Followers

Sunday, 28 April 2019

समाजसेवी प्रतिसरकार

*🕌✊🇮🇳Social Parliament✍✅*
*♟समाजसेवी प्रतिसरकार🏵*

आज हमारी कौम की प्रशासनिक नौकरी, राजनीति, व्यापार, मिडिया में हिस्सेदारी क्यों कम है?७० साल से भारतीय मुसलमान अपने आप को दुर्लक्षित, वंचित, अपमानित, असुरक्षित, पिडित, targeted, असंगठित क्यों समझता हैं? क्योंकि हमने आजादी के बाद व्यापक तौर पर समाजसेवा के माध्यम से कभी हमारे मुस्लिम समाज की नींव मजबूत करने कि कोशिश नही की। १८५७ कि क्रांति को फिर से मुगल राज लाने कि आखिर कोशिश और १९४७ कि आजादी को देश विभाजन के इल्जामात  के शोर में साये में लाखों मुस्लिम क्रांतिकारी लोगों कि शहादत अदृश्य हो गयी।

न समझोगे तो मिट जाओगे ऐ मुसलमानों
तुम्हारी दास्ताँ तक भी न होगी दास्तानों में

*जब देश का बँटवारा हुआ तब पिछले सभी सकारात्मक कार्य भी शून्य हो गया थे, यह बात जितनी जल्दी भारतीय मुसलमान समझ जाए अच्छा है।*
अन्यथा भारत का फिलिस्तीन बनना तय है। प्रशासनिक नौकरीया, राजनीति, सेना इन क्षेत्रों में नियंत्रित हिस्सेदारी देने कि एक ही वजह हो सकती है कि दोबारा बँटवारे कि स्थिति पैदा ही नहीं हो। नफरत को मोहब्बत से ही जीत सकते है। ज्यादा देर से इलाज मायने नही रखता। बँटवारे के जख्म अब नासूर बन चुके है।
देश के लिए व्यापक तौर पर समाजसेवा का जलजला, मुस्लिम कयादत खड़ी नही करोगे तो वो दिन दूर नही जब फिलीस्तिनीयों कि तरह यहाँ जिंदगी बसर करनी पड़ेगी। फिर शायद यह ना कहना पड़े
लम्हों ने खता की , सदियों ने सजा पाई।
आज  इन एक एक लम्हों को सकारात्मक कार्यों का हिमालय पर्वत बनाने में खर्च करे।

*तुम मिटाना चाहते हो इस*
*जहां से दास्तां हमारी*
*हम वो*

*कौम है जिनकी वजह से*
*कयामत रुकी हुई है!*

इंन्शअल्लाह
हर तालुका स्तर पर इस तरीके से ५० मुद्दों पर काम होगा तो हमारे कौम के सभी मसाईल हल होते रहेंगे। काम कौनसी संगठन कर रही है यह मायने नही रखता, बस किसी मुस्लिम संगठन द्वारा ही मुद्दों को कवर किया जाना चाहिए।

अगर हमें समाजसेवा के माध्यम से मुस्लिम कयादत खड़ी करनी है तो सभी विषयों के विचाराधिपती बनना होगा।

क्या एक मुसलमान समाजसेवा के बाद भी सिर्फ एक महज प्रारब्ध मुस्लिम बर्थ सर्टिफिकेट का कतृत्व ही कमाता हैं,  तो यह हमारे व्यक्तिमत्व की कमी है। समाजसेवा ऐसी हो कि लोगों में पहचान बने *जाती का नही माटी का माणस!*
फिर किसी मुस्लिम नेता को सिर्फ अपने बर्थ सर्टिफिकेट के चुंबक की मजबूरी का सामना भी नही करना पड़ेगा। पुरे समाज के नेता बनकर उभरेंगे। अलग अलग सेवाभावी संस्थाओं द्वारा विविध क्षेत्रों में समाजसेवा के योगदान कि वजह से जमीनी स्तर पर सकारात्मकता नेतृत्व, व्यापार, प्रशासन में भागीदारी बढ़ाने में मदद करेगी। जब एक छात्र दशा से ही छोटे छोटे समाजसेवा के उपक्रमों में हिस्सा लेगा उसकी उत्क्रांती , व्यक्तिमत्व विकास बाकी लोगों से बेहतर होगा। यही उन्नत व्यक्तित्व ही जनमानस के कायद बनकर उभरेंगे। अब भी प्रशासन के भरौसे बैठे रहे तो कौम का जीवनस्तर गीरता रहेगा।

