Followers

Wednesday, 30 September 2020

बाबरी गीराने वालों को देश की न्यायालय ने निर्दोष छोड दिया.

यह फैसला अत्यधिक दुखद और न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है। – मौलाना महमूद मदनी


बाबरी मस्जिद की शहादत में संलिप्त सारे दोषियों को सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 वर्ष की लंबी प्रतीक्षा के बाद आज आश्चर्यजनक तौर पर बाइज़्जत बरी कर दिया। इस पर अपनी प्रतिक्रिया को प्रकट करते हुए जमीअत उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि यह फैसला अत्यधिक दुखद और न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है। जिस तरह से प्रमाणों (सुबूतों) को उपेक्षित किया गया और खुले आम दोषियों के शर्मनाक और आपराधिक कार्यों पर पर्दा डाला गया है। इसका उदाहरण मुश्किल से ही मिलता है। यह एक ऐसा फैसला है जिसमें न इंसाफ किया गया है और न इसमें कहीं इंसाफ दिखता है। इसने न्यायालय की आज़ादी पर वर्तमान में लगाए गए प्रश्नवाचक चिन्ह को और गहरा कर दिया है। जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की बदनामी और जग हंसाई का कारण बनता है। मौलाना मदनी ने आगे कहा कि यह निर्णय चिंताजनक भी है क्योंकि जहां एक तरफ इससे फासिस्टवादी और कट्टरपंथी तत्व जो कि दूसरी मस्जिदों को निशाना बनाने के लिए पर तोल रहे हैं। उन्हें बढ़ावा मिलेगा और देश में शांति सद्भाव को जबर्दस्त ख़तरा पैदा होगा। वहीं दूसरी तरफ देश में अल्पसंख्यकों और कमजोर वर्गों के बीच निराशा फैलेगी और न्यायालय पर से विश्वास में कमी आने के कारण बहुत सारे विवाद शांतिपूर्ण तरीके से हल किए जाने के बजाय ज़ोर ज़बरदस्ती और हिंसा के माध्यम से निर्धारित करने का चलन स्थापित होगा। मौलाना महमूद मदनी ने देश के आम हितों एवं इंसाफ के सिद्धांतों के दृष्टिगत यह मांग रखी है कि सीबीआई को इस फैसले के खिलाफ़ उच्च न्यायालय में अपील करनी चाहिए और यह यकीनी बनाना चाहिए कि इस फैसले से पैदा होने वाले नुकसान से देश को कैसे बचाया जा सके। मौलाना मदनी ने कहा कि 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करना एक आपराधिक कार्य था। और इसके करने वालों को सज़ा मिलनी चाहिए।

6 दिसंबर 1992 को लाखों की संख्या में जमा हुए सांप्रदायिक और फासिस्ट शक्तियों व राजनीतिक दलों के नेताओं और उनके समर्थकों ने दंगा भड़काने वाले भाषण दिए। और नारे लगाए। और फिर मिलकर 500 वर्षीय पुरानी बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया। देश और अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने इसके वीडियो और फोटो बनाए। जो आज भी रिकॉर्ड में मौजूद हैं। इसलिए यह कहा जाना कि बाबरी मस्जिद का गिराया जाना षड्यंत्र नहीं था सरासर गलत है। क्योंकि इतनी मजबूत इमारत को अत्यधिक संसाधनों के बगैर अचानक ध्वस्त नहीं किया जा सकता था । इस संबंध में जस्टिस लिब्राहन कमीशन की रिपोर्ट भी बहुत ही स्पष्ट है। इसके अलावा देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने इस्माइल फारूकी केस 1994 फैसले में स्पष्ट तौर से कहा था कि जिन लोगों ने मस्जिद को ध्वस्त किया है। ऐसा करने वालों ने अपराधिक और शर्मनाक कार्य किया है। हिंदू समाज को अपने अन्य सम धर्मी लोगों के ऐसे कार्य पर शर्मिंदा होना चाहिए। उन्होंने न सिर्फ एक धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया है। बल्कि देश के कानून, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के आदर्शों सिद्धांतो को भी ध्वस्त किया है। हाल में वर्तमान में बाबरी मस्जिद संपत्ति मुकदमें में भी सुप्रीम कोर्ट ने विशेष रुप से कहा कि बाबरी मस्जिद का निर्माण किसी धार्मिक ढांचे को तोड़ कर नहीं बनाया गया। बल्कि 6 दिसंबर को एक धार्मिक ढांचा ध्वस्त किया गया जो कुछ भी इस दिन कार्य किया गया, वह एक आपराधिक कार्य था और देश के कानून का उल्लंघन था।

અપને વાલા હૈ. WhatsApp Masej



૧૯૬૯માં જ્યારે હિંન્દુ મુસલમાનના રમખાણો થયાં હતાં.
ત્યારે મારો જન્મ પણ નહોતો થયો.
પરંતુ મારા દાદા તે વખતનાં રમખાણો ની વતો કરતાં અને કહેતા કે ૧૯૬૯ના હિંન્દુ મુસલમાનના રમખાણોથી ૧૯૮૦સુધી અમદાવાદની શાંતી ઉડીને આંખે વળગતી હતી.
શાંત અને રમણીય જુનુ શહેર.
ચારે તરફથી ખુલ્લું અને આહલાદક વાતાવરણથી છલકતું  કાંકરીયા તળાવ.
પોળો ,મહોલ્લાઓ,ચાલીઓથી ધબકતું અમદાવાદ શહેર.
જુના અમદાવાદમાં આવેલી સિનેમાંઓ ની ભરમાર.
હિંન્દી ગુજરાતી ફિલ્મોનાં મસમોટા આકાશને આંબતા હોર્ડિંગ્સ,.
સિદ્દીસૈયદની ઝાળી
રાણીનો હજીરો
ઝુલતો મિનારો
મિલોના ભૂંગળા
જુના શહેર ફરતે નક્શીકામ કરેલા તોતિંગ આલિશાન દરવાજાઓ થી શોભતું અહમદશાહ બાદશાહે વસાવેલું અમદાવાદ શહેર હતું,,,

એ સમયે ઘડિયાળો ખુબજ ઓછી હતી.અને..
મજુરો માટે તો ભૂઉઉઉઉઉઉઉઉ....ભૂઉઉઉઉઉઉઉઉ કરતી મીલોની સાયરન જ એમની ઘળિયાળ હતી.
કાપડની મીલોમાં અમદાવાદ માન્ચેસ્ટર કહેવાતું હતું.
એ જમાનામાં અમદાવાદ ફક્ત ભારતમા જ નહી પરંતુ દુનીયાનાં લગભગ દેશોમાં કાપડ સપ્લાય કરતું હતું...
કાપડની મીલોનો તો એવો આલમ હતો કે એ જમાના પારકી થાપણ નામની ગુજરાતી ફિલ્મમાં એક હેલો પણ ગવાયો હતો...

એ હેલો કઇંક આવો હતો.... 

""હે...એ એ...કાંકરિયાની પાળે ને આથમતે અજવાળે,
આંખડીયુંની ચાળે મારો મીઠોમીઠો પ્રેમ કેરો હેલો સાંભળોજી,,,
હે,,જીરે..મારો હેલો સાંભળો,,જી..
ગોરી તને વાત કહું આજે મારા દિલની, સાડીઓ પહેરાવું તને જુદી જુદી મીલની, હેએ.... કસ્તુરભાની કાળી ને લાલભાઈની લાલી હે સારાભાઈની સાડી મારો મીઠોમીઠો પ્રમ કેરો હેલો સાંભળો જીઇઇઇ,...

