Followers

Monday, 22 February 2021

गुजरात चुनावों के बाद पोलिटिकल कार्यो करने वालो को खास पैगाम.

गुजरात स्वराज्य चुनाव 2021 अलग अलग पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता को खास पैगाम.

SAFTEAM gujarat 
Date:- 22 Feb 2021 

     हमारे गुजरात मे फिलहाल चुनाव चल रहा हे और कल की तारीख़ मे महानगरपालिका का चुनाव हो चुका हे आने वाले समय मे नगरपालिका और तालुका-जिल्ला पंचायत मे चुनाव होने वाले हे, महानगरपालिका का चुनाव नतीजा कल आने वाला हे, बाकी आने वाले समय मे नतीजा आयेगा, एसे मे जिन युवा  साथियों और समाज के बुजुर्गों  और मा-बेहनों ने लोकतांत्रिक देशमे चुनावी प्रक्रिया मे  हिस्सा लिया उन सभी से अपील हे.

      अगर कल को आपके अनुमान और मेहनत के अनुसार नतीजा नही निकलता हे तो इसको लेकर आप सबसे पहेले अपने गुस्से  ज्जबात पर  काबू करे, याद रखे इसके जिम्मेदारी आप अपने समाज के लोगो पर डालने की कोशिश मत करना, अकसर देखा जाता हे बहोत से लोग उत्साह और किसी ना किसी को हरा ने और जीताने के लिये चुनावी मेदान मे उतरते हे, लेकीन जब उनको जित हासिल नही होती तब  समाज को इसका जिम्मेदार केहने लगते हे, एसा बिलकुल ना करे अगर हमारी हार होती हे तो आपको अपने आपको जिम्मेदार मानने की जरुरत हे.
          "हमारी मेहनत की कमी रही एसा सोचे"           
      और एक बात जिस उत्साह मे आपने चुनाव मे हिस्सा लिया उसी  तरहा आप समाज की छोटी और बडी समस्याओं को समय समाज के साथ रहेंगे और लोकतंत्र को बचाने के लिये आप हमेशा उसी उत्साह के साथ लगे रहेंगे येही आशा करते हे, हमारे देशको बचाना हे तो लोगों को उनके अधिकारों को लेकर जागृत करना होगा, जिसमे सबसे बडा अधिकार मतदान अधिकार हे, जिसको प्लानिंग के साथ खतम करने की पुरे आयोजित रुपसे साजिश चल रही हे, अगर आप लोकतंत्र मे पोलिटिकल कार्यों से समाज की सेवा करना चाहते हे, आपको सबसे पहेले हर समुदाय को इसके अधिकारों मे सबसे ताकतवर मतदान अधिकार को लेकर जागरूकता लाने मे हमेशा सक्रिय रेहकर समाज और देश हित मे कार्यों को करता रेहना हे,जिस उत्साह से आपने चुनाव समय समाज हित मे काम किया उसी उत्साह के साथ आप और आपके दोस्तों के साथ मिलकर देश को बचाने के लिये लोकतंत्र को बचाने के लिये देश के हर एक नागरिकों के अधिकार बचाने के लिये, लोकतंत्र बचावो अधिकार बचावो-अभियान  नाम से अपने अपने गांव और  विस्तार मे अभियान चलाना हे, समाज को जागृत,और एकजुट करने के साथ मतदान का सहि उपयोग सही नेतृत्व को चुनना हे, एसे विषयों के साथ अभियान चलाना होगा.
     अगर आप चुनाव बाद समाज और   मानव अधिकार की जागरूकता के कार्यों से दुर रहते हे तो निश्चित रुप से आप देश और समाज हित मे नही बलके सत्ता और पैसों को लेकर चुनाव समय सारा नाटक करते हे.
   सवाल
 तथाकथित  आजाद भारत देश मे कितनी पार्टियों ने मतदान अधिकार को लेकर अभियान चलाये और आंदोलन चलाये इसपर देश कि आम जनता अपना रिसर्च करे और समझे.

   Huzaifa Patel 
SAF🤝Team Bharuch,Gujarat

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...