*मुस्लिम समाजसेवी लोगों के लिए Ground Work*

*1. मुस्लिम क्रांतिकारी लोगों की बरसी, जयंती के दिन कार्यक्रम*:
बच्चों के भाषण
मुस्लिम क्रांतिकारी लोगों के इतिहास के किताब का Book Exhibition

*२.इतिहास का पुर्नलेखन*
जागतिक इतिहास का पुर्नलेखन

स्कूल कि किताबों में इतिहास के विकृतिकरण का विरोध, सही इतिहास सामने लाने के लिए कार्यक्रम, किताब, पिडिएफ, फेसबुक, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना

Book exhibition
बेगुनाह कैदी, Who killed karkare, ... किताब का प्रकाशन समारंभ/ कार्यक्रम

*३.भारतीय मीडिया के मालिक कि जानकारी*
पिडिएफ, इमेज, टेक्सट, प्रिंट

*४.  वृक्षारोपण*

*५.जकात Servey*
*जकात फाउंडेशन कि स्थापना*

*६. महिला*
● लड़की संतान का महत्व, जागरूकता
●इस्लाम में महिलाओं के अधिकार का प्रचार अभियान, कार्यक्रम
●महिला सुरक्षा
●मुस्लिम महिलाओं के साप्ताहिक इज्तेमा का आयोजन

*७. फिजुलखर्ची से बचना*
खर्चा कम करने के तरीके का प्रचार, कार्यक्रम
नेटवर्क मार्केटिंग, MLM का बहिष्कार

*८.आंदोलन,रैली, धरना प्रदर्शन*
रोजा रखकर आंदोलन करना ताकि धन के अभाव की वजह से उसका नियोजन ना रुके। खवातीनों द्वारा घर में सभी की सलामती के लिए रोजा रखना।
---------------------------------------------
९. *विविध क्षेत्रों में कार्यरत लोगों का डाटाबेस:*

● मुस्लिम सेवाभावी संस्था NGOs के फोन नंबर, पता, उनके कार्यक्षेत्र कि जानकारी कि फाइल बनाना

● अल्पसंख्यक , मुस्लिम कॉलेज, युनिवर्सिटी कि जानकारी ( कोर्स,..) रखना। वहा पर परिचित व्यक्ति के संपर्क , फोन नंबर..

● मुस्लिम हॉस्पिटल , डॉक्टरों के पता, फोन नंबर

● अल्पसंख्यक, मुस्लिम वकीलों के पता, फोन नंबर

● अल्पसंख्यक, मुस्लिम पत्रकार के पता, फोन नंबर

● अल्पसंख्यक, मुस्लिम मेडिकल शॉप्स के पता, फोन नंबर

●. अल्पसंख्यक, मुस्लिम व्यापारी, बिल्डर के पता ,फोन नंबर

●. अल्पसंख्यक, मुस्लिम   छात्र/विद्यार्थी नेता (कॉलेज) के पता, फोन नंबर

● बेगुनाहों कि गिरफ्तारी में मदद करने वाले NGOs, व्यक्तियों के फोन, पता हर गाँव में प्रचार करना। पुरे समाज द्वारा उनके घरवालों का साथ देना।

● मुस्लिम नेताओं के फोन नंबर

● चैरिटेबल हॉस्पिटल कि लिस्ट

●सेवानिवृत्त उच्च अधिकारियों का list
----------------------------------------
*१०. संविधान*

●अल्पसंख्यकों के अधिकार:
कार्यक्रम, चर्चासत्र, भाषण, प्रचार

●संसद अधिवेशन, सदन चर्चासत्र अभियान

लोकसभा, राज्यसभा टिव्ही पर संसद अधिवेशन, सदन चर्चासत्र देखने के लिए जागरूकता, अभियान, प्रचार, यू ट्यूब लिंक शेयर करे। युवाओं के अंदर इसके लिए रूची निर्माण करें।

● संविधान आपके घर*/  संविधान तुमच्या दारी
संविधान की जानकारी कार्यक्रम: महिला अधिकार, ग्राहक अधिकार....

