आज हम बहोत अहम और जरुरी विषय को लेकर आये हे पिछले दिनो तारीख़ 7 फरवरी 2021 को सांसद राज्यसभा की बैठक मे EVM प्रक्रिया से चुने गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो अपने भाषण मे जो भाषा का इस्तेमाल किया हे उसका विश्लेषण करेंगे.
SAFTEAM GUJARAT
हमारे देशमे फिलहाल जिस तरहा के हालात चल रहे हे उस हालात को देखनेक्ते बाद हर भारतीय समुदाय के बुद्धिजीवियों और मानवतावादी लोगों के लिये अब अपनी बुद्धिजीवी होने और मानवतावादी होने का सबूत पेश करना बहोत जरुरी हे, खासकर मुस्लिम समाज की संगठनो को अब अपना सामाजिक और मानवतावादी नेतृत्व करने के लिये आगे आना जरुरी हे.