આવા કઇંક હેલા, દુહા,રાસ ગરબા,ના તાલે ઝુમતા અમદાવાદને ૧૯૮૦પછી કોંગ્રેસનાં પાપે કલંક લાગ્યું,.
તે વખતે લાલીયાંઓ (સામ્યવાદીયોં)નું બહુ જોર  હતું છાશવારે હડતાલો દ્વારા મીલોને તાળાબંધી,મીલમાલિકોને મીલના ઝાંપા પર બંગડીઓ પહેરાવવાના કાર્યક્રમો થતાં અને મીલોનું તંત્ર ઠપ થઇ જતું,જેનાથી મીલમાલિકો કંટાળી ગયા હતા.
આજની જેમ તે સમયે પણ મીલ માલિકો અને વહેપારીઓના ઈશારે સરકાર ચાલતી હતી.
તે વખતે મિલોના આંદોલનોને ખાળવા કોંગ્રેસ સરકાર,મીલમાલિકો,મજુર મહાજનો અમુક કહેવાતા કૉમરેડો દ્વારા ચાલતા ટ્રેડ યુનિયનો, મજુર યુનિયનોની મીલી ભગતથી ૧૯૮૧માં ઓબીસી,એસસી,એસટી, વિરુધ અનામત આંદોલન નો પલિતો ચંપાયો જેમાં મીલમાલિકો સફળ રહ્યા.
તે સમયે ઇલેકટ્રોનિક્સ મિડીયા ન હતું પરંતુ પ્રિંટમિડીયા હતું જેમા ગુજરાત સમાચારે સરકાર,મીલમાલિકો સાથે મળી સવર્ણોના સમર્થનમાં ખભેખભો મિલાવી દલિતો વિરુધ્ધ એટલું જાતિવાદી ઝેર ઓક્યું હતું કે તે તેના સમાચાર પત્રમાં ઢેઢા શબ્દનો પણ ભરપુર ઉપયોગ કરતો હતો.
૧૯૮૧ થી ૧૯૮૫ સુધી દલિતો પર જ્યારે પણ અત્યાચાર અને જુલ્મો થતાં ત્યારે અમદાવાદ શહેરનો એક જ સમાજ દલિત સમાજની પડખે ઉભો રહેતો હતો અને તે હતો મુસ્લિમ સમાજ રાતદિવસ ચાલતા રમખાણોમાં વારંવાર કરફ્યું લાગતો જેમા અનાજ કરિયાણું દુધ શાક ના ફાંફાં પડતાં,.
સવર્ણોને તો સરકાર દ્વારા પોલીસ  વાનમાં ખાવા પીવાની સામગ્રી પહોચતી કરવામાં આવતી હતી જ્યારે દલિત સમાજને મુસ્લિમ સમાજ તમામ પ્રકારની મદદ કરતો હતો.
૧૯૮૧ થી ૧૯૮૭ સુધી જે મુસ્લિમ સમાજ *દલિત* સમાજ ની પડખે સુખ દુ:ખમાં સહભાગી થતો હતો તે મુસલમાનને *મુસલમાન* માથી *મિંયો* બનાવવાની કવાયત શરુઆત થઈ.!!!
ઝાંઝરકા ના ગાદીપતી બળદેવદાસ ટુંડીયા ભાજપના ૫૦ પૈસાના સભ્ય બન્યા. અશોકભટ્ટ, હરિનપાઠક, મયુરદવે , કેશુભાઈપટેલ, જેવા ભાજપના ટોચના નેતાઓ અમદાવાદ શહેરની ગંદી ઝુપડપટ્ટીના ગોબરા  દલિતની ચાલીઓમાં  ઝાંઝરકાના ગાદીપતી બળદેવદાસ બાપુને ખભે ઉપાડીને પરિક્રમા શરૂ કરી અને દલિતોમાં પગ પેસારો કર્યો..
પછી નિરંતર દલિતોનું બ્રેઇનવૉશ કરવાનું ચાલું કર્યું .
અશોકભટ્ટ, હરિનપાઠક, મયુરદવે.જેવા સવર્ણો  ઓબીસી,એસસી,એસટી, વિરુધ ના અનામત આંદોલનમાં ઢેઢા કહીને સંબોધતા હતાં તેઓએ   બળદેવદાસ બાપુની આડમાં દલિતોને હિંન્દુ બનાવવાનું કાવતરું ચાલું થયું...
જે હરિનપાઠક, અશોકભટ્ટ, જગરૂપસિંહ જેવા નેતાઓએ અમદાવાદ શહેરમાં આવેલ બાબાસાહેબના સ્ટેચ્યુંંને ટ્રકથી ખેંચી તોડી પાડવા આગેવાની લીધી હતી એજ અશોકભટ્ટ અને હરિનપાઠકને દલિતો હારતોરાથી આગતા સ્વાગતા કરવા લાગ્યા.
ધીરે ધીરે ભાજપે એવો પગદંડો જમાવ્યો કે આપણે ઢેઢા માંથી દલિત અને દલિતમાંથી "હિંન્દુ"સોરી"હિંન્દુનહી સવાયા હિંન્દુ બની ગયા...

૧૯૮૧ થી ૧૯૮૫ સુધી જે મુસ્લિમ સમાજ દલિતો માટે મુસલમાન હતો,,
તે "મુસલમાન" મુસલમાન માંથી દલિતો માટે "મિંયો" ક્યારે બન્યો એની ખબર સુધ્ધા ના રહી,,,

*આદીકાળથી મીલકાળ સુધીનો જાતિવાદ*

સવર્ણ મીલમાલિકો ની જાતિવાદી માનસિક્તાનું ઉદાહરણ મીલોના યુગમાં મીલમાલિકો સવર્ણોને અલગથી ટેકનિકલ તાલિમ આપતા જેમાં મશીનરી ચલાવવી તેમજ તેને રિપેર કરવી ત્યારબાદ ત્યાંજ નોકરી પર રાખી લેવો અને સાહેબ જેવો લાગે તેવુંજ કામ સોંપવું.... 

જ્યારે દલિતો અને મુસ્લિમોને.
બારેમાસ 45ડીગ્રી ટેંમ્પરેચર વાળુ બોઇલર ચલાવવું.
બોઇલરથી એક કિલોમિટર દુર ઉતારવામાં આવેલ બળતરના કોલસા ભરેલી લોખંડની લારીઓ ખેંચવી.
કાપડ બનાવવામાં વપરાતાં જીવલેણ કેમિકલો મિક્ષ કરવા.
બોઇલરમાં કોલસો બળીને ખાખ થયેલી રાખોડી કાઢવી તેને લારીમાં ભરી ત્યાંથી દુર નાંખવી.તેમજ દરેક પ્રકારનો શરીરને નીચોડીને થકવી નાંખતો શ્રમ કરવો..

*જયસંવિધાન  20th jan 2020

Gujarat gunda act 21 sep 2020

विरोध-प्रदर्शनों में गुंडागर्दी रोकने के लिए गुजरात सरकार लागू करेगी नया कानून, होगी 10 साल जेल.


23 sep 2020 Pas 

Saturday, 26 September 2020

उल्मा और दिनी रेहबर कोन ?

दिन के इल्म रखने वाले मुस्लिम समाज मे उल्मा ए किराम कहे जाते हे, इल्म के जानकार चाहे इसमे दुनिया या फिर  किसी भी उलुम का जानकार हो उसको अरबी मे आलीम (जानकार) कहा जाता हे.

अब उम्मत को क्या करना हे? सबसे पेहले दिने इस्लाम के नाम पर जो लोग दुनियावी मफाद के खातिर इल्म हासिल करते हे, और उम्मते मुहम्मदी को अपना गुलाम बनाते हे, फिरको मे बात ते हे और उम्मत को माअासी (सामाजिक)  लेवल से कमजोर करते हे,  एसे उल्मा ए किराम से मिल्लत को और खुद को कैसे बचाये?

*सबसे पेहले हमे ये ते करना होगा हम दिन का आलिम और दिन का रेहबर मे अंतर समझना और मिल्लत को समझाना जरुरी हे,* जैस मेने कहा हमारे उल्मा मिल्लत को गुलाम बनाते हे, चाहे फिरको मे बात कर हो चाहे मशलको मे उलझा कर हो वो मिल्लत को कमजोर करते हे, तो एसे मे हमे सबसे पेहले दिन के जानकार सिर्फ कहे जाने वाले उल्मा की वैचारिक बातों की रुप रेखा समझने के साथ मिल्लत को  समझाना जरुरी हे.

ये लोग अपनी गुलामी मे रखने के लिये अकसरो बेस्तर उल्मा के फजाइल से डर और खौफ मे  रखने की  कोशिश  ये लोग हमेशा करते हे, जो गैर इस्लामी विचारधारा हे, मिल्लत के उल्मा जो उम्मत को गुलाम बनाने मेलगे हे वो हमेशा अपनी बातों (बयानों ) मे उल्मा की  इज्जत करो और उल्मा अंबिया के वारिस हे एसी बातें  करके दर और खोफ मे रखते हे, इसको बहोत गेहराइ से मिल्लत के समझदार और परहे लिखे जिम्मेदार लोगों  को समझने की बहोत बहोत जरुरत हे.

सबसे पेहले उम्मत एक बात समझले दीनी इल्म के जानकार लोग जो उल्मा हे उनके इल्म की इज्जत जरुर करेंगे लेकीन  दिन इल्म के साथ तिन किरदार रखने वाले उल्मा ए किराम को ही हम सिर्फ हमारा रेहबर और अंबिया का वारिस समझेंगे बाकी सिर्फ दिन के इल्म वाले उल्मा की इल्म के वजाह से इज्जत जरुर करेंगे लेकीन दिनी इल्म से रेहबरी ना करने को लेकर हम उनको अंबिया का वारिस नही और उल्मा ए किराम नही समझेगे .

*"दीन के इल्म रखने वाले दिनी रेहबर और उल्मा का तफावत और  तीन किरदार को लेकर बात करते हे"*

1️⃣ 👉 *जो दीन का जानकार आलीम बात करे उस पर वो अमली जिंदगी बसर करता हो.*

2️⃣ 👉 *कुरान और सही अहादी दिस मे रेहकर  अपनी बात रखने की कुव्वत (तकवा) रखता हो.*

3️⃣ 👉 *मिल्लत को फिरकावारी कमजोर सोच और साजिश से बचाने मे अपना बेहतरीन योगदान अदा करे.*

*जो उल्मा दिन के इल्मे से रेहबर नही वो अंबीया का वारिस कैसे हो सकता हे?*

ये चंद बाते हे इस पर गोर करो

कोरोना वायरस, 5G और एजेंडा नैनो-चिप.