●लोकतंत्र,लोकशाही का महत्व: चर्चासत्र, कार्यक्रम

*●संविधान स्टिकर*
अनुच्छेद १४, १५, १६, ... वगैरह के स्टिकर बनाकर अल्पसंख्यकों के दरवाजे पर चिपकाना।

*●चुनाव प्रणाली*
कार्यक्रम, चर्चासत्र, चुनाव प्रक्रिया कि जानकारी
*●RTI Act सूचना का अधिकार /माहिती अधिकार*
प्रचार, प्रशिक्षण
100 महत्वपूर्ण आरटीआय विषयों के नमूना अर्ज
-------------------------------------------
*११. शुद्धिकरण/अकिदा/:*

●रिश्तेदारी अभियान
हर रिश्तेदारों से संपर्क में रहना, हदिस

●नमाज- ए-फज्र अभियान

●मुस्लिम युवक, युवतियाँ हेअर स्टाइल, पहनावा( कपड़े) का ध्यान रखेंगे। गाली, अपशब्द इस्तेमाल नही करेंगे।

●Fixed Deposit, Insurance, Interest सूद के लिए इस्लाम का नजरिया

●रोजा के फायदे, हुकूक

●मुस्लिम ओबीसी, एससी, एसटी... यह भेदभाव भुलाकर शादी, रिश्ते करेंगे। जो गैर मुस्लिम इस्लाम कबूल करते है उनके साथ शादी ब्याह वगैरह करना।

●राशीभविष्य
अखबार, टिव्ही पर नहीं देखेंगे। जागरूकता, प्रचार, हदिस

● बीमार व्यक्ति कि पूछताछ, भेट
हदिस

●अजान अभियान
हर मुस्लिम व्यक्ति को अजान देने में सक्षम बनाना।

●अैन्टी आत्महत्या/सुसाईड अभियान
जागरूकता, सकारात्मक प्रचार, हदिस

●दहेज
दहेज के खिलाफ जागरूकता, अभियान, हदिस का नजरिया

●मस्जिद अब्बा के साथ
नमाज के लिए १ बार अब्बा के साथ मस्जिद जाना

●अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंधों को प्रस्थापित करने का अभियान।
हदिस हवाला, हुजूर कि सुन्नत

-------------------------------------------
१२. अपने विचारों को पहुंचाने के लिए You tube channel शुरू करना, वेबसाइट शुरू करना

१३.मुस्लिम मिडिया का गठन करना। Mobile News App बनाना। सभी निष्पक्ष न्यूजपेपर को ही उसमें शामिल करना।

१४. Anti Islamophobia साहित्य, मिडिया, सोशल मिडिया खड़ा करना।

१५. यातायात/ वाहतूक सुरक्षा का प्रचार। वाहतूक नियमन अभियान में ट्राफिक पुलिसकर्मियों कि मदद

१६. विविध विषयों पर चर्चासत्र, संवाद, भाषण स्पर्धा का आयोजन, हर वर्ष पारितोषिक वितरीत करना

१७. विविध दिनों कि शुभेच्छा अभियान
पत्रकार दिन, डॉक्टर दिवस, शिक्षक दिन....कार्यक्रम

१८. किसी आपातकाल भूकंप, बाढ़, अैक्सिडेंट     .. वगैरह में मदद करना। जरूरत कि चीजों को इकठ्ठे कर उस जगह तक पहुँचाने का इंतजाम करना

१९. Know Your Masjid
मस्जिदों में गैर लोगों को बुलाकर इस्लाम के बारे में जानकारी देना, भाईचारे को बढ़ावा देना

२०. शिवजयंती में सहभाग

२१.जिंदगी में कम से कम एक एनजीओ कि स्थापना करना।

२२. स्वदेशी अभियान
स्वदेशी चीजों का उपयोग

२३. वक्फ जमीन मुहिम
सभी जिलों का Land Allination Record (LAR), गाँव नमूना नं ३ यह निकालकर रखना।अतिक्रमण हटाना।

२४. शासन कि विविध सबसिडी, अनुदान कार्यक्रम/ उपक्रम अभियान
लिस्ट बनाना, प्रचार, जागरूकता

२५. जरूरतमंद लोगों को हज जाने में आर्थिक सहायता देना।

२६. बेरोजगारी निर्मूलन

२७. साप्ताहिक मीटिंग
हफ्ते में हर रविवार/ जुम्मा को कार्यकर्ताओं कि मीटिंग

२८. सेवानिवृत्त उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन कार्यक्रम

२९. लीगल टिम
वकीलों की टिम बनाना, जो किसी घटना कि तुरंत Fact Finding Report बनाऐंगे। लोगों को कानून के बारे में बताएँगे।
Legal Documentation Cell
जिन मुस्लिम अपराधियों को पुलिस थाने में हाजरी देने जाना पड़ता है उनका लिस्ट, आरोप, केस की जानकारी का फाइल बनाना

