Followers

Friday, 9 December 2016

बेसत वोटसअोप गुरुप मेकर

*अतिमहत्‍वपूर्ण Very Important पूरा मैसेज जरूर पढ़ें। *

प्रिय साथी,

आपने क्रान्तिकारी लेख, साहित्‍य आदि व्‍हाटसएप्‍प पर पाने के लिए आवेदन किया है। इसके लिए जरूरी है कि आपको एक बार मैं ग्रुप के नियम याद दिला दूँ।

🔴इस ग्रुप (ग्रुप का नाम मजदूर बिगुल ) में सिर्फ और सिर्फ ग्रुप एडमिन द्वारा ही पोस्‍ट की जायेगी। इससे ये फायदा होता है कि ग्रुप में पोस्‍ट सीमित रहती हैं और सामने वाला व्‍यक्ति आराम से पढ़ सकता है।

👉हमारे संदेशों के विषय विविध होते हैं, आपको मज़दूर आन्‍दोलन, छात्र आन्‍दोलन की खबरें भी मिलेंगेी, शहीद भगतसिंह, राहुल सांकृत्‍यायन जैसे क्रांतिकारियों की रचनायें भी, प्रगतिशील कहानी-कविताएं मिलेंगी, देश की वर्तमान राजनीतिक-सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर टिप्‍पणियां भी। साथ ही पोस्‍ट लम्‍बी रहेगी। हो सकता है इनमें से कुछ आपको पसन्‍द आये और कुछ ना आये। पर हम सबको एक साथ भेजते हैं इसलिए हरएक की पसन्‍द के अनुसार नहींं भेजा जा सकता है।

🔴आपसे आग्रह है कि ग्रुप में किसी भी तरह का मैसेज आप ना भेजें। संदेशों व ग्रुप की तारीफ करने वाले मैसेज (जैसे धन्‍यवाद, बढिया, अच्‍छा लेख आदि) हों या फिर किसी जानकारी प्राप्‍त करने के लिए मैसेज, आप उन्‍हें ग्रुप एडमिन के नम्‍बर 9892808704 पर ही भेजें।

🔴कुछ साथी किसी जरूरी मौके पर या किसी शहीद क्रांतिकारी के स्‍मृति दिवस, जन्‍मदिवस आदि मौकों पर ग्रुप में मैसेज भेजते हैं व फिर बहुत ही मासूम सा सवाल पूछते हैं कि इसमें गलत क्‍या है। ऐसे साथियों के लिए पहले ही जवाब - किसी ग्रुप में हर रोज भेजे जाने वाले दो-तीन संदेशों के अलावा भी दुनिया में बहुत सारी अच्‍छी व सही चीजे हैं पर अगर सारी चीजें इस ग्रुप में शेयर होने लग गयी तो ग्रुप में मैसेज ही मैसेज होंगे पर पढ़े कम जायेंगे। इसलिए इस तरह के मैसेज भी ना करें।

🔴ग्रुप में कोई भी मैसेज भेजने पर आपको तुरंत बाहर कर दिया जायेगा। ये ग्रुप सिर्फ और सिर्फ व्‍यक्तिगत इन्‍बॉक्‍स डिलीवरी के विकल्‍प के तौर पर इस्‍तेमाल किया जायेगा यानि सिर्फ ग्रुप एडमिन पोस्‍ट करेगा।

🔴किसी भी मुद्दे पर आपको बहस की जरूरत लगती है तो आप हमारे फेसबुक पेज पर उसी पोस्‍ट के नीचे अपना कमेंट डाल सकते हैं पर व्‍हाटसएप्‍प ग्रुप में कोई बहस ना शुरू करें। हमारे फेसबुक पेज हैं -https://www.facebook.com/muktikamiahwan , https://www.facebook.com/mazdoorbigul , https://www.facebook.com/naujavanbharatsabha ,

🔴कई बार गलती से भी व्‍यक्ति ग्रुप में पोस्‍ट कर देता है। ऐसी परिस्थिति में आपके पास 10 मिनट का समय होगा। अगर उस समय में ग्रुप में स्‍पष्‍टीकरण मैसेज नहीं आयेगा तो आपको ग्रुप से निकाल दिया जायेगा।

🔴 आपको ये ज्‍यादती लग सकती है पर ग्रुप में पाठकों को पढ़ने में सहूलियत देने के लिए ये जरूरी है।

🔴कुछ लोग फिर भी ग्रुप में गैरजरूरी मैसेज डालते रहेंगे। ऐसी स्थिति में भी आप कृप्‍या शांत बैठें। ग्रुप एडमिन अपने आप ऐसी पोस्‍टों का संज्ञान ले लेगा।

🔴मेरा नम्‍बर 9892808704 (सत्‍यनारायण, मज़दूर बिगुल) हमेशा अपनी फोनबुक में सेव रखें। साथ ही फेसबुक पर मुझसे जुड़े रहें। अपना नम्‍बर गायब होने, मोबाइल चोरी होनेे आदि जैसी परिस्थितियों में आप मुझसे फेसबुक पर दुबारा सम्‍पर्क कर सकेंगे। मेरा फेसबुक प्रोफाइल है - https://www.facebook.com/satya.narayan.522

अगर आपने ये नियम समझ लिये हैं व इसके अनुसार आप ग्रुप में जुड़ने को राजी हैं तो मुझे हां लिख कर भेज दें। आपको ग्रुप में जोड़ दिया जायेगा। इसके बाद आपको सबसे पहले महत्‍वपूर्ण 20 संदेश भेजे जायेंगे  व बाद में ग्रुप में जोड़ लिया जायेगा। 

धन्‍यवाद

इंकलाबी सलाम के साथ

सत्‍यनारायण, मज़दूर बिगुल 9892808704

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...