Followers

Saturday, 8 February 2020

शाहीन बाग मे लंगर चलाने के लिये शिख भाई ने अपना घर बेच दिया पार्ट -१

शाहीन बाग़ में लंगर चलाने के लिए सिख भाई ने बेच दिया अपना फ्लैट…. जानिए पूरी कहानी...!!!
08 Feb 2020, 07:00 pm
SAF Team guj.
copy Facebook 

पिछले 51 दिन से शाहीन बाग में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है जिसमें हजारों महिलाएं दिल्ली से नोएडा जोड़ने वाली सड़क पर बैठी हुई है और सरकार द्वारा लाए गए नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध कर रही है इसी बीच सिख समुदाय की तरफ से इन महिलाओं को बड़ी मदद पहुंचाई जा रही है हजारों की संख्या में सिख भी अब इस आंदोलन से जुड़ चुके हैं.

इसी बीच एक ऐसे सिख भाई की एक कहानी सामने आई है जिसने दिल से दिया है साथ ही साथ इस कहानी ने यह भी बता दिया है कि हिंदू मुस्लिम एकता और हिंदुस्तान की जो परंपरा है वह आज भी जिंदा है एक के दर्द में दूसरा खड़ा रहता है और अपनी हर चीज अपने भाइयों के लिए न्योछावर कर सकता है.
अपनी  परिवार के साथ खदे हे.👆
शाहीन बाग़ में लंगर चलाने के लिए सिख भाई ने बेच दिया अपना फ्लैट तस्वीरों में दिख रहे शख्स हैं Advocate D.s Bindra शाहीन बाग़ में पिछले एक महीने से डटे हैं. सिख भाइयों के लिए लंगर की शुरुआत की थी. लेकिन उनके जाने के बाद कहने लगे के लंगर बंद नहीं कर सकता.

यह गुरु नानक की परंपरा के खिलाफ होगा. भाई ने अपने दम पर क़रीब 20 दिन लंगर चलाया. जब फंड की बहुत किल्लत हुई तो अपना एक फ्लैट बेच दिया. पहले तो घर वाले नाराज़ ह़ गए. लेकिन अब घर वाले भी साथ आ खड़े हुए हैं. इनके भाई और बेटे ने भी अब मोर्चा संभाल लिया है. कह रहे हैं अपनी बहनों को शुद्ध देसी घी का खाना खिलाऊंगा ताकि वो पूरी मज़बूती के साथ लड़ें.


"इस लिंक   पर देखे  विडियो "
https://www.facebook.com/groups/124871352164997/permalink/125085288810270/

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...