३०. जो नौजवान BA पास है, उन्हें LLB पढ़ने के लिए motivate और Funding करना।

३१. Data Sampling Team बनाना।
संबंधित विषयों के जानकार लोगों को लेकर जरूरतमंद लोगों का डाटाबेस बनाना।

३२. मुस्लिम चेंबर ऑफ कॉमर्स
मुस्लिम व्यापारियों द्वारा उर्दू स्कूल के बच्चों को व्यापारिक सहल आयोजन, पिकनिक की बजाय फैक्टरी व्हिजिट

३३. बिजनेस एज्युकेशन सिलैबस बनाना। जो कक्षा १ से ही शुरू हो।

३४. दवा, ब्यूटी प्रोडक्टस की हलाल इंडस्ट्रीज का गठन करना

३५.मुसाफिरखाना, होस्टल का निर्माण

३६. इस्लामिक बैंकिंग

३७. वैद्यकिय उपचार कैंप

३८. बेवा, यतीम, गरीब किसान की लिस्ट बनाना उनकी मदद करना।

३९. महत्वपूर्ण किताबों का भाषांतर, अनुवाद

---------------------------
*४०. क्रीड़ा*
Sports Academy, Sports Camp
स्पोर्ट्स अकैडमी क्रीड़ा प्रशिक्षण संकुल कि स्थापना करना। क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन। जरूरतमंद होनहार बच्चे, युवा खिलाड़ियों को आर्थिक मदद, स्पोर्ट्स किट, फि मुहय्या करना।

-------------------------------------------
*४१. बालकामगार*
बालकामगार के खिलाफ मुहिम चलाना. सरकारी यंत्रणा, NGOs कि मदद लेना। जरूरत पड़े तो NGO कि स्थापना करना।

●भिखारीयों के नेटवर्क का पर्दाफाश करना

●अनाथ, भिखारी बच्चों को गोद लेना। बेऔलाद मिया बिवी तक उनको पहुंचाना।

●शेल्टर हाऊस  कि निर्मिती करना।
-----------------------------------------------
*४२. मुलभूत जरूरत*

●गेहू, चावल, दाल वितरण

●Food Bank, Roti Bank
औरंगाबाद में जिस तरह रोटी बैंक चलता है उसी तरह जरूरतमंद , गरीब लोगों को भोजन मिलने के लिए अन्नछत्र खोलना।

●लिबास अभियान
पुराने कपड़े, कंबल दान करने के लिए इकट्ठा करना

●Drinking Water Points
राहगिरों के लिए जगह जगह पर स्वच्छ पीने के पानी का मुफ्त आयोजन करना। गर्मियों में चिडिया, पंछीयों के लिए पीने के पानी के बर्तन छत पर रखना।

●बेघर लोगों को MHADA form भरने में मदद करना। घर बनाने के लिए आर्थिक मदद करना।

---------------------------------------------
*४३. शैक्षणिक*

●इकरा (साक्षरता ) अभियान

●करीयर मार्गदर्शन, Career Counseling

●Study Tips
विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के तरीके,... कार्यक्रम/ अभियान

●Mathematics , Chemistry Phobia अभियान
बच्चों में गणित का डर दूर करने के लिए कार्यक्रम,

●मुस्लिम इलाकों में लायब्ररी,
वाचनालय, अखबार स्टैंड, लायब्ररी खोलना
लायब्ररी
How things works/ How stuffs works  book/ pdf distribution

●Earn & Learn, स्वावलंबी शिक्षण, कमवा आणी शिका अभियान

●Technical school, Rancho School
Research, development, innovation, projects

●उत्कृष्ट कोचिंग अकैडमी, क्लासेस कि लिस्ट
IAS, UPSC, MPSC, IITJEE, MEDIAL ENTRANCE, ENGG ENTRANCE, NDA...