इकोनोमिस्ट मैगज़ीन अप्रैल 2020 शुमारे में 5 खुफिया प्लान का ऐलान किया गया है। 
इस तहरीर में पाँचों यहूदी प्लान को डिकोड किया जायेगा।

नंबर 1: Everything is Under Control.
इसका अर्थ है... “हर चीज़ तयशुदा मंसूबे के मुताबिक हमारे कंट्रोल में है”.
एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना से डरकर घरों में बैठी हुई है, हुकूमतें सिकुड़कर दारुल-हुकूमतों तक महदूद हो गयीं, अवाम को दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गये, कई मुल्कों को अपनी हैसियत बरकरार रखने के लिये खतरे का सामना है... 
लेकिन आप देखें, वहीं यहूदी मैगज़ीन फखरिया अंदाज़ में कहता है कि Everything is Under Control.
ये बात अक्लमंदों के कान खड़े करने के लिये काफी है।

कोरोना वायरस के जरिये जिस जाल को बिछाया गया है वो बिल्कुल उम्मीद के ऐन मुताबिक पूरा हो रहा है, तभी तो यहूदी मैगज़ीन फख्र से कहता है कि सब कुछ तयशुदा मंसूबे के मुताबिक उनके कंट्रोल में है। 
नंबर 2: Big Government
इससे मुराद आलमी हुकूमत है।_
इस बड़ी हुकूमत को यहूदी दाना बुजुर्गों की खुफिया दस्तावेज़
दी इलुमिनाटी प्रोटोकोल्स में “सूपर गवर्नमेंट” के नाम से बार-बार बयान किया गया है। इसकी तफ्सीलात भी बयान की गयी हैं जिनके मुताबिक पूरी दुनिया की एक ही “आलमी सूपर गवर्नमेंट” बनाई जायेगी जिसका हुक्मरान फिरऔन व नमरूद की तरह पूरी दुनिया पर अपने मसीहा के जरिये हुक्मरानी करेगा। 

यहाँ ये बताना भी जरूरी समझूँगा कि इनकी आलमी हुकूमत बन चुकी है... ये अक्वामे मुत्तहिदा है। सिर्फ इसका ऐलान नहीं किया गया। इनका मंसूबा ये है कि भविष्य में किसी भी वक्त दुनिया में क्राइसिस पैदा करके (जैसे इस वक्त हैं) अक्वामे मुत्तहिदा को एक आलमी सूपर हुकूमत में तब्दील कर दिया जायेगा। 
अक्वामे मुत्तहिदा के जो भी इदारे होंगे उन्हें विज़ारतों में तब्दील करके उसे आलमी सूपर गवर्नमेंट करार दे दिया जायेगा और इस हुकूमत की बागडोर यहूदी नस्ल के ऐसे व्यक्ति को दी जायेगी जो दज्जाल के लिये हैकले सुलेमानी निर्माण करेगा और यहूदियों को छोड़कर बाकी पूरी दुनिया की कौमों को अपना गुलाम बना लेगा। 
अब मौजूदा दौर में आ जायें,
ब्रिटिश प्रधानमंत्री से लेकर बहुत से आलमी रहनुमाओं ने अब खुलकर कहना शुरू कर दिया है कि एक आलमी हुकूमत बननी चाहिये। ये सब उसी आलमी सूपर गवर्नमेंट बनाने की राह हमवार कर रहे हैं। 
अब अगर अक्वामे मुत्तहिदा का कोई ऐसा हुक्मरान बन जाये जो वैक्सीन देने का ऐलान कर दे......तो दुनिया का कौनसा मुल्क होगा जो उसकी हुक्मरानी तस्लीम ना करेगा??
नंबर 3: Liberty
लिबर्टी का मतलब है “आजादी”।
यहाँ आजादी से मुराद दुनिया को जो आजादी हासिल है उसका कंट्रोल इस “खुफिया हाथ” के पास है जो इकोनोमिस्ट ने बतौर अलामत अपने कवर फोटो पर नुमायाँ किया है। ये वो “खुफिया हाथ” है जो पर्दे में रहकर पूरी दुनिया को चलाता है। आप इस हाथ को यहूदियों के 13 खुफिया खानदान समझें, जो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था, ट्रैडिंग, मीडिया, हुकूमत मतलब हर चीज़ की बागडोर संभालते हैं, वर्ल्ड बैंक हो या आईएमएफ ये तमाम इदारे इनके फंड से चलते हैं। अक्वामे मुत्तहिदा का खर्चा पानी यही देते हैं, अक्वामे मुत्तहिदा के सभी बड़े इदारों के मुखिया इनके अपने लोग और यहूदी नस्ल के हैं। 
अक्वामे मुत्तहिदा को आप इनके घर की लौंडी समझें, आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक जैसे संस्थान हकीकत में अक्वामे मुत्तहिदा के संस्थान ही हैं। 
आज ये 13 यहूदी खानदान अपने मसीहा के इंतेज़ार में हैं जिसके बारे में हाल ही में इजराइली यहूदी रब्बी और यहाँ तक कि इजराइली सरकारी नेतृत्व भी ऐलान कर चुके हैं कि मसीहा इसी साल आ रहा है। 
एक ने तो ये भी कह दिया है कि वो मसीहा से मुलाकात भी कर चुका है और बता दिया कि मसीहा इसी साल किसी भी वक्त आ जायेगा। 
यानि ये लोग जानते हैं कि मसीहा कौन है लेकिन इसका फिलहाल ऐलान नहीं कर रहे। 
नंबर 4: वायरस
यानि कि “कोरोना वायरस” का कंट्रोल भी इसी “खुफिया हाथ” के पास है। जब पूरी दुनिया वायरस के खौफ से काँप रही है... तो ये लोग कौन हैं जो कहते हैं कि वायरस उनके काबू में है?
या हम यूँ कह सकते हैं कि वायरस के जरिये उन्होंने पूरी दुनिया को अपने काबू में कर रखा है। 
इजराइली रक्षामंत्री खुद कहते हैं कि हमें वायरस से कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि जब 70% आबादी को कोरोना प्रभावित कर लेगा तो फिर स्वत: समाप्त हो जायेगा। 
यानि वो पहले से जानते हैं कि इतने प्रतिशत आबादी प्रभावित होगी लेकिन साथ ही किसी किस्म की उन्हें परेशानी भी नहीं है। ये इस बात का प्रतीक है कि पर्दे के पीछे वो बहुत कुछ जानते हैं तभी तो बिल्कुल संतुष्ट हैं, इसीलिये ना लॉकडाउन करते हैं ना ही उन्हें कोई परेशानी है बल्कि अधिसूचित करते हैं कि वायरस उनके काबू में हैं। 
नंबर 5: The Year Without Winterv
इसको अगर डिकोड करें तो इस
का मतलब होगा कि इस साल दुनिया को सर्दी का मौसम घरों में कैद रहकर गुजारना पड़ सकता है।_* 
याद रहे इस वक्त साल का चौथा महीना यानि अप्रैल चल रहा है... लेकिन उन्होंने ऐलान कर दिया है कि इस साल सर्दी का मौसम नहीं होगा यानि दुनिया सर्दी के मौसम के मजे इस साल नहीं ले सकेगी। 
अगर लॉकडाउन कुछ महीने अधिक चलता है तो हर देश के पास खाने-पीने की सामग्री की किल्लत हो जायेगी, डाके पड़ना शुरू हो जायेंगे, इस दफा लोग पैसे नहीं बल्कि रोटी और राशन छीनने के लिये एक दूसरे पर बंदूक चलाएंगे,
इसके अलावा... कुछ और कारक भी हैं जिन्हें अभी तक इकोनोमिस्ट मैगज़ीन ने उजागर नहीं किया। शायद अगले महीने के पत्रांक में प्रस्तुत कर दें। मैं आपको पहले ही आगाह कर देता हूँ। 

पहला प्रोजेक्ट 5G है -
सबसे पहले 5G इंस्टालेशन है जो लॉकडाउन के दौरान दुनिया के अधिकांश देशों में चुपके से की जा रही है। वैश्विक मीडिया को इसकी रिपोर्टिंग से रोका गया है। मीडिया पर आपको 5G से संबंधित कोई खबर नहीं मिलेगी। लंदन में मुकम्मल लॉकडाउन है लेकिन वहाँ 5G इंस्टालेशन के कर्मचारी फिर भी दिनरात पोल्स पर टॉवर स्थापित करने में व्यस्त हैं। 
पाकिस्तान में टेलीनॉर और ज़ोंग कंपनियों ने विज्ञापनों के द्वारा 5G की प्रोमोशन शुरू कर दी है। 

