Followers

Tuesday, 9 April 2019

2019 लोकसभा मुस्लिम हिस्सेदारी ओर परवुति

तारीख:-09/04/2019

*#हमारी_हिस्सेदारी_ओर_हमारी_परवुति*
इस 2019 के *लोकसभा* चुनावने तमाम *मुस्लिम हिस्सेदारी* ओर हालात को लेकर  तंजीमों ओर समाजके लीडरशिप पे बहोत बड़ा सवाल खड़ा किया है, खासकर गुजरात की मुस्लिम बहोत वाले विस्तारों में मुसलमान बहोत कन्फ्यूजन ओर किसीभी दिशामे नही है,

अब आपमे से बहोत से लोग कहेंगे इसमे तंजीमो ओर लीडरशिप का क्या दोष है, तो आपको ये समजना चाहिये किसी भी समाजकी सोशियल एम्पोवर परछाईं कमजोर ओर बीलकुल नही होती है, तब उस समाजकी ये दशा होती है जो आज पुरे भारत देशके मुस्लिम समाजकी है,

*इसकी वजाह क्या है.* सबसे पेहले हम इसके कुछ मुद्दे हम आपके सामने रखते है, हो सकता है आपमे से कई लोगो को ये मुद्दे पंसद ना आये लेकिन हमारे अनुभव ओर अभ्यास  के हिसाब से हमे हमारे समाजकी *इतिहासिक घटनाओं का अभ्यास ओर वर्तमान, भविष्य को लेकर चिंतित होने* और इसमे क्या बीमारी है ओर क्या इलाज है इस बात पर ध्यान केंद्रित करना बहोत  जरूरी है,

#मुद्दे
नंबर 1 -  हमारी ज्यादातर तंजीमें ,संस्था संगठन का लोकतंत्र कहै जाने वाले हमारे देशमे चुनाव समय निस्किर्यता *( ग्राउंड वर्क 0% होना)* बहोत बड़ी वजह है,

नंबर 2 - हमारी तमाम पुरानी संस्था तंजीमो में कोई खास समाजके लिये मशल्क ,फिरका, ओर जातिवाद से ऊपर उठकर समाज हितमें कार्य दिशा नही है,

नंबर 3 - हमारी तमाम वो संस्था ओर तंजिम जो मुस्लिम समाजसे बड़े बड़े डोनेसन (चंदा ) लेती है उसका सही जगह पर इस्तिमाल न होनाभि एक बड़ी वजह है,

नंबर 4 - हमारे समाजके डोनेशन (शखिडताओ ) देने वालो की अपनी शखावतकी दिशा *सिर्फ और सिर्फ धर्मिक कार्यो में* जैसे मस्जिद मद्रोसो ओर अपने पेहचान वाले बड़े बड़े डोनेशन देना भी एक बहोत बड़ी समस्या और वजाह है,

नंबर 5 - हमारे समाजकी पूरे देशमे गांव और शहेर में सोसायटी, ओर मोहल्ले में छोटी मोटी यूनिटी ओर मंडल का सही दिशा में कार्य और *मजबूत उद्देश्य नही होना बहोत बड़ी वजाह है,*

नंबर 6 - हमारे समाजके वडिलो का आपने ही समाजके प्रति समाजके युवाओं को समाजके इतिहासिक घटनाओं से वकेफ न करना और समाजकी समस्याओं को लेकर युवा समाजके साथ सही तलमेल ना बनाना और युवा को *कमजोर समजना बहोत बड़ी वजाह हे,*

नंबर 7 - हमारे मुस्लिम समाजको ज्यादातर धार्मिक कार्योके (बयानों)  माध्यम से सिर्फ और सिर्फ अखलाक बताना ओर अधिकारों की विषय मे सिर्फ और सिर्फ  दुवा करने की सोच समाजको बताना ओर विचारधारा (मानशिकता )  *बनाना समाजके ये हालात बनाने में बहोत बड़ी वजाह है,*

नंबर 8 - हमारे समाजके पड़े लिखे लोगों का ओर अमीर जो अपनी जिंदगी लक्जरी लाइफ गुजार रहे है उनका वर्तमान समय के हमारे समाजके हालात पर रुजान ना होना ओर अपनी जवाबदारियां से मुह मोड़ना भी एक बहोत बड़ी  वजाह है,