●स्पर्धा परीक्षाओं के क्लासेस शुरू करना, काबिल बच्चों को फंडिंग करना

●किताबें, नोटबुक, पेन, पेन्सिल, स्कूल बैग का वितरण कार्यक्रम

*स्कूली बच्चों कि तरबियत*

●टायपिंग प्रशिक्षण का प्रचार, आर्थिक मदद

●स्विमिंग प्रशिक्षण का प्रचार

●Olympiad, RTSE (Rationalist talent search examinations) के पेपर डाऊनलोड कर विद्यार्थियों से पहली कक्षा से ही स्पर्धा परीक्षा कि तैयारी करवाना। उस परीक्षा के फॉर्म लोगों से आर्थिक मदद लेकर भरवाना

●सभी तरह के सरकारी, गैर सरकारी स्कॉलरशिप स्कीम कि जानकारी , फॉर्म इकट्ठा करना। जादा से जादा बच्चों से फॉर्म भरवाना।

●Cursive Writing अभियान
Cursive Writing  के १०० sheets का वितरण 3 साल उम्र या उससे ऊपर हर बच्चों को करना। इंटरनेट से Cursive Writing practice  sheet डाऊनलोड करने के बाद बांयडिंग करके एक बुक बनाना।

युवाओं एकाग्र और हौसलामंद बनाना:-

●साँप को पकड़ने का प्रशिक्षण

●मुर्गा, बकरा हलाल करने का तरीका सिखाना, प्रशिक्षण अभियान

●मरहुम के जिस्म को गुस्ल देने का प्रशिक्षण

●Skipping Skill ( रस्सी जंप)
प्रचार

●ड्रायविंग क्लास
Two wheeler, four wheeler

●स्कूल, कॉलेज में एनसीसी जॉइन करना
----------------------------------------------
*४४. वैद्यकिय*

*●तिब ए नबवी* का प्रचार।  उनके मुताबिक नैचरल चीजों का इस्तेमाल करके बीमारियों से शिफा हासिल करना।

●हलाल/ हराम प्रोडक्टस कि लिस्ट

●संतुलित आहार
चर्चासत्र, प्रचार, चार्ट

●स्वच्छता, वैयक्तिक स्वास्थ्य का प्रचार Personal Hygiene & Maintenance, हदिस

●आँखों कि हिफाजत
आँखों का चेकिंग अभियान

●बच्चों, गरीब लोगों को चश्मा बाँटना, आंखों के लिए फायदेमंद आहार, व्यायाम....

●गरीब अपाहिज लोगों, बच्चों को वैद्यकिय उपकरण मुहैया कराए
कान कि मशीन, व्हिल चेअर, बैसाखी,

●प्रथमोपचार अभियान

●अैक्सिडेंट, चोट, जलना, हर्ट अटैक...

●सर्पदंश का प्रथमोपचार
शिविर, प्रचार

●Blood bank
स्थापना

●Ambulance Service

●मुस्लिम महिलाओं के लिए मुस्लिम महिला डॉक्टरों से संचालित अस्पताल खोलना

●रक्तदान शिबीर, जागरूकता

●Charitable Trust Hospital

●मुस्लिम डॉक्टरों द्वारा संचालित चैरिटेबल हॉस्पिटल कि स्थापना करना।

●मेडिकल अैक्टिव्हिस्ट टिम

●स्वच्छ पानी अभियान
दूषित पानी से होने वाले बीमारी, नुकसान...
घरैलू तरीके से शुद्ध करने के तरीके
कार्यक्रम, शिविर, प्रचार

●ड्रग्ज, नशा के खिलाफ जागरूकता, प्रचार, कार्यक्रम, रैली, नुक्कड नाटक...

------------------------------------------------
*४५. न्याय, कानून ,अपराध*

● सेवाभावी संस्थाओं NGO कि स्थापना करने के तरीका Procedure, Documents कागजपत्र का Information Guide

● सोशल मीडिया कायदा, कानून। सोशल मीडिया जागरूकता। कौनसे शब्द गुगल पर सर्च नही करने चाहिए

● भ्रष्टाचार विरोधी अभियान

● मुस्लिम कैदियों कि केस लड़ने में मदद करना

● मुस्लिम कैदियों, अपराधी व्यक्तियों का समुदेशन कर उन को इस्लाम के बेसिक कि जानकारी देना. गुनाह का रास्ता छोड़ उनको आम लोगों कि तरह जीवन व्यतीत करने के लिए प्रोत्साहन देना। इसके लिए हाफिज, मौलाना... उनकी मदद लेना।

● कैदियों का पुनर्वसन
उनको रोजगार, नौकरी, कामधंदा, बिजनेस शुरू करने में मदद करना

●बेगुनाहों कि गिरफ्तारी
आपसी विश्वास, समाज कि जिम्मेदारी. मदद करने वाले NGOs, व्यक्तियों के फोन, पता हर गाँव में प्रचार करना। उनके घरवालों का साथ देना।