आखिर ये 5G क्या बला है?
ये आपके लिये समझना बहुत जरूरी है। ये वास्तव में इंटरनेट गति की तीव्रतम रफ्तार है, जो अगर किसी इलाके में लगा दी (इंस्टाल कर दी) जाये तो उस पूरे इलाके को एक “सूपर कंप्यूटर” के द्वारा हर वक्त वीडियो पर देखा जा सकेगा, इलाके का कोई व्यक्ति ऐसा नहीं बचेगा जिसकी जासूसी मुमकिन ना हो। 
मोबाईल से लेकर टीवी, एलसीडी या एलएडी, फ्रिज, ऑटो-पार्ट्स और घर की तमाम सुविधाओं में स्थापित छोटे खुफिया कैमरों के द्वारा चौबीस घंटे हर व्यक्ति की जासूसी मुमकिन हो जायेगी। 
सैन्य स्तर पर ये काम पहले ही दुनिया की बड़ी फौजें करती रही हैं लेकिन सार्वजनिक स्तर पर इसे लाने का बहुत ज्यादा वैज्ञानिक नुकसान भी है, क्योंकि... इस टेक्नॉलजी की किरणें इंसानी दिमाग के लिये बहुत खतरनाक हैं, विशेषज्ञों के अनुसार 5G सिग्नल में रहने वाला इंसान ऐसा होगा जैसे उसका दिमाग माइक्रोवेव ओवेन में पड़ा हुआ हो। ये इंसान को विभिन्न मानसिक रोगों का शिकार कर देगी लेकिन खुफिया हाथ को इसकी परवाह नहीं है कि इंसानों के दिमाग पर क्या बीतती है, उन्हें सिर्फ पूरी दुनिया को डिजिटलाइज़ करना है और इस मकसद के लिये लाखों इंसानों को मारना पड़ा तो वो इससे भी संकोच नहीं करेंगे। 
दूसरा प्रोजेक्ट Nano Chip वैक्सीन द्वारा 
हाल ही में एक आर्टिकल पढ़ा जिसमें बिल गेट्स ने 1 बिलियन डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया। ये ऐलान पूरी दुनिया को डिजिटलाइज़ करने से संबंधित था। सवाल ये है कि पूरी दुनिया को डिजिटलाइज़ कैसे किया जायेगा?
इसका जवाब है... 5G और Nano Chip से। 
देखें... 5G के टॉवर बज़ाहिर तो आपको इंटरनेट की तेज रफ्तार देने के लिये होंगे, लेकिन उनका असल खुफिया मकसद इंसानों में लगी नैनो चिप (बहुत ज्यादा छोटी चिप) में जमा होने वाला डाटा... (यानि आपकी दिमागी सोच) किसी खुफिया जगह जमा करना होगा। 
वो खुफिया हाथ जिसे आप इकोनोमिस्ट मैगजीन पर देख सकते हैं, पूरी दुनिया के इंसानों के दिमागों में पैदा होने वाली सोच को किसी अंजान जगह पर अपने “सूपर कंप्यूटर” के जरिये देखेगा। 
मैं जिम्मेदारी से कह सकता हूँ
वो यहूदियों का मसीहा होगा जो “अक्वामे मुत्तहिदा की सूपर गवर्नमेंट” संभालते ही इन टेक्नॉलजी से इंसानों के दिमाग भी पढ़ लेगा बल्कि किसी के बोलने से पहले उसके विचार भी जान लेगा। 
यहाँ ये भी साबित होता है कि दज्जाल और उसकी कुव्वतों को शयातीन की मदद हासिल हो जायेगी। यानि वो किसी ऐसी टेक्नॉलजी हासिल करने में कामयाब हो जायेंगे जिससे दुनिया में मौजूद अदृश्य प्राणियों यानि जिन्नात से उनका राबता मुमकिन हो जायेगा और इसी की मदद से दज्जाल शैतानों से मदद लेगा। 
अब इस सारे मंजरे आम को संक्षेप में बयान किया जाये तो ये कुछ ऐसा होगा कि;
खुफिया हाथ कामयाब हो रहा है, हर चीज़ तयशुदा मंसूबे के मुताबिक उनके कंट्रोल में है। कोरोना वायरस के जरिये दुनिया को लॉकडाउन करवाकर वो अपने मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं, साथ ही उन्होंने चुपके से 5G इंस्टालेशन शुरू कर दी है और बिल गेट्स ने नैनो चिप्स की शुरुआत के लिये अक्वामे मुत्तहिदा से 1 बिलियन डॉलर का अनुबंध भी कर लिया है। 
इस अनुबंध में वैक्सीन बनेगी और इसी वैक्सीन के अंदर इतनी छोटी नैनो चिप होगी कि जो इंसान को माइक्रोस्कोप से ही नज़र आ सकती है, वो दुनिया के हर इंसान को दी जायेगी... जिससे उनको किसी खुफिया जगह से मॉनीटर किया जा सकता है। 
मुझे पूरा यकीन है... 
बिल गेट्स भी अक्वामे मुत्तहिदा को चलाने वाले खुफिया हाथ के साथ मिलकर ऐसी ही वैक्सीन बनाएगा जो नाक या मुँह में डाली जायेगी और इसी के जरिये नैनो चिप भी हर इंसान के

जिस्म में दाखिल की जायेगी। चूँकि चिप सूक्ष्म है और किसी भी वैक्सीन के जरिये जिस्म में डाली जा सकती है, लिहाज़ा किसी इंसान को पता ही नहीं चलेगा कि वो चिप्ड हो चुका है। 
दज्जाल को दुनिया में खुश आमदीद कहने के लिये तैयारियाँ उरुज पर हैं, जो पहले से इस फितने से आगाह होंगे वही इससे बच पायेंगे।

जो लाइल्म होंगे वो फँस जायेंगे, बहक जायेंगे, गुमराह हो जायेंगे, सैलाबी पानी में तिनकों की तरह बह जायेंगे।

ख्वातीन व हज़रात से दरख्वास्त है कि इस दज्जाल के फितने को कुरआन व सुन्नत की रौशनी में समझने की भरपूर कोशिश करें, और इस फितने से बचने के लिये दीने इस्लाम में जो राहनुमाई दी गयी है उसे अपनी ज़िंदगियों में फौरी तौर पर अख्तियार करें ताकि कहीं बेखबरी में अपनी दुनिया व आखिरत अपने हाथों से बर्बाद ना कर लें। 

दज्जाल के फितने से बचने के लिये सूरह अल-कहफ की पहली दस आयात की रोजाना तिलावत करें और दज्जाल के फितने से बचने की मसनून दुआएं याद करके अपने मामूल के अज़कार में शामिल फरमायें । 

अल्लाह तआला हमें तौबा करने और कुरआन व सुन्नत के मुताबिक ज़िंदगी गुजारने की तौफीक अता फरमाए, आमीन.

ઈસસે બડી કયામત કી અલામત કયા હોગી?


નાતે -પોતે ખેલ લગાને કી ઔર કબ્ર મે પૈર લટક રહે હો ઉસ ઉમ્ર કી કુંવારી ખવાતિન કો આખરી દૌર કે લિયે કલમે કા શરીક કોઈ ભી નહી મિલા?_
છેલ્લા બે દિવસથી સૌરાષ્ટ્ર ના 64 વર્ષીય મુસ્લિમ મહિલા નુ મેરેજ રજિસ્ટ્રેશન નોટિસ ફોર્મ સોશિયલ મિડીયા મા વાઈરલ થઈ રહયુ છે. આ ફોર્મ માં અપાયેલ  વિગતો મુજબ એ મહિલા ની વય 64 વર્ષ છે તે આ ઉંમરે  કુંવારા છે અને જેની સાથે તે લગ્ન કરવા જઈ રહયા છે તે "ગૈર-મુસ્લિમ" ની ઉમર 60 વર્ષ  દર્શાવાઈ છે. આ ઉંમરે તેઓ જે કરવા જઈ રહયા છે તે મુદ્દો ટોક ઓફ ધ સ્ટેટ બની ગયો છે. આ અંગે સોશિયલ મીડિયા મા એવા અહેવાલો વહેતા થયા હતા કે એ મહિલા પરણેલા છે અને તેમના પુત્રો એ તેમને કાઢી મુક્યા છે અને તેમને ખાવાના સાંસા છે અને જેની સાથે તેઓ લગ્ન કરવા જઈ રહયા છે તે રિટાયર્ડ ઉચ્ચ અધિકારી છે અને કરોડપતિ વ્યકિત છે. જો કે ઝીણવટભરી તપાસ કરતા અલગ જ માહિતી સામે આવી છે.  આ મહિલા ની માં એ વર્ષો અગાઉ કરોડપતિ મુસ્લિમ સાથે લગ્ન કર્યા હતા, એ મુસ્લિમ બાપ ની મિલ્કત વારસા મા આવ્યા બાદ ના તો એમણે ઈસ્લામ નુ કોઈ જ્ઞાન લીધુ છે કે ના કદી ઝિંદગી માં નમાઝ કે કુર્રાન પઢયા છે અને કંઈક અજ્ઞાત ભય ને લીધે એ મહિલા એ લગ્ન કર્યા ન હતા, અને કરવાના પણ ન હતા. હમણા થોડા સમય થી બંને કિડનીઓ મા બિમારી લાગતા નિયમિત ડાયાલિસીસ કરાવવા જતા હતા એ ડોકટર ના હેલ્પર કમ વોર્ડબોય "હીરો હિરાલાલ" ના સંપર્ક મા આવ્યા અને એનાથી એટલા મોહિત થઈ ગયા છે કે પોતાની તમામ મિલ્કત ની વસિયત આ "હીરો હિરાલાલ" ના નામે કરી નાખી છે!!! આ મુરતિયા ની ઉમર ફોર્મ મા 60 વર્ષ દર્શાવવા મા આવી છે એમાંય ભંયકર ગોટાળો જ લાગે છે. આ ઉંમરે આવુ બધુ ના શોભે એવી સલાહ આપવા વાળા ને પણ તેઓ જોઈ લેવાની કાયદાકીય ધમકીઓ આપેછે.  
આ ઉંમરે લગ્ન કરવા જઈ રહેલા કુંવારા મહિલા ને "બા" તરીકે સંબોધવા કે "આંટી" તરીકે, "માજી" કે પછી "નવવધુ" કહેવા તે સમજાતુ નથી.

Thursday, 24 September 2020

आने वाला वक्त कैसा होगा? WhatsApp Masej

*एक दरख़्वास्त ( इत्मिनान से पढ़ें और दुसरो को भी बताएं)*

आने वाले दौर के लिए तैयार रहें और ख़ास तौर पर अपनी औलाद और आने वाली पीढ़ी को तैयार करें क्योंकि आपने तो अपनी ज़िंदगी लगभग काट ली है।

बहुत से लोग अभी भी ये समझ रहे हैं कि दुनियां दोबारा पुरानी डगर पर वापस आ जायेगी। 
आप होश में आ जाएं, दुनियां बदल चुकी है, न्यू वर्ल्ड आर्डर की इब्तिदा हो चुकी है, दुनियां उस डगर पर लौट कर कभी नहीं आएगी।
दज्जाली निज़ाम की इब्तिदा हो चुकी है,

आप दुनियावी घटनाक्रम की क्रोनोलॉजी पर जरा नज़र डालें, 
ISIS,आतंकवाद, इस्लामोफोबिया, नरसंहार-क़त्लेआम, पूरे दुनिया पर फ़ासिस्ट ताकतों का शिकंजा, फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद, पूरी वर्ल्ड इकॉनमी कॉर्पोरेट के हाथो में जाना, पूरी दुनिया मे फाइनांशियली इमरजेंसी लगी है लेकिन कोई इस लफ्ज़ का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, रिसेशन उरूज पर है, नफरते-नफ़सानीयतें उरूज पर हैं, बेरोज़गारी, आत्महत्याएं, अपराध, भुख्मरी, गरीबी चरम पर है,, नन्यूक्लियर हथियार, बायो वेपन्स, मीडिया प्रोपोगंडा, और एक के बाद एक तमाम दीगर फ़ितने,