*इस तरहा की हजारो विषय पर हमे बहोत जल्द ध्यान केंद्रित करना ओर इसके लिए कार्यरत यानी सक्रिय होना बहोत बहोत जरूरी है,*

इस समय  2019 लोकसभा को लेकर आप पुरा रिसर्च और  सरवे करो हमारी हिस्सेदारी क्या है?
*हमने खुद अपने हाथों से अपनी बर्बादी की कब्र खोदी है,* अभीबी वक्त है वक्त रहते  अगर इसका इलाज नही  हुवा तो इसके बहोतसे गम्भीर परिस्थितियों का हमे सामना करना पड़ेगा,

इस विषय मे हमारे समाजके कुछ बुद्दिजीवी युवाओं को ओर वडिलो को आपसमे कुछ तालमेल बनाकर अपने अपने गांव ,मोहल्ले ओर शहर में पृर जोर शोर से समाजके वर्तमान  परिस्थितियों को समजने समजाने के लिये *जन_संपर्क_जागर्ति_अभियान* के माध्यम से हर हफ्ते एकदिन जुम्मा ,शनिवार और रविवार को अपने समय का सही केल्कुयुलेट करते हुये समाजको जागरूक ओर एक जुठ करने के लिये आगे आना पड़ेगा और हमेशा सक्रियता समाजको बतानी पड़ेगी तब जाके समाजको समाजिक प्रवुतियो के बारे में समजमे आयेगी ओर समाजको अपनी वर्तमान दशा और भविष्य की दिशा के बारेमें सही समझ आने लगेगी इससे हम *समाजके बुद्धिजीवी, युवा और वडिलो के साथ समाजके संघर्ष की सोच रखने वालों को सही दिशामे आगे बरहा सकते है ,* जिससे समाज मे उम्मीद की किरने आ सकती है, ओर सोये समाजको हम जिंजोरने (जगाने) में कामयाबी हासिल कर सकते है,

#नोंध
इस कार्यो को करने के लिये खास पहलू पर आप आपना ध्यान केंदित करे, समाजिक कार्यो में तीन तरह के लोगो की जरूरत होती है,
नंबर 1 - जो समाजके लिये अपना *समय* दे सके,
नंबर 2 - जो समाजके लिये अपनी *बुद्धि* और साथ सहयोग से सामाजिक कार्यो में मददरूप हो सके,
नंबर 3 - जो समाजके अमीर आर्थिर्क रूपसे सक्षम है ऐसे लोग सामाजिक कार्यो में अपने *डोनेसन* (शख्वत) से समाजको मददरूप होने की कोसिस करे,

इस तरह अगर हमारे समाजमे कार्यो को किया जाता है निश्चित रूपसे समाज फिरसे उम्मीद लेकर खड़ा होगा और समाजको एक नई दिशा और उम्मीद मिलेगी,

इसी कार्यो को करने के लिये पिछले कई सालोंसे हमारी SAF 🤝Team  भरूच  गुजरात हमेशा कार्यमें सक्रीय रहकर कार्य करती है, जिसमे हम अल्लाह के फजलसे बहोत हदतक कामयाब हुये है, *आप सभी से खास अपील है इस कार्यमे मददरूप होने के लिये आगे आये* इन्शाअल्लाह हमारी छोटी सी छोटी कोशिश अल्लाह की मदद लेने में एक अहम किरदार निभा सकती है,

*हमारे साथ जुड़ने के लिये  नीचे दिये नंबर पे वॉट्सऐप संपर्क करे, जिसमे आपका पुरा नाम और एड्रेस शेर करे,*

        SAF 🤝 Team भरूच गुजरात
         हुजैफा पटेल मो.9898335767

*हमारी इस समय गुजरात के अलग अलग जिल्ला ओर तालुकसे जुड़े तमाम मित्रो ओर साथियों से अपील है ,विशेष कार्यो को आगे बरहाने का कार्य सुरु किया गया है, जिसमे हर जिल्ला ओर तालुका लेवल से इसी कार्योके लिये ग्राउंड वर्क ओर सोशल मीडिया टीम बना रहे है, जो साथी अपना समय इस नेक कार्यो में देना चाहते हैं पूरे नीति नियम और प्लानिंग के साथ वो साथी हमें कोल करके संपर्क करे।*

*आपका साथी और आपका दोस्त इस मेसजे को तमाम मुस्लिम लोगो तक शेर करे।*

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...