●Emergency situations रिपोर्टिंग
NGO, Govt Authority, Leaders, Media
कोई सांप्रदायिक, बड़ी घटना होते ही इन सभी को मेल, लिखित में शिकायत दर्ज करने का प्रशिक्षण, सभी के संपर्क का डाटाबेस बनाना।

-----------------------------------------------

*४६. बिजनेस*

●जरूरतमंद, काबिल, सकारात्मक लोगों को आर्थिक मदद कर उनको अपना व्यवसाय, धंदा ,बिजनेस शुरू करने में मदद करना।

●व्यावसायिक शिक्षण Business Education कार्यक्रम
युवाओं को व्यापार के लिए प्रोत्साहन देना, उनके अंदर बिजनेस स्किल ( व्यावसायिक कुशलता) का विकास करने के लिए प्रशिक्षण,
व्यापार हुजूर कि सुन्नत है।

●युवाओं में उद्योजकता का विकास

●हस्तकौशल्य निर्मित वस्तुओं को ब्रांड नेम देकर मार्केटिंग ग्रुप बनाना

●महिला गृहोद्योग
महिलाओं को घर बैठे काम मिल जाएगा ऐसी रोजगार का प्रबंध करना। उदाहरण हॉटल, मेस को कच्ची रोटी कि पूर्ति करना

-----------------------------------------------

*४७. विवाह*

●सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन

● मुफ्त मैरीज ब्युरो

●डिजे बंद
शादी, बारात, जलसे में गाना, बाजा का इस्तेमाल नहीं करना। जागरूकता, हदिस

●दहेज
दहेज के खिलाफ जागरूकता, अभियान, हदिस का नजरिया

●मुस्लिम लड़कियों कि शादी में आर्थिक मदद

---------------------------------------------
*४८.आर्थिक*

●देश कि आर्थिक निती, टैक्स सिस्टम की जानकारी
बैंकों कि कार्यपद्धती

● देश कि अर्थव्यवस्था कैसे चलती है?

● Who controls money?

●इनकम टैक्स फायलिंग

●भ्रष्टाचार विरोधी अभियान

---------------------------------------------

*४९. पर्यावरण संवर्धन*

●जलसंवर्धन अभियान
जलसंकट,.... कार्यक्रम

●वाटर कप अभियान
बारिश के पानी को व्यर्थ ना होकर भूजल बढ़ाने में मदद करे।

●जैविक खेती किसान ग्रुप

●सौर ऊर्जा उपकरणों का अभियान

● पर्यावरण संवर्धन

● मृदा परीक्षण अभियान Soil testing

●खेती कि जमीन कि मिट्टी का परीक्षण, फसलों का सिक्वेन्स, नैचरल संतुलन का तरीका, जैविक विकल्प
--------------------------------------------

*५०. सेवाभावी संस्था, NGOs का निर्माण:*
इन संस्थाओं का निर्माण करना

●. Hawkers Association फेरीवाले संगठन का निर्माण
● शेतमजूर, मजदूर संगठन
● किसान संघ
●मजदूर संघ
● पत्रकार संघ
● नर्स संघ
●वकिल संघ
●डॉक्टर एसोसिएशन
●मेडिकल शॉप्स
● चिकन, मटन शॉप्स
●मोबाइल शॉप्स
●रिक्शा युनियन
●ट्रक युनियन
●पब्लिक ट्रांसपोर्ट युनियन
● ग्रेज्युएट सगठन
● करीयर कॉन्सेलिंग संगठना
●नशामुक्ती संगठन
● शेतमजूर, मजदूर संगठन
●सुतार संघटना
●मछवारे संघटना
●सोना चांदी कामगार संघटना
●Maids संघटन
● सेवानिवृत्त शिक्षक संघटना
● Chartered Accountant संगठन
● गैरेज कामगार संगठन
● टेलर, दर्जी संगठन
● चांभार, मोची संगठन
● हजाम, न्हावी( नाभिक) संगठन
● इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक वर्कर संगठन......