जेरूसलम यहूदियों के हाथ जा चुका है, इजराइल और अरब समझौते के बाद यहूद ने हिजाज़ में भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है पहले ही हिजाज़ ए मुक़द्दस का निज़ाम ख़रीजीओ/मुनाफिकों, दौलत और अययाशी के ठेकेदारों के पास है, 
सीरिया, यमन, अफ़ग़ानिस्तान, इराक, म्यांमार, हम सब भूलते जाते हैं

हमे लगता है ये सब जगहें दूर हैं लेकिन हम गफलत में हैं,,
इस दौर के बारे में बहुत तवील से बताया गया है लेकिन हमने दीन को पढ़ा ही नहीं है, हर फितना आने वाले फ़ितने से बड़ा होगा, दुनिया अभी कोरोना से ही हिल गयी, और आप मेरी बात लिख लें कि बहुत ही जल्द इस से बड़ा फितना वुजूद में आएगा,,

असल मौज़ू पर आता हूं,
स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और दीगर तालीमी इदारे अब लम्बे अरसे तक शायद बंद रहें
अब बच्चों को तवील अरसे तक मां बाप की निगरानी में घरों में ही रहना है अपने बच्चों को आने वाले दौर के लिए तैयार करें...
जिस्मानी तौर पर भी..ज़हनी तौर पर भी और रूहानी तौर पर भी...! उनको उर्दू, अंग्रेज़ी और अरबी लाज़मी तौर पर सिखाएं.. दीनी उलूम, तारीख और तहज़ीब के बारे में मुकम्मल आगाह करें...

अपने बच्चों को लाज़िमन कोई हुनर या फन या उलूम सिखाएं, या कोई ना कोई हाथ का काम जो उनको मसरूफ भी रखे और जिससे आने वाले वक़्त में ये कारआमद हो सकें और वो अपने पैरों पर खड़े हो सकें,
अपने बच्चों की जिस्मानी और ज़हनी तौर पर लाज़िमन ऐसी तरबियत करें कि मुश्किल और ना मुसाइद(ना मुआफिक़) हालात में वो बर्दाश्त करने के क़ाबिल हों.. जिस तरह एक NCC कैडेट की तरबियत होती है..
जंगल में खैमा लगाना..
आग जलाना..
खाने पकाना..
शिकार करना और हथियार चलाना, आजकल हमारे बच्चे बहुत आराम तलब और नाजुक हो चुके हैं..जिसके कसूरवार भी मा बाप ही हैं, 

 माज़ी (पास्ट) में हमारा तमाम तर तालीमी निज़ाम बच्चों को दीन और अदब के साथ हुनर भी सिखाता था..तमाम मुसलमान अपने हाथों में मख्सूस हुनर रखते थे और हाथ से काम करते थे...

कोई लोहे का काम जानता तो कोई लकड़ी का.. 
कोई कपड़ा बनाता तो 
कोई चमड़े का.. 
कोई मुर्गियां पालता तो 
कोई गल्ला बेचता था खेती करता...!

आज के वक़्त में भी ऐसे तमाम उलूम, पढ़ाई, कामकाज, हुनर हैं, प्रोफेशन हैं जिन्हें सीखकर क़ौम मजबूत हो सकती है, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बहोत कुछ सीखा जा सकता है, उस्तादों से या अपने बड़ो से सीखा जा सकता है, किताबो से सीखा जा सकता है, हुनरमंद बने, तालीम हासिल करें, अपने अंदर अच्छी खसलतें, खूबियां, उसूल और ईमान को पैदा करें, तिज़ारत(बिज़नेस) के बारे में सोचे भले ही छोटे लेवल पर, कोई भी काम छोटा नहीं होता फ़क़त उसकी कमाई हलाल होनी चाहिए, 

आगे आने वाला दौर मुश्किलात और जंगों का दौर है.. अपने बच्चों को इसके लिए तैयार करें
अब डिग्रियां हाथ में लेकर कॉलेज से निकल कर नौकरियां तलाश करने का दौर खत्म हो गया, सरकारी नौकरियों के दौर भी लगभग जा चुका है,

आगे के फितने इससे भी मज़ीद सख्त होंगे.. और ये कोई फर्जी बात नहीं..एक तो सब हालात आंखों के सामने हैं.. और मजीद इन सब हालात की खबर अफज़लुल रसूल सरकारे दो आलम नबी ए मुहतरम ने हमें दी हुई है कि ये सब होकर रहेगा..
अब बचेगा वही जो चौकन्ना होगा...

क़ुदरत भी सरवाईवल ऑफ द फिटेस्ट की नीति पर काम करती है, दानिशमंदी और ईमान व अमल इख़्तियार करें, जिस्मानी, ज़हनी, और रूहानी तौर पर मजबूत बनें और दूसरों को बनाएं।

कम्फर्ट जोन से बाहर आजाएं, कुएं के मेंढक बनकर न जियें, बल्कि दुनियावी सतह पर जो घटनाक्रम चल रहा है उससे इबरत लें और जद्दोजहद करें।
इंशा अल्लाह कामयाबी ज़रूर मिलेगी।

समस्या मुग़लों से या मुसलमानों से?? क्या नाम बदलने से देशकी तरक्की हो सकती हे?


उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा में निर्माणाधीन मुग़ल म्यूजियम का नाम बदलकर शिवाजी म्यूजियम कर दिया है। आदेश जारी करते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा:
 मुग़ल हमारे हीरो नहीं हो सकते उत्तर प्रदेश में हम गुलामी की किसी यादगार को रहने नहीं देंगे"

 यूपी में नाम परिवर्तन का यह पहला मामला नहीं है भाजपा सरकार बनने के बाद ही मुगलों और इस्लामी नामों को बदलने का सिलसिला जारी है इससे पहले योगी हुकूमत इलाहाबाद को प्रयागराज, फैजाबाद को अयोध्या, मुगलसराय जंक्शन को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में बदल चुकी है।शहरों के नामों से जी नहीं भरा तो मुहल्लों का नाम बदलने पर उतर आए इस कड़ी में गोरखपुर को अलीनगर को आर्य नगर, उर्दू बाजार को हिंदी बाजार, हुमायूं नगर को हनुमान नगर और मीना बाजार को माया बाजार कर दिया गया और अब ताजा-ताजा मुग़ल म्यूजियम का नाम बदल दिया गया।

 नाम बदलने का यह सिलसिला इस्लाम विरोधी भावना को दर्शाता है।ब्रिटिश इंडिया में मुस्लिम बादशाहों को बदनाम करने का षडयंत्र शुरू हुआ। अंग्रेज चले गए मगर नफरत आज तक बाकी है इसी नफरत का असर है कि हमारे देश में आज एक ऐसा बड़ा तबका तैयार हो चुका है जो मुस्लिम बादशाहों के दौर को गुलामी का दौर कहता है।

 ऐतिहासिक तौर पर यह बात सही है कि मुगल सल्तनत के संस्थापक ज़हीर उद्दीन मोहम्मद बाबर(1530 ईसवी) बाहर से आए लेकिन दिलचस्प बात यह है कि बाबर किसी हिंदू राजा से नहीं बल्कि एक मुस्लिम शासक इब्राहिम शाह लोधी से लड़ने हिंदुस्तान आए थे। उससे भी मजेदार बात यह है कि बाबर को हिंदुस्तान बुलाने वाला कोई मुस्लिम राजा नहीं बल्कि एक हिंदू राजा राणा सांगा थे। राणा सांगा के बुलाने पर बाबर भारत आया और अपनी सैन्य क्षमता की बदौलत बड़ा हिस्सा जीत कर मुग़ल सल्तनत की बुनियाद डाली। बाबर की औलादें भारत में पैदा हुईं और उन्होंने इंसाफ के साथ भारत पर अपनी हुकूमत कायम की। टुकड़ों में बंटे हुए देश को एक व्यवस्था का हिस्सा बनाया। सुंदर इमारतें बनवाईं, बड़े-बड़े रास्ते,शैक्षिक संस्थान,सराय, मुसाफिर खाने, कारोबारी मंडियाँ और कृषि व्यवस्था को मज़बूत बनाकर भारत को सोने की चिड़िया बनाया,अमेरिकी शोधकर्ता Cris Mathew "Time Magazine" में लिखते हैं:
 "मुगलों के समय में भारत की जीडीपी दुनिया की कुल जीडीपी का एक चौथाई %25 थी।(जबकि आज आजादी के 70 वर्षों के बाद भारत की जीडीपी माइनस में पहुंच चुकी है)

 जेफरी विलियमसन और डेविड कलिंग स्मिथ अपनी किताब  India Di-industrialization in 18the and 19the century मैं लिखते हैं:
"मुगलों का भारत उत्पाद और निर्माण में विश्व गुरु था...उस समय भारत की प्रति व्यक्ति आय आज के ब्रिटेन और फ्रांस के बराबर थी इसी आर्थिक समृद्धि ने यूरोपियन लोगों को भारत की तरफ आने को मजबूर किया"

 मुगलों के दौर में भारत की समृद्धि इस कदर थी कि जब अंग्रेज पहली बार भारत आए तो उन्होंने रात को दिल्ली की सड़कों पर बड़े बड़े चिराग़, मशालें जलते हुए देखीं। यह देखकर उन्होंने हैरत से दांतों तले उंगलियां दबा लीं क्योंकि उस वक्त तक लंदन मैं रात होते ही सन्नाटा छा जाता था क्योंकि लंदन की सड़कें इस लायक नहीं थी कि उन पर रात को टहला जाए न वहां की सरकारों के पास ऐसी कोई योजना थी और न ही चिराग जलाने के पैसे!लेकिन मुग़लों के भारत में दिल्ली की सड़कें रात में भी दिन का नजारा पेश करती थीं।

