नई दिल्ली: अच्छी और सकारात्मक खबरों के महत्व को बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नागरिकों से सोशल मीडिया का इस्तेमाल गंदगी फैलाने के लिए न करने का संकल्प लेने को कहा. प्रधानमंत्री ने आज कहा कि सोशल मीडिया पर लोग कई बार मर्यादाएं भूल जाते हैं. ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी का कर्तव्य है कि इस टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म का इस्तेमाल गंदगी फैलाने के लिए नहीं करने का संकल्प लें.
मोदी ने कहा, "ये किसी राजनीतिक दल की बात नहीं है. ये सवा सौ करोड़ लोगों का विषय है. ऐसे में हम संकल्प लें कि इस सोशल टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म का उपयोग कभी भी गंदगी फैलाने के लिये नहीं करेंगे." उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान दिमागी स्वच्छता से भी जुड़ा हुआ है.