Friday, 19 April 2019

मोदी फेकू की बाते

गवाँर होना बुरा नहीं ,गवाँर होके अर्थशास्त्री हो जाना खतरनाक है।
निम्न बिन्दुओ पर ध्यान दीजिये और अगर देश से मुहब्बत है तो हर पॉइंट को आराम से पढ़िए और विचार कीजिये।

(1)- *जेट एयरवेज मामला* -पिछले साल तक जेट एयरवेज एक लक्ज़री और कम्फर्टेबले फ्लाइट सेवा देने वाली कम्पनी के रूप में जानी जाती रही थी।
मेरे नजरिये में वो बेस्ट थी,मैंने इंडिगो,स्पाइस,एयर इंडिया,इत्तिहाद में सफर  किया है और इत्तिहाद एयरवेज के बाद सबसे बेहतर जेट एयरवेज ही दिखी।
फिर भी जेट डूब रही है ,अंतरास्ट्रीय उड़ाने बंद हो चुकी है और कम्पनी अपना फाइनल हिसाब तैयार कर रही है।हजारो बेरोजगार होंगे , अभी आटा और गीला होगा।

(2)- *बीएसएनएल* -सरकार को कर्ज देने वाली बीएसएनएल खुद घाटे में डूबी हुई है! चुनाव के बाद 57000 कर्मचारियों की छटनी करने का प्रस्ताव मंत्रालय के मेज पर पड़ा हुआ है ,चुनाव ख़त्म होते ही इस पर निर्णय भी हो जायेगा। सोचना पड़ेगा कि आखिर देश की एक मात्र सरकारी टेलिकॉम कंपनी और सिर्फ इसी के पास लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सुविधा देने की क्षमता है  वो कैसे डूब सकती है ? जी डूब सकती है ,जब देश का प्रधानमंत्री नीले कोट में प्राइवेट कंपनियों का प्रचार करे तो सरकारी संस्थाए ऐसे ही डूब कर मरती है।

(3)- *HAL vs अनिल अम्बानी* -भारतीय वायु सेना को एक से बढ़कर एक लड़ाकू विमान बना कर देने वाली हिंदुस्तान ऐरोमेटिक लिमिटेड कंपनी ऐसे हालत में है कि अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ है। ऐसा भला कैसे हो सकता है कि देश की एकमात्र जेट बनाने वाली कम्पनी डूब जाये जिसका य कोई प्रतिद्धंदी भी ना हो ? जी डूब सकता है,मोदी जैसा प्रधानमंत्री है तो मुमकिन है। जब देश का प्रधानमंत्री एक दो परिवारों का चौकीदार बन जाये तो मुमकिन है। जब देश की संस्था (HAL) का नाम खुद प्रधानमंत्री कटवा दे और 10 दिन पहले बनी अनिल अम्बानी की कंपनी का नाम डलवा दे ,जो खुद ही अदालत में दिवालिया घोषित होने के लिए खड़ा हो तो देश की संस्थाए ऐसे ही बर्बाद होती है।

(4) *इंडिया पोस्ट सर्विस* - दुनिया की सबसे बड़ी पोस्टल सर्विस 15000 करोड़ के घाटे में है। देश की आधी आबादी को नहीं मालूम होगा कि देश के संचार मंत्रालय को कौन से मंत्री जी देख रहे है। कभी दिखे ही नहीं ,अपने विभाग की तरफ से कोई सन्देश देने,कोई कामयाबी दिखाने नजर नहीं आये। ऐसे में इतनी बड़ी संस्था का डूब जाना आम बात है।

(5) *डूबते बैंक भागते करोड़ पति* - एक तरफ बैंक करोड़पतियों के डूबते कर्ज के तले दब रहे है तो सरकार उन्ही पूंजीपतियों के कर्ज माफ़ करने में लगी हुई है ,मोदी सरकार ने 5.5 लाख करोड़ रूपये का कर्ज जो पूंजीपतियों को दिया गया था उसे राईट ऑफ कर दिया है यानि उनका लोन माफ़ कर दिया है। ये उस अमाउंट का चार गुना है जितना कि मोदी जी बिहार में बिहारियों के सामने बोली लगाकर आये थे कि विधानसभा में सरकार बनने पर वो बिहार को सवा सौ करोड़ का पैकेज देंगे ,जो आज तक नहीं दिया।
36 अरबपति व्यापारी जिनका व्यापार इंडिया ही नहीं विदेशो में भी फैला हुआ था ,वो बैंको का लोन लेकर भाग गए या भगा दिए गए। ऐसे में बैंको की हालत खराब होनी ही थी ,ठीक ठाक चल रहे बैंक को भिखारी हो चुके बैंक के साथ मर्ज कराया जा रहा है ,डर ये है की कही ठीक ठीक वाले भी भिखारी ना बन जाये।