 बाबर के अलावा सारे मुग़ल बादशाह इसी देश में पैदा हुए और यहीं की मिट्टी में दफन हुए। मुग़लों ने जो किया भारत के लिए किया, इसे अपना घर समझा लेकिन अंग्रेजों के लिए भारत सिर्फ एक सोने की मंडी था जिसे उन्होंने जी भर कर लूटा और सब कुछ लूट लाट कर वापस अपने देश भाग गए। भारत का कोहिनूर हीरा अंग्रेजी लूट का सबसे बड़ा सबूत है जो आज भी इंग्लैंड में मौजूद है।
 लेकिन घृणित सोच वाले मुग़लों के दौर को गुलामी का दौर कहते हैं और अंग्रेजी गोरों से प्यार करते हैं।
मुगलों की तरह अंग्रेज भी विदेशी थे मुगलों ने इंसाफ के साथ हुकूमत चलाई लेकिन अंग्रेजों ने छल कपट के साथ भारत पर कब्ज़ा जमाया। मुग़लों ने सब कुछ भारत के लिए किया और अंग्रेज सब कुछ लूट कर इंग्लैंड वापस चले गए। लेकिन आज जितनी नफरत मुग़लों से की जाती है उसका 0.1 हिस्सा भी अंग्रेजों से नहीं किया जाता।मुग़लों की बनाई इमारतों और नामों को बदला जाता है उन्हें खत्म करने की बातें होती हैं मगर न अंग्रेजी इमारतों को गुलामी की यादगार बताया जाता है और न ही उनके ख़िलाफ मुहिम चलाई जाती है। 
लखनऊ से लेकर दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई तक अंग्रेजी इमारतें अपने असली नामों के साथ मौजूद है मगर मजाल है जो आज तक किसी चरमपंथी ने इन्हें गुलामी की यादगार कहा हो?
लखनऊ का किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद का मेयो मेमोरियल हॉल, कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग, दिल्ली का कनॉट पैलेस, कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल, और सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च, गेटवे ऑफ़ इंडिया मुंबई, इंडिया गेट दिल्ली, सेंट मैरी चर्च चेन्नई, मुंबई का विक्टोरिया स्टेशन (VT) आदि अंग्रेजों की निर्मित इमारतें हैं और अपने अंग्रेजी नामों के साथ मौजूद हैं लेकिन मुग़ल इमारतों और इस्लामी नामों को दिन रात  कोसने वाले कट्टरपंथी अंग्रेजी इमारतों और अंग्रेजी नामों पर एक शब्द भी बोलने तैयार नहीं हैं।
आक्रांता और हमलावर बताकर हिंदुस्तान के रिहाइशी बादशाहों को गालियां देने वाले भक्त गोरे अंग्रेजों को एक लफ्ज़ भी बोलने को तैयार नहीं है, जो वास्तव में आक्रांता और आक्रमणकारी थे जिन्होंने लगभग 200 वर्षों तक भारत को लूटा और सारा धन संपदा लूटकर इंग्लैंड ले गए !!

 कट्टरपंथी एक तरफ अखंड भारत का दावा करते हैं और दूसरी तरफ मुग़लों को विदेशी कहते हैं अफगानिस्तान से आने वाले मुगल तो उसी अखंड भारत का हिस्सा हैं फिर विदेशी कैसे? इस पाखंड से ही पता चलता है कि परेशानी मुगलों से नहीं मुसलमानों से है उन्हें सिर्फ उन्हीं इमारतों और नामों से दिक्कत है जो उन्हें मुसलमानों के गौरव की याद दिलाएं, उन्हें उसी नाम से दिक्कत है जिससे इस्लामी पहचान जाहिर हो इसलिए उनकी नफरत सिर्फ मुग़लों की इमारतों और इस्लामी नामों पर ही निकलती है लेकिन उन पर लोगों को ये प्राकृतिक नियम याद रखना चाहिए कि सत्ता का वजूद न्याय पर टिका है न्याय नहीं किया गया तो सत्ता भी नहीं रहेगी।

Monday, 21 September 2020

अस्तख फिरुल्लाह याजिद जिंदा. . . . के नारे लगे पाकिस्तान मे देखे परहे.

SAFTEAM GUJARAT
DATE. 21 SEP 2020

      अस्सला मुअलयकुम व.व.

साथियों दोस्तों  दुनिया मे  इस कोरोना काल मे दज्जाल केआने से पेहले इस्लामी  लिबाज मे  इस्लाम  और मुसलमानो के दुस्मनो ने  अजीब सा  माहोल बनाना सुरु कर दिया हे.

     पिछले  दिनो  4 sep 2020 मक्का हरम शरीफ की मस्जिद मे जुम्मा के दिन  हरम  इमाम  ने   इज़रायल  और  अमेरिका   को  लेकर जो खुत्बा  दिया  वे बहोत ही    हैरत   अंगज   वाकिया  था  जिसकी    लिंक  निचे मे   शेर करता हु.
उपर जो  तस्वीर  हमने आपतक शेर कि हे  वो  पाकिसतान  करांची  मे  13 sep 2020 के रोज  अजमते सहाबा के नामसे रेली का  आयोजन  किया गयाथा जिसमे  यजिद जिंदाबाद के नारे लगाये गये  और शिया समुदाय को  खुल कर चिल्ला चिल्ला कर काफिर कहा गया  ये दिन और सहाबा की  आरमे   मिल्लर को बातने  और  मजलुम बनाने का जो प्रयास हो रहा हे   बहोत ही   हैरत अंगेज हे.
  इस   प्रगाम  मे   एहले  हदीश  और  देवबंद   से जुडे उल्मा  की हाजरी  को नोध किया गया हे, चुंके  इस  मुद्दे  को  ने सोशल मिडिया  से  जानकारी  हासिल की हे  बहोत से   अलग अलग विचारो से जुडे   लोगो ने  इसका पुर जोर विरोध किया हे, बताया जाता हे, ये बहोत बड़ी  साज पाकिस्तान के खिलाफ हो रही हे एहले सुन्नत और शीया समुद्र  मे  नफरत   पैदा करने की साजिश हे.

आप  इस लिंक  पर जाकर देख सकते हे.

Sunday, 20 September 2020

उल्मा से जुडे दलीलें

उल्मा को दुनिया मे फित्ने दिखते हे, फसाद नही दिखते.
21 सदी मे अवाम मे इल्मे इजाफे पर फितना लगता हे.

हम किस उल्मा को मानेंगे ?
जो कुरान के साथ सिरते पाक स.अ.और  अहादीस के साथ तारीख़ पर हक और  सही बात करेंगे.

जो उल्मा  बात करेंगे   वो बात नहिं  प्रेकटीकली  रेहबरी करेंगे.

दुसरा  फिरका वारी बतवा उम्त मे नहीं  करेंगे.


बडे बडे उल्मा कि इज्जतोग करते हे छोटे  गरीब और इल्म के साथ जिंदगी गुजारने वाले उल्मा की  इज्जत पर कोइ बात नही?

 
उल्मा  अंदरो अंदर आपस मे बुखज रखते हे  लेकिन अवाम सवाल करे तो  मुरतद कहा जाता हे.


Wednesday, 9 September 2020

17 Aug 2020 Social Media विवादों का रिपोर्ट जरुर परहे.

NDTv की मुख्य खबर को पढ़ने यंहा क्लिक करे.

Explainer: क्या है बीजेपी-फेसबुक विवाद जिसपर गर्मा गई है देश की सियासत.


फेसबुक पर हेट स्पीच को लेकर अमेरिकी अखबार की प्रकाशित रिपोर्ट पर भारतीय राजनीतिक गलियारे और सोशल मीडिया की दुनिया में जंग छिड़ गई है.


  • वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट पर भारत में बढ़ा विवाद
  • कांग्रेस बोली- सोशल मीडिया पर BJP-RSS का कब्जा
  • सोशल मीडिया से हेट स्पीच फैलाने का आरोप लगाया
  • आज सूचना और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है- बीजेपी

एक प्रमुख अमेरिकी अखबार की हाल में प्रकाशित रिपोर्ट पर भारतीय राजनीतिक गलियारे और सोशल मीडिया की दुनिया में जंग छिड़ गई है. इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) फेसबुक और वाट्सऐप को नियंत्रित करते हैं. वे इसके जरिये नफरत फैलाते हैं. वहीं बीजेपी नेता एवं संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया. विवाद इतना बढ़ गया कि फेसबुक को सफाई देनी पड़ी.

कांग्रेस-बीजेपी में वॉर

अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के बाद भारत में राजनीति गर्मा गई. सोशल मीडिया के मंचों पर बहस छिड़ गई. राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, 'जो लूजर स्वयं अपनी पार्टी में भी लोगों को प्रभावित नहीं कर सकते वे इस बात का हवाला देते रहते हैं कि पूरी दुनिया को बीजेपी-आरएसएस नियंत्रित करती है.' राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वो कहते रहते हैं कि पूरी दुनिया बीजेपी, आरएसएस से नियंत्रित है. चुनाव से पहले डेटा को हथियार बनाते हुए आप रंगे हाथ पकड़े गए थे. कैंब्रिज एनालिटिका, फेसबुक से आपका गठजोड़ पकड़ा गया. ऐसे लोग आज बेशर्मी से सवाल खड़े करते हैं.

बीजेपी नेताओं का फेसबुक के अधिकारियों से सांठगांठ.

स्क्रीनशॉट इमेज 


रविशंकर प्रसाद के ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'ऐसा लगता है कि झूठे ट्वीट और झूठा एजेंडा ही एकमात्र रास्ता बन गया है. कांग्रेस ने कभी कैम्ब्रिज एनेलिटिका की सेवाएं नहीं लीं.' सुरजेवाला ने दावा किया कि बीजेपी कैम्ब्रिज एनेलिटिका की क्लाइंट रही है. कानून मंत्री यह क्यों नहीं बताते.

