Friday, 18 August 2017

सुप्रीम कोर्ट का आदेश "वन्देमातरम" के लिये 2017

No concept of National Song in Constitution, says SC
वंदे मातरम गाना कि सख्ती करना गैरकानूनी है। 
संविधान के आर्टिकल ५१ (अ) के,मुताबिक सिर्फ राष्ट्रीय ध्वज और जन गन मन का प्रचार सरकार कर सकती है।
National Anthem राष्ट्रगान जन मन गन  & National song वंदे मातरम अलग अलग है।

*सुप्रीम कोर्ट का आदेश "वन्देमातरम" के लिए:*
󿤵⤵⤵

*17 फरवरी 2017,  दिन शुक्रवार.....*

*सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर जिसमें “वन्देमातरम” के लिए राष्ट्रिय निति और राष्ट्रगीत बनाने और उसको बढ़ावा देने के विचार करने पर से इनकार कर दिया*

*और साथ ही निर्देश दिया कि, कानून में "राष्ट्रीय गीत" की कोई अवधारणा नहीं है...*

*न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा,*

*"जहां तक राष्ट्रीय गीत का संबंध है, हम किसी भी इस तरह की बहस में प्रवेश नहीं करना चाहते"*

*और इस बाबत "स्पष्ट रूप से यह कहा गया कि, संविधान (मूलभूत कर्तव्यों) की धारा 51 ए (ए) किसी भी 'राष्ट्रीय गीत' का उल्लेख नहीं करता है...*

*यह केवल राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान को संदर्भित करता है*

*"...ऐसा पीठ ने स्पष्ट किया...*

*याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय, हर कार्य दिवस पर संसद / विधानसभा, सार्वजनिक कार्यालयों, न्यायालयों और स्कूलों में राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत (वन्देमातरम) को पढ़ने के लिए न्यायिक आदेश चाहते थे..*

👉 *जिसको निरस्त कर दिया गया.

⤵💢⤵💢⤵💢⤵💢⤵💢

मेरी उन सभी दोस्तों से निवेदन है कि कोर्ट के इस आदेश के लिंक को सहेज कर रखें

*और जो भी भक्त कही भी सोशल मीडिया पर अपने कुतर्कों से इस पर बहस करे उसको इस लिंक को पोस्ट कर यह ज़रूर बता दें की 👉वो इस तरह से एक गैरकानूनी कार्य कर रहा है*

जिसके चलते हर वो व्यक्ति अब जागरूक हो गया है की कानूनी लड़ाई कैसे लड़नी है..

💢📍❌💢📍❌💢📍❌

*इसको अधिक से अधिक शेयर करें जिससे की इस "वन्देमातरम" रुपी गलत धारणा के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता आये*

http://www.hindustantimes.com/india-news/no-concept-of-national-song-in-constitution-says-sc/story-UYFUDprZTPnLUorcQIJ6dJ.html

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...