(6 ) *विश्व की चौथी सबसे बड़ी इकॉनमी बनाने का दंभ -* श्रीमान मोदी महान मुट्ठी भींच कर बड़े बड़े शो में ये शो कर रहे है कि उन्होंने भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकॉनामी बना दिया है। अच्छा जी! क्या करना पड़ता है इतनी बड़ी इकॉनामी बनाने के लिए ? जोर शोर से भाषण देना होता होगा ? विज्ञापन कराने होते होंगे ? अच्छा चलिए मान लेते है आपने बनाया और आपसे पहले इस देश की अर्थव्यवस्था सोडे की बोतल में बंद थी ,आप आये फिस्सस करके बोतल खोली और लीजिये इकॉनामी बड़ी हो गयी। ये कैसी बड़ी इकॉनामी है कि जिसमे रोजगार नहीं है ? हालत इतने बुरे है कि अपने ही सांख्यिकी विभाग का डाटा छुपाते फिर रहे है ? अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना हमेशा से ही आसान काम रहा है।

(7)- *रिजर्व बैंक की अनदेखी* - देश में तीन लोग सबसे महत्पूर्ण पदों पर है। पहले प्रधानमंत्री दूसरे राष्ट्रपति और तीसरे RBI के गवर्नर। RBI के निणर्य समान्यतः केंद्रीय सरकारों से प्रभावित नहीं होते या केंद्र सरकार RBI पर दबाव नहीं बनाती ,लेकिन नोटबंदी जैसे घातक फैसले बिना RBI की रजामंदी के लिए गए ,जिसकी वजह से रघुराम राजन जैसे काबिल गवर्नर समय से पूर्व पद से हट गए।
उसके बाद प्रधानमंत्री के सबसे विश्वसपात्र अम्बानी परिवार के नजदीकी उर्जित पटेल को RBI का गवर्नर बनाया गया। शुरू में सब ठीक चला ,नोटबंदी का भी उन्होंने बचाव किया मगर धीरे धीरे वो भी केंद्र सरकार की मनमानियों से तंग आ गए। सरकार ने रिजर्व बैंक का रिजर्व ही छीन लिया।इससे पहले उर्जित पटेल इस्तीफा देकर चले गए।
वो रिजर्व जिसका प्रयोग चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध के समय नहीं किया गया , स्व अटल जी ने देश से चंदा देने की अपील की मगर इस रिजर्व पर हाथ नहीं डाला मगर मोदी जी ने १/३ हिस्से को ले लिया। वो भी ऐसे हालत में जब वो डींगे हाकते फिर रहे है कि उन्होंने देश को बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। हद है की नहीं।

(8 )- *चाटुकारो की सरकार*- बीजेपी में योग्य लोगो की कमी नहीं है ,ऐसे लोग मौजूद है जो बेहतर तरीके से देश चला सकते है। लेकिन प्रधानमंत्री को वो लोग ज्यादा भाते है जो उनका गुणगान करे। भले ही देश का भट्टा बैठ जाये।
उदाहरण के लिए स्मृति ईरानी ,संबित पात्रा ,अरुण जेटली इत्यादि को ही देख लीजिए। स्मृति ईरानी हारी हुई उम्मीदवार है ,इंटर पास है और उन्हें आईआईएम IIT और तमाम शिक्षण संस्थाओ को चलाने की जिम्मेदारी दे दी गयी ,अरुण जेटली हारे हुए उम्मीदवार और वकील है उन्हें देश की अर्थव्यवस्था सँभालने की जिम्मेदारी दे दी गयी। संबित पात्रा प्रवक्ता है और बड़ी मेहनत करते है बीजेपी के लिए ,उन्हें ONGC का स्वतंत्र निदेशक बना दिया गया।
लेकिन जो काबिल लोग है उनके साथ दिक्कत ये है कि वो परम् भक्त किस्म के नहीं है। सुब्रमन्यम स्वामी ,अर्थशास्त्र के बड़े ज्ञाता हैं, उन्हें वित्त मंत्री बना देते लेकिन उन्हें वकील बनाया हुआ है ,वो सुप्रीम कोर्ट में ही नजर आते है ,20 -20 सालो से लगातर सांसद आज भी सांसद है लेकिन हारे हुए लोग 2-2 विभाग संभाल रहे हैं।

ऐसे में भी क्या आप ये सोचते हो कि देश आगे बढ़ रहा है ?

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...