Jaipal Blogs
कांग्रेस में पले बढ़े, प्रशिक्षित हुए 100 से अधिक पूर्व वरिष्ठ, परिपक्व कांग्रेसी आज बीजेपी में सांसद , मंत्री एवं विधायक है। आर एस एस के एजेंडे को बढ़ावा दे रहे हैं। एक आर्यन आक्रमणकारी नस्ल का सांसद अभिजीत चटर्जी मुस्लिम बहुल छेत्र से कांग्रेसी सांसद है जिसके पिता भी पूर्व कांग्रेसी सांसद एवं संकट मोचक थे, बाद में कांग्रेस द्वारा देश के सर्वोच्च पद पर बैठाए गये। नागपुर आर एस एस मुख्यालय पहुँच कर पूर्व कांग्रेसी आर एस एस संस्थापक हेडगवार को भारत का महान सपूत करार देते हुए आर एस एस के एजेंडे को बढाने का प्रोत्साहन दिया।
कांग्रेस हमेशा आर एस एस के लिये राजनीतिक प्रशिक्षण का केंद्र रहा है , कांग्रेस आर एस एस के लिये प्रयोगशाला के रूप में भी काम किया है। कांग्रेस के प्रशिक्षण केंद्र एवं प्रयोगशाला में केशव बलिराम हेडगवार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर जीबी पंत जैसे कट्टर मनुवादीयों को फलने फूलने का भरपूर अवसर मिला।
पिछले कुछ सालों तक अटल बिहारी बाजपेयी , लाल कृष्ण आडवाणी , मोदी , योगी, कई साध्वी से लेकर स्वामी तक को धार्मिक धुर्वीकरण का , अल्पसंख्यकों पर हमला करने का काँग्रेस ने खुली छूट दे रखी थी। अपने सत्ता के नशे में चूर काँग्रेस मुसलमानों को आर एस एस का डर दिखा कर वोट बैंक के रूप में लगातार प्रयोग करते हुए दमनात्कम कार्रवाई भी करती रही है। हजारों बेगुनाह मुस्लिम युवाओं को झूठे आतंकवाद के केस में फसा कर उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए भारतीय मुसलमानो को आतंकवाद समर्थित घोषित करने का असफल प्रयास भी किया था।
आज काँग्रेस ऐसे कगार पर खड़ी है की यदि भारतीय मुसलमान सिर्फ काँग्रेस को सबक सिखाने के लिये नोटा बटन का प्रयोग कर ले तो आने वाले सत्तर साल तक कांग्रेस के 1 भी सांसद वोट के नाम पर जनेऊ दिखाने से भी डरेंगे। आर एस एस का राजनीतिक प्रशिक्षण केंद्र कांग्रेस रूपी ध्वस्त हो जायेगा।
कुछ लोग विकल्प की बात करते हैं, जब कांग्रेस ध्वस्त होगी तो विकल्प नही परिवर्तन होगा चुंकी आर एस एस अपने राजनीतिक प्रशिक्षण केंद्र को ध्वस्त होने से बचाने के लिये बीजेपी से गठबन्धन कराने में भी संकोच नही करेगी। तब आम लोगों को कांग्रेस का छुपा क्रूर चेहरा नजर आएगा।