गौ के नाम पर पाखंड: बेंगलुरु में गौरक्षा के नाम पर एक और मुस्लिम परिवार की पिटाई
September 15, 2016 India, Khaas Khabar 0 Comments
बेंगलुरु: आज देश में हर तरफ गौ का बोलबाला है, हालात ऐसे हैं कि शायद सरकार आने वाले वक़्त में गाय को वीआईपी स्टेटस देकर सुरक्षाकर्मी भी प्रदान कर दे।
देश में ऐसा माहौल बनाने के पीछे जहाँ असली वजह देश की जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटा कर गाय में लगाना है वहीँ ऐसे मामलों में उत्पात मचाने के लिए किसी न किसी निहत्थे मुस्लिम या दलित को निशाना बना लिया जाता है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है बेंगलुरु में जहाँ ईद पर बलि के लिए लाये गए जानवर को छुड़ाने के लिए एक घर में 300 से भी ज़्यादा गुंडों को भीड़ आ पहुंची और घर वालों को पीट पीट कर अधमरा कर दिया।
परिवार के ही एक सदस्य ‘साद’ ने पुलिस को दिए अपने ब्यान में बताया कि ईद के दिन करीब २ बजे ३०० से भी ज़्यादा लोग उनके घर में जबरदस्ती घुस आये और उसके परिवार के साथ मारपीट करने लगे। जब उसने घटना की वीडियो बनानी शुरू की तो गुंडों ने उसकी पिटाई करते हुए उसका मोबाइल तोड़ने की कोशिश की।
घटना के बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ पुलिस थाने में ही पनाह लिए बैठा है क्योंकि थाने के बाहर अभी तक भी गौरक्षकों का जमावड़ा लगा हुआ है।