_पांच राज्यो में कुल *822* सीटों के लिए चुनाव हुए जिस में *98 मुस्लिम विधायक* के तौर पर चुने गए जो *कुल सीट के 11.92%* होते हैं।_
*राज्यवार अंक* देखे तो सब से ज्यादा पश्चिम बंगाल में 37, असम में 32, केरल में 23, तमिलनाडु में 5, और पुड्डुचेरी में 1 मुस्लिम कामियाब हुआ।
*पार्टी वाइज* देखे तो सब से ज्यादा TMC के 36, कोंग्रेस के 20, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के 15, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के 11, DMK के 5, सीपीआई एम 4, निर्दलीय 2, सीपीआई 1, इंडियन नेशनल कोंग्रेस 1, RSMP 1, *BJP 1,* इंडियन नेशनल लीग के 1 उम्मीदवार चुनाव जितने में कामियाब हुए।
_पांच राज्यों में जीते हुवे मुस्लिम उम्मीदवार की लिस्ट पर एक नज़र:_
*पश्चिम बंगाल:*
(1) हामिद-उर-रहमान (TMC)
(2) अब्दुल करीम चौधरी (TMC)
(3) मुहम्मद गुलाम रब्बानी (TMC)
(4) आज़ाद मिंज-उल-अरफ़ीन (TMC)
(5) मुशर्रफ हुसैन (TMC)
(6) तारिफ हुसैन मंडल (TMC)
(7) ताजमल हुसैन (TMC)
(8) अब्दुल रहीम बख्शी (TMC)
(9) यासमीन शबीना (TMC)
(10) मोहम्मद अब्दुल गनी (TMC)
(11) मुनीरुल इस्लाम (TMC)
(12) अकर अल-ज़मान (TMC)
(13) अली मोहम्मद (TMC)
(14) इदरीस अली (TMC)
(15) सोमक हुसैन ( TMC)
(16) हुमायूँ कबीर (TMC)
(17) रबी-उल-आलम चौधरी (TMC)
(18) हसन अल-ज़मान शेख (TMC)
(19) नेमत शेख (TMC)
(20) शाहिना मुमताज़ खान (TMC)
(21) रफीकुल इस्लाम (TMC)
(22) अब्दुल रज्जाक (TMC)
(23) नसीरुद्दीन अहमद (लाल) (TMC)
(24) कलोल खान (TMC)
(25) रक्बन -उर-रहमान (TMC)
(26) अब्दुल रहीम काजी (TMC)
(27) रहीमा मोंडल (TMC)
(28) इस्लाम एसके नूरुल हाजी (TMC)
(29) रफीकुल इस्लाम मंडल (TMC)
(30) मुहम्मद नसूद सिद्दीकी (RSMP)
(31) अहमद जावेद खान (TMC)
(32) फेरोडी बेगम (TMC)
(33) अब्दुल खालिक मुल्ला (TMC)
(34) फरहाद हकीम (TMC)
(35) गुलशन मलिक (TMC)
(36) सिद्दीकुल्लाह चौधरी (TMC)
(37) शेख शाहनवाज़ (TMC)
*असम:*
(38) सिद्दीक अहमद (कांग्रेस)
(39) अब्दुल अजीज (AIUDF)
(40) जाकिर हुसैन लश्कर (AIUDF)
(41) सज्जामुद्दीन लश्कर (AIUDF)
(42) नजामुद्दीन चौधरी (AIUDF)
(43)करीमुद्दीन बारुहिया (AIUDF)
(44) मिस्बाह-उल-इस्लाम लश्कर (कांग्रेस)
(45) खलीलुद्दीन (कांग्रेस)
(46) नोमल मोमिन (भाजपा)
(47) मुहम्मद अमीनुल इस्लाम (AIUDF)
(48) वज़ीर अली चौधरी (कांग्रेस)
(49) नज़रुल हक़ (AIUDF)
(50) नज़र रहमान (AIUDF)
(51) अब्दुल सुभान अली सरकार (कांग्रेस)
(52) हाफ़िज़ बशीर अहमद (AIUDF)
(53) शम्सुल हुदा (AIUDF)
(54) अब्दुल बातिन (कांग्रेस)
(55) अब्दुल कलाम राशिद (कांग्रेस)
(56) अब्दुल राशिद (कांग्रेस)
(57) आफताबुद्दीन मुल्ला (कांग्रेस)
(58) अब्दुल रहीम अहमद ( कांग्रेस)
(59) रफीकुल इस्लाम (AIUDF)
(60) शर्मन अली अहमद (कांग्रेस)
(61) जाकिर हुसैन (कांग्रेस)
(62) अशरफ अल-हुसैन (AIUDF)
(63) रकीबुद्दीन अहमद (कांग्रेस)
(64) मुजीब-उर-रहमान (AIUDF)
(65) डॉ.आसिफ मुहम्मद नज़र (कांग्रेस)
(66) असफ़ल इस्लाम (AIUDF)
(67) नूरुल हुदा (कांग्रेस)
(68) रकीब हुसैन (कांग्रेस)
(69) सिराजुद्दीन अजमल (AIUDF)
*तमिलनाडु:*
(70) एस. एम. नस्र (DMK),
(71) अज़लान एन (DMK)
(72) जेएमएच आसन मौलाना (कांग्रेस)
(73) अब्दुल समद (DMK)
(74) अब्दुल वहाब (DMK)
*केरल:*
(75) ए.के.एम अशरफ (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग)
(76) एडवोकेट ए.एन शमशीर (सीपीआईएम)
(77) एडवोकेट टी सिद्दीकी (कांग्रेस)
(78) अहमद देवरकुल (आईएनएल)
(79) एडवोकेट पीटीए रहीम (आजाद)
(80) डॉ.एम.के.मुनीर (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग)
(81) टीवी इब्राहिम (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग)
(82) पीके बशीर (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग)
(83) एड यूए लतीफ (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग)
(84) नजीब केवंत (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग)
(85) पी ओबैदुल्लाह (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग)
(86) अब्दुल हमीद मास्टर (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग)
(87) केपीए मजीद (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग)
(88) वी अब्दुल रहमान (एनएससी)
(89) मोहि-उद-दीन (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग)
(90) प्रो.आबिद हुसैन (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग)
(91) डॉ.जलील (आजाद)
(92) मुहम्मद मोहसिन (सीपीआई)
(93) शफी (कांग्रेस)
(94) एसी मोइनुद्दीन (सीपीआईएम)
(95) एनके अकबर (सीपीआई) एम)
(96) अनवर सादात (कांग्रेस)
(97) एम नौशाद (सीपीआईएम)
*पुडुचेरी:*
(98) एएमएच नाजिम (DMK)
*Compiled by: Salim Hafezi*