अगनीवीर सरकार की नई योजना
Date :14 Jun 2022 घोषणा की राजनाथ शिह ने.
11 लाख रोजगार की बात और आर्मी में 17 से 21 साल के लौड़ों को चार साल हथियार की ट्रैनिंग दे के छोड़ देना :
मतलब देश के कोने कोने में आर्मी से हथियार की ट्रैनिंग लिए हुई हिंदू भीड़ ।
समझ रहे हैं यह क्या है?
यह दंगाईयों की फ़ौज खड़ी हो रही है जो ट्रेंड होने के वजह से भागेंगे नही आगे आगे रहेंगे ।
आरएसएस की हिंदू युवाओं को शस्त्र ट्रेनिंग का हिस्सा है ये रोज़गार योजना ।
अब यह साफ हो गया के मुस्लिमों के जेनोसाइड की प्लानिंग चालू है ।
क्योंकि आर्मी को देश में मुसलमानों को खिलाफ़ उतारेगी तो एक तो बार्डर सुरक्षा को खतरा होगा बदनामी भी होगी बाकी उससे भी अहम बात यह के वोह ऑर्गनाइज होगी तो सत्ता भी पलट सकती है एक बार बॉर्डर से देश के अंदर आ गई तो हो सकता दिल्ली में मोदी को हटा के खुद बैठ जाए।
पर यह आर्मी से आर्म ट्रेंड लौंडे अनऔरर्गनाइज्ड होंगे जिसका आसानी से इस्तेमाल संभव होगा ।
अपनी सफों को दुरुस्त कल लीजिये वक्त कम है
#भविष्य_में_देश_में_चलेगा_मिलिट्री_रूल??
#सेना_के_RSS_करण_की_नींव_साबित_होगी_सेना_भर्ती_में #अग्निपथ_भर्ती_योजना ???
इस योजना से RSS सेना का आरएसएसी करण के अपनें वर्षों पुराने मंसूबे को अंजाम देगी ? 46,000 नौजवानों को प्रति वर्ष अस्थाई तौर पर सेना में भर्ती करके 4 साल की अस्थाई सेवा के बाद RSS अपनें मंसूबे को अंजाम देगी जिसमें मूल्यांकन के आधार पर 25% यानी 11,500 रिक्रूटो की स्थायी भर्ती की जायेगी, शेष 75% रिक्रूटो को विशेष पैकेज के साथ रिटायर्ड कर दिया जायेगा, यहीं से RSS अपनें मंसूबों को अंजाम देगी स्थायी कमीशन पानें वाले रिक्रूटो में RSS की विंग विधा भारती के नियंत्रण में चलनें वाले सरस्वती शिशु मंदिर व अन्य स्कूलों के अधिकांश सवर्ण रिक्रूट होंगे जो RSS की विचारधारा के अनुरूप सेना में कार्य योजना को अंजाम देंगें ?
पाठकों के जहन में एक सवाल जरूर गुलाठे मार रहा होगा कि ऐसा करनें से RSS को क्या लाभ होगा ?
RSS को लाभ यह होगा कि भविष्य में RSS देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म करके मिलिट्री रूल से देश चलायेगी ऐसी योजना गढ़ने की जरूरत इसलिये होगी क्योंकि RSS को अनुमान होगा कि लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया में EVM व DM ज्यादा लम्बे समय नहीं चल पायेंगे इसलिये सेना के आरएसएसी करके लम्बे समय तक मिलिट्री रूल से देश पर मनमाने तरीके से राज किया जा सकता है ?
इस योजना को लेकर जनता को ऐसे सब्जबाग दिखाये जायेंगे जैसे इस योजना से सेना रातों-रात अमेरिकी सेना को भी पीछे छोड़ देगी, लेकिन असल मकसद ऊपर वर्णित उद्देश्य प्राप्ति ही होगा ?
मोदी सरकार नें नोटबंदी से काला धन लानें, जीएसटी लागू करनें व्यापार सुगम बनानें, FDI से मौटा विदेशी निवेश होनें, मेक इन इंडिया से चमत्कारिक परिवर्तन होनें, धारा 370 हटानें से आतंकवाद का समूल नष्ट होनें व कश्मीरी पंडितों के श्रेष्ठतम पुनर्वास होनें आदि का ढिंढोरा पीटा था लेकिन उपरोक्त महत्वाकांक्षी योजनाओं से देश में कितना परिवर्तन आया आप सब जानते हैं ?
ऐसे ही इस योजना से भी सैन्य क्षेत्र में असंख्य लाभ होनें के सपने जनता को दिखाये जायेंगे, इस योजना से प्रचार किया जा रहा है कि सेना में युवाओं को भर्ती किया जायेगा इसमें नयी बात क्या है सेना हमेशा से ही युवाओं को ही भर्ती करती आयी है अधेड़ और बूढ़े को कब भर्ती किया है सेना नें सेना में भर्ती की आयु 17 साल 6 माह से 21 वर्ष रही है यह युवावस्था ही तो है फिर नयी योजना में कौन सी अलग बात हो गयी लेकिन जनता के दिमाग में इस योजना से चमत्कारिक परिवर्तन होनें के सब्जबाग दिखाये जायेगें, बिकाऊ मीडिया दिन-रात योजना का गुणगान करके आपको इसके असल मकसद पर सोचनें ही नहीं देगा ?
आर एस एस और भाजपा की नीतियों से सहमत या भयभीत राजनीतिक पार्टियों की आहुतियां दी जायेंगी ! भारतीय संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मनुस्मृति के अनुसार संचालित किया जाएगा! आर एस एस का थिंक टैंक नीति आयोग पर कब्जा कर चुका है बैंकों और चुनाव आयोग के बाद अब भारतीय सेना भी आर एस एस के नियंत्रण में रहेगी जो आर एस एस की नीतियों का विरोध करेगा उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा। रामराज में जीवन यापन के लिए तैयार रहो और अपनी सुरक्षा के लिए शिवलिंग की तलाश करो।