सोशल मिडिया के वोटसएप पर 24 जुन को इदुल अजहा को लेकर पोस्ट वायरल हुई जिसमे मुस्लिम समाजके कुच नेता सस्ती पब्लिसीटी पाने केनलिये समाज को गुमराह कर रहे हे.
हम अकस सोशल मिडिया की पोस्ट को समझने की कोशिश नही करते हे, इस विषय मे मेरा ध्यान तभी गया जब मेने एक पोस्ट को देखा जिसमे एक मुस्लिम भाईका मेसेज मे कुच मुद्दे परहे जिसमे गुजरात DGP की तरफसे वायरल किया गया लेटर और मुस्लिम नामके नेता के वायरल लेटर मे जब Date का उल्लेख देखा मुझे बहोत हैरत हुई जब देखा के वाकीमे बंदे के बात सही हे.
सबसे पहेले DGP वायरल लेटर देखे .
मुस्लिम नेताओं के नाम पर वायरल लेटर देखे.
हमारा मकसद हे मुस्लिम समाजको गलतफहमी मे बचाना के ये मुस्लिम नामके नेता आपके अधिकार और अन्याय के लिये कुच कर सकते हे, इनके फरेब की और दिखावे की बातों को समझना जरुरि हे, निचे वो मेसेज वायरल करता हूं जो सोशल मिडिया मे उसी दीन रात को वायरल हुवाथा.
कोपी
अससलामो आलयकुम दोस्तों आज हमारे जुठे लोगों का दिखावा अवाम में सामने रखने का ऐक और मौक़ा अल्लाह ने हम सबको दिया है देखो ये दरीयापुर के विधायक जी कितनी जल्द बाजी में हे और जुठ का खाना लोगों को परोश रहें हे DGP साहब ने पुलिस डिपार्टमेंट को 20.06.2022 को लिखा वो मुस्लिम समाज को कोई परेशानी ना हो इसलिए ऐक सर्क्युलेशन किया ताकि कुर्बानी में किसीको तकलीफ नहो वे से सबसे पहले हम मुस्लिम समाज की ओर से ऐक छोटा कार्यकर्ता होने के बावजूद उसका सुकिॅया अदा करतें हैं। लेकिन ये भाई साहब गुजरात के मुस्लिम समाज के उनसे बड़ा कोई लिडर नहीं हे में हुं में का घमंड रखनें वालें नक़ली अहमद पटेल साहब बनने की जल्दबाजी में हमारी अवाम बेवकूफ बना ना बन्द करों और माफी मांगों हमारे समाज से ओर शोशीयल मीडिया का दूर उपयोग करना बंद करों और आखरी में बाक़ी के दोनों विधायकों को भी इस सखस से बचके रहने की गुजारिश करता हूं।हम चुनाव आने तक ईनसा अल्लाह ये जुठे विघायक को हम पुरी तरह बेनकाब करेंगे ईनसा अल्लाह।
जवाब मांगों इन लोगों से।
🙏🏻 दोनों लेटर की डेट पे ग़ौर करना बंघ हों जाओ जुठठो अवाम बेवकूफ नहीं है। डीजीपी साहब का लेटर पहले आता है और ये भाई साहब नोटंकी करके 24.06.2022 को रजुआत करतें हैं और काम मेरे कहने पे हुवा वो बताने की जल्दबाजी में भाई चुक गये 🥱 संभल जाओ नहीं तो अवाम की छटकी तों फिर 🤙
इस मेसेज को ध्यान से परहे इस बातको ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम समाज तक पोहचाने आगे शेर करे.
ये लोग दिखावे से बहार आये और हमारे मुस्लिम समाजको जागृत करने आप अपनी जिम्मेदारी निभाये.