भारत में सिर्फ कांग्रेस-बीजेपी में सियासी वॉर ही नहीं जारी है बल्कि राजनीतिक दलों के नेताओं ने फेसबुक की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, 'मार्क जकरबर्ग कृपया इस पर बात करें. प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक अंखी दास को फेसबुक में नियुक्त किया गया जो खुशी-खुशी मुस्लिम विरोधी पोस्ट को सोशल मीडिया पर अप्रूव करता है. आपने साबित कर दिया कि आप जो उपदेश देते हैं उसका पालन नहीं करते.'

वहीं एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने फेसबुक पर सवाल उठाए. उन्होंने ट्वीट किया. 'अलग-अलग लोकतंत्र में फेसबुक के अलग-अलग मानक क्यों हैं? यह किस तरह का निष्पक्ष मंच है? यह रिपोर्ट बीजेपी के लिए नुकसानदेह है- बीजेपी के फेसबुक के साथ संबंधों का खुलासा हो गया है और फेसबुक कर्मचारी पर बीजेपी के नियंत्रण की भी प्रकृति सामने आई है.'

फेसबुक की सफाई

भारत में उठ रहे सवालों के बीच फेसबुक ने रविवार को कहा, 'हम हेट स्पीच और ऐसी सामग्री पर बंदिश लगाते हैं जो हिंसा को भड़काता है. हम ये नीति वैश्विक स्तर पर लागू करते हैं. हम किसी की राजनीतिक स्थिति या जिस भी पार्टी से नेता संबंध रख रहा, नहीं देखते हैं.' फेसबुक के प्रवक्ता ने आगे कहा, 'हम जानते हैं कि इस क्षेत्र में (हेट स्पीच और भड़काऊ कंटेंट को रोकने) और ज्यादा काम करने की जरूरत है. हम आगे बढ़ रहे हैं. निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए हम अपनी प्रक्रिया का नियमित ऑडिट करते हैं.'

रिपोर्ट में क्या है, जिससे हुआ विवाद

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल में 'फेसबुक हेट-स्पीच रूल्स कोलाइड विद इंडियन पॉलिटिक्स' हेडिंग से प्रकाशित रिपोर्ट से पूरा विवाद खड़ा हुआ है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि फेसबुक भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी नेताओं के भड़काऊ भाषा के मामले में नियम कायदों में ढील बरतता है. फेसबुक कर्मचारियों का कहना था कि भारत में ऐसे कई लोग हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाते हैं. कर्मचारियों का कहना है कि वर्चुअल दुनिया में नफरत वाली पोस्ट करने से असली दुनिया में हिंसा और तनाव बढ़ता है.

इसमें तेलंगाना से बीजेपी सांसद टी राजा सिंह की एक पोस्‍ट का जिक्र है. पोस्ट में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा की वकालत की गई है. रिपोर्ट को फेसबुक के कर्मचारियों से बातचीत के हवाले से लिखी गई है. फेसबुक कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने टी राजा सिंह की पोस्‍ट का विरोध किया था और इसे कंपनी के नियमों के खिलाफ माना था, लेकिन कंपनी के भारत में टॉप लेवल पर बैठे अधिकारियों ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया था.

हेट स्पीच विवाद पर फेसबुक की सफाई- पार्टी और नेता नहीं देखते, हिंसा भड़काने वाले कंटेंट पर रोक

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब फेसबुक को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने उन पांच बातों के उल्लेख के साथ एक रिपोर्ट में बताया कि फेसबुक के नेटवर्क और डेटा का इस्तेमाल डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी मुहिम को बढ़ावा देने के लिए किया गया था.


बिना सवाल की संसद को लेकर मोदी सरकार पर सवाल.

02 sep 2020 

safteam gujarat 

भारत में संसद सत्र शुरू हो, तो एक हेडलाइन बहुत चर्चा में रहती है- 'संसद सत्र के हंगामेदार होने की आशंका."

कई बार हंगामा प्रश्नकाल में होता है तो कई बार किसी विधेयक पर चर्चा के दौरान हंगामा होता है. कई बार संसद परिसर के अंदर अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष का धरना प्रदर्शन भी होता है.

लेकिन इस बार संसद सत्र शुरू होने के पहले ही हंगामा मचा है. कोरोना की वजह से संसद का मॉनसून सत्र इस बार देर से शुरू हो रहा है. इस कारण इस बार संसद सत्र को लेकर कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं.

14 सितंबर से शुरू हो रहे इस सत्र में लोक सभा और राज्यसभा की कार्यवाही पहले दिन को छोड़ कर दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी. पहले दिन दोनों ही सदन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेंगे.

इसके अलावा सांसदों के बैठने की जगह में भी बदलाव किए गए हैं, ताकि कोरोना के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.


इतना ही नहीं, इस बार का सत्र शनिवार और रविवार को भी चलेगा, ताकि संसद का सत्र जितने घंटे चलना ज़रूरी है, उस समयावधि को पूरा किया जा सके.

इससे पहले भी कई मौक़ों पर छुट्टी के दिन और ज़रूरत पड़ने पर रात के समय संसद का सत्र चला है. जीएसटी बिल भी ऐसे ही एक सत्र में रात को पास किया गया था.

इस सत्र में प्राइवेट मेम्बर बिजनेस की इजाज़त नहीं दी गई है, शून्य काल होगा और सांसद जनता से जुड़े ज़रूरी मुद्दे भी उठा सकेंगे, लेकिन उसकी अवधि घटा कर 30 मिनट कर दी गई है.

संसद का ये सत्र एक अक्तूबर को ख़त्म हो जाएगा.


लेकिन इस बार का संसद पहले के संसद सत्र की तरह हंगामेदार नहीं होगा. इसकी वजह है प्रश्न काल का ना होना.

इस बार सांसदों को प्रश्न काल के दौरान प्रश्न पूछने की इजाज़त नहीं होगी. सरकार के इस फ़ैसले को लेकर विपक्ष के सांसद आपत्ति जता रहे हैं.

टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया है, "सांसदों को संसद सत्र में सवाल पूछने के लिए 15 दिन पहले ही सवाल भेजना पड़ता था. सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. प्रश्न काल कैंसल कर दिया गया है? विपक्ष अब सरकार से सवाल भी नहीं पूछ सकता. 1950 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है? वैसे तो संसद का सत्र जितने घंटे चलना चाहिए उतने ही घंटे चल रहा है, तो फिर प्रश्न काल क्यों कैंसल किया गया. कोरोना का हवाला दे कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है."


एक निजी पोर्टल के लिए लिखे लेख में डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा है- "संसद सत्र के कुल समय में 50 फ़ीसदी समय सत्ता पक्ष का होता है और 50 फ़ीसदी समय विपक्ष का होता है. लेकिन बीजेपी इस संसद को M&S Private Limited में बदलना चाहती है. संसदीय परंपरा में वेस्टमिंस्टर मॉडल को ही सबके अच्छा मॉडल माना जाता है, उसमें कहा गया है कि संसद विपक्ष के लिए होता है."

वहीं कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने भी सोशल मीडिया पर सरकार के इस फ़ैसले की आलोचना की है.

दो ट्वीट के ज़रिए शशि थरूर ने कहा है कि हमें सुरक्षित रखने के नाम पर ये सब किया जा रहा है.

उन्होंने लिखा है, "मैंने चार महीने पहले ही कहा था कि ताक़तवर नेता कोरोना का सहारा लेकर लोकतंत्र और विरोध की आवाज़ दबाने की कोशिश करेंगे. संसद सत्र का जो नोटिफ़िकेशन आया है उसमें लिखा है कि प्रश्न काल नहीं होगा. हमें सुरक्षित रखने के नाम पर इसे सही नहीं ठहराया जा सकता."


अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सरकार से सवाल पूछना, लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ऑक्सीजन के समान होता है. ये सरकार संसद को एक नोटिस बोर्ड में तब्दील कर देना चाहती है. अपने बहुमत को वो एक रबर स्टैम्प की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, ताकि जो बिल हो वो अपने हिसाब से पास करा सकें. सरकार की जवाबदेही साबित करने के लिए एक ज़रिया था, सरकार ने उसे भी ख़त्म कर दिया है.


तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के विरोध को लेफ़्ट पार्टी से भी समर्थन मिला है. सीपीआई के राज्यसभा सांसद विनॉय विश्वम ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिख कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि प्रश्न काल और प्राइवेट मेम्बर बिजनेस को ख़त्म करना बिल्कुल ग़लत है और इसे दोबारा से संसद की कार्यसूची में शामिल किया जाना चाहिए.

संसद में प्रश्नकाल की प्रक्रिया एवं प्रश्नों की श्रेणियां कैसे होती हे पूरा परहे.

ऐसी ही एक चिट्ठी लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखी थी.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रश्न काल स्थगित करने को लेकर विपक्ष के नेताओं से बात की है.

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार की कोशिश के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की तरफ़ से दलील य़े दी गई है कि प्रश्न काल के दौरान जिस भी विभाग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएँगे, उनके संबंधित अधिकारी भी सदन में मौजूद होते हैं.

मंत्रियों को ब्रीफ़िंग देने के लिए ये ज़रूरी होता है. इस वजह से सदन में एक समय में तय लोगों की संख्या बढ़ जाएगी, जिससे भीड़ भाड़ बढ़ने का ख़तरा भी रहेगा. उसी को कम करने के लिए सरकार ने ये प्रावधान किया है.

संसद की कार्यवाही प्रश्न काल से ही शुरू होती है, जिसके बाद शून्य काल होता है. हालाँकि सरकार की तरफ़ से विपक्ष को भरोसा दिलाया गया है कि प्रश्न काल की उनकी माँग पर विचार किया जाएगा.

संसद का पिछला सत्र 29 मार्च तक चला था. उस वक्त कुछ सांसदों नें कोरोना के माहौल को देखते हुए संसद सत्र जल्द समाप्त करने की मांग की थी. लेकिन तब उनकी माँग को एक बार ठुकरा दिया था.

प्रश्नकाल क्या होता है, जिसके संसद सत्र में ना होने को लेकर उठ रहे हैं सवाल पूरा परहे.



Friday, 4 September 2020

ગુંડાઓની ખેર નહીં: 'ધ ગુજરાત ગુંડા એન્ડ એન્ટી સોશિયલ એક્ટિવિટીઝ બિલ'ને મંજૂરી

'ધ ગુજરાત ગુંડા એન્ડ એન્ટી સોશિયલ એક્ટિવિટીઝ બિલ'ને મંજૂરી આપવામાં આવી છે. કેબિનેટ બેઠકમાં બિલને મંજૂરી મળી છે. ગુંડાગીરી કરનાર સામે 10 વર્ષ સુધી સજાની જોગવાઈ અને 50 હજારનો દંડ થશે.

ગાંધીનગર: 'ધ ગુજરાત ગુંડા એન્ડ એન્ટી સોશિયલ એક્ટિવિટીઝ બિલ'ને મંજૂરી આપવામાં આવી છે. કેબિનેટ બેઠકમાં બિલને મંજૂરી મળી છે. ગુંડાગીરી કરનાર સામે 10 વર્ષ સુધી સજાની જોગવાઈ અને 50 હજારનો દંડ થશે. ઝડપી ન્યાયિક તપાસ માટે સ્પેશિયલ કોર્ટની રચના પણ કરવામાં આવશે. બીલને મંજૂરી મળતા આગામી દિવસોમાં વટ હુકમ બહાર પાડવામાં આવશે.

ગુંડાગીરી છોડો નહીં તો ગુજરાત છોડો... અહિંસા અને શાંતિની ભૂમિ ગણાતા ગુજરાતમાં ગુંડાગીરી ચાલશે નહીં. રાજ્યના મુખ્યમંત્રી વિજય રૂપાણીએ સવારે કેબિનેટની બેઠક બોલાવી હતી. જેમાં ધ ગુજરાત ગુંડા એન્ડ એન્ટી સોશિયલ એક્ટિવિટીઝ બિલને મંજૂરી આપી છે. હવે ગુંડાગીરી કરનારાં અસામાજિક તત્વો સામે 10 વર્ષ સુધીની કડક જેલ અને 50 હજાર રૂપિયાનો દંડ થશે. તેમની મિલકત પણ જપ્ત કરવામાં આવશે.

ઝડપી ન્યાયિક તપાસ માટે સ્પેશિયલ કોર્ટની રચના કરવામાં આવશે. તો ગુંડાગીરી કરતા ટપોરીઓ, મવાલીઓ, અસામાજિક તત્વો અને રોમિયો- સાવધાન... હવે તમારી ખેર નથી. ગુંડા એક્ટ હેઠળ હવે તમારી બદમાશીને ડામીને જેલના સળિયા ગણતા કરી દેવામાં આવશે. ગુજરાતને ગુંડાઓથી બચાવવા માટે મુખ્યમંત્રી ખુદ મેદાનમાં ઉતર્યા છે. હવે ગુંડાઓ, બદમાશો, ચેઇન સ્નેચરો અને લૂંટારાઓથી જનતાને શાંતિ થઇ જશે. કાયદાનો હથોડો એવો વાગશે કે ગુંડાઓ ગુજરાત છોડીને ભાગશે.

આ ઓર્ડિનન્સની મહત્વપૂર્ણ જોગવાઇઓ:- 

  • ગુંડાગીરી કરનારા તત્વોને 10 વર્ષ સુધીની સખત કેદ અને 50 હજાર રૂપિયાનો દંડ કરશે.
  • ગુંડાઓ સામેના કેસ ચલાવી ઝડપી ન્યાયિક તપાસની કાર્યવાહી અને સજા માટે સ્પેશીયલ કોર્ટની રચના કરાશે.
  • ગુંડા તત્વો દ્વારા મેળવવામાં આવેલી મિલકત જિલ્લા મેજિસ્ટ્રેટ ટાંચમાં લઇ શકશે.
  • સાક્ષીઓને પુરતું રક્ષણ આપી નામ-સરનામા ગુપ્ત રાખવામાં આવશે.
  • ગૂનો નોંધતા પહેલા સંબંધિત રેન્જ આઇ.જી અથવા પોલીસ કમિશનરની પૂર્વ મંજૂરી આવશ્યક.
  • દારૂનો વેપાર, જુગાર, ગાયોના કતલ, નશાનો વેપાર, અનૈતિક વેપાર, માનવ વેપાર, બનાવટી દવાનું વેચાણ, વ્યાજખોરી, અપહરણ, ગેરકાયદે કૃત્યો આચરવા કે ગેરકાયદેસર હથિયારો રાખવા જેવી બદીઓને નશ્યત કરવા કડક કાયદાકીય જોગવાઇઓ કરાશે.
  • પાસાની જોગવાઇઓનો વ્યાપ વિસ્તારી મહત્વપૂર્ણ સુધારાના વટહુકમ દરખાસ્ત સાથે શાંત, સલામત, સુરક્ષિત, સમૃદ્ધ ગુજરાતના નિર્માણમાં વધુ એક નક્કર કદમની મુખ્યમંત્રીશ્રીની પ્રતિબદ્ધતા.
  • રાજ્યની વિકાસયાત્રામાં અવરોધક બનનારા, જાહેર વ્યવસ્થાને ખલેલ પહોચાડનારા, હિંસા, ધાકધમકી, બળજબરીથી નિર્દોષ નાગરિકોનું શોષણ કરનારા ગુંડા તત્વોની પ્રવૃત્તિઓને સખ્તાઇથી ડામી દેવા મુખ્યમંત્રીનો નિશ્ચય.
  • ગુંડાઓ જમીન કૌભાંડકારો, ભ્રષ્ટ કર્મચારીઓ તથા ગૌવંશના હત્યારાઓને કાયદાના કડક અમલીકરણથી નશ્યત-નેસ્તનાબૂદ કરવાનો વિજયભાઇ રૂપાણીનો નક્કર અભિગમ.

ગુંડા તત્વોની વ્યાખ્યા

વ્યક્તિગત અથવા જુથમાં  હિંસાની ધમકી આપવી, ધાક ધમકી આપવી અથવા અન્ય રીતે જાહેર વ્યવસ્થાને નુકશાન પહોંચાડવાના ઉદ્દેશથી કામ કરતી અસામાજિક પ્રવૃતિઓમાં સંડોવાયેલી વ્યક્તિઓનો સમાવેશ પણ આ કાયદા અંતર્ગત સજા પાત્રતામાં કરવામાં આવ્યો છે. 

કોઇ ગુંડા તત્વ અસામાજિક પ્રવૃત્તિ સાથે સંકળાયેલ હોય કે તેવી પ્રવૃત્તિ કરવાની તૈયારી કરતા હોય અથવા રાજ્યમાં શાંતિની જાળવણીમાં બાધક બને ત્યારે તેને 7 વર્ષથી ઓછી નહિ અને દસ વર્ષ સુધીની કેદની અને 50 હજાર રૂપિયાથી ઓછો નહિ તેટલા દંડની શિક્ષાની જોગવાઇ પણ આ નવા કાયદૃામાં સુનિશ્ર્ચિત કરી છે. 

સરકારી કર્મચારી હોય તેવી કોઇ વ્યક્તિ આવા ગુંડા તત્વોને ગુનો કરવા પ્રેરિત કરે  તો?

એટલું જ નહિ પણ સરકારી કર્મચારી હોય તેવી કોઇ વ્યક્તિ આવા ગુંડા તત્વોને ગુનો કરવા પ્રેરિત કરે કે મદદ કરે અથવા ગેરકાયદે રીતે કોઇ મદદ કરે કે સાથ આપે તો તેને ઓછામાં ઓછી 3 અને વધુમાં વધુ  10 વર્ષ સુધીની કેદની સજા અને દંડની જોગવાઇ કરવામાં આવી છે. 

આ અધિનિયમના નિયમોનું ઉલ્લંઘન કરીને ગુંડા તત્વોને પણ સજા

આ અધિનિયમના નિયમોનું ઉલ્લંઘન કરીને ગુંડા તત્વો દ્વારા કરવામાં આવેલા કોઇપણ કાર્ય માટે 10 હજાર સુધી દંડ સહિત અથવા દંડ વિના 6 મહિના સુધીની કેદની સજાની જોગવાઇ પણ  કરવામાં આવી છે. આ વટહુકમ હેઠળ કોઇ પણ ગુનો નોંધતા પહેલા સંબંધિત રેન્જ આઇ.જી અથવા પોલીસ કમિશનરની પૂર્વમંજૂરી સિવાય આવો ગુનો નોંધી શકાશે નહી તેવી જોગવાઇ પણ કરવામાં આવી છે.

ગુંડા એક્ટમાં જોગવાઈઓ

માનવ તસ્કરી
ગૌવંશ હત્યા
નાણાંકીય છેતરપિંડી સહિતના ગુનાઓ
જાહેર મિલકતને નુકસાન પહોંચાડવાનો ગુનો
સરકારની વિરૂદ્ધ કોઈ સમાજને ભડકાવવો અથવા તેના જેવું કૃત્ય.


7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...