Followers

Wednesday, 12 August 2020

मिलिए भारतीय मुस्लिम वैज्ञानिक इफ्फत अमीन से, गोरखपुर की मुस्लिम महिला वैज्ञानिक ने बनाया सबसे चमकीला पदार्थ, मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई.

भारतीय वैज्ञानिक ने दुनिया का सबसे चमकीला पदार्थ बनाने में सफलता हासील की है। यह खोज इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि इसकी मदद से दो वॉट की एलईडी में 20 वॉट तक कि रोशनी मिल सकती है।

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर शहर के दीनदयाल उपाध्यक्ष विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र की शोधार्थी इफ्फ्ट अमीन ने पांच साल में ऐसा शोध पूरा किया है। जिसके कॉप्लेक्स की चमक क्षमता 91.9 फीसदी है। अब तक बने चमकीले कोप्लेंक्सकी क्षमता 80 फीसदी तक है।
गोरखपुर की इस बेटी ने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इस कामयाबी पर ट्वीट करके बधाई देते हुए लिखा है कि बहुत बधाई इफ्फत आमीन। आपने गोरखपुर और उत्तरप्रदेश का नाम रोशन करने के साथ ही देश के सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई हो।

आज के इस दौर में लड़कियों ने हर क्षेत्र में बाजी मारी है और अपना नाम, पिता, राज्य का नाम रोशन कर रही है। इफ्फत ने सनस्लोषित कोप्लेंक्स का आईआईटी मद्रास और चेन्नई, सीडी आरआई लखनऊ और जापान के क्यूशू इंस्टिट्यूट की लैब में परीक्षण कराया गया है। वहां पर इनकी चमक क्षमता 91.9 तक पाई गई है।

लखनऊ, 30 जून | उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली इफ्फ़त अमीन को ख़ूब बधाईयाँ मिल रही हैं. उन्होंने अपने रिसर्च के द्वारा ख़ुद को एक वैज्ञानिक के रूप स्थापित कर अपने शहर गोरखपुर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के और साथ ही भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है.    

 

हिन्दुस्तान अख़बार के अनुसार, गोरखपुर की रहने वाली इफ्फ़त अमीन ने सबसे चमकीला पदार्थ (कई तत्वों के मिश्रण) बनाने में सफलता हासिल की है. ये रिसर्च इस लिहाज़ से अहम है क्योंकि इसकी मदद से दो वॉट की एलईडी में 20 वॉट तक की रोशनी मिल सकेगी.

 

गोरखपुर विश्वविद्यालय में केमिस्ट्री की रिसर्च छात्रा इफ्फ़त अमीन ने विश्व के सबसे चमकीले पदार्थ/कांप्लेक्स के निर्माण में सफलता पाई है. इस कांप्लेक्स की चमक क्षमता 91.9 प्रतिशत है. अब तक सबसे चमकीले कांप्लेक्स की क्षमता अधिकतम 80 प्रतिशत तक है.

 

रिपोर्ट के अनुसार इफ्फ़त ने बताया कि, संश्लेषित कांप्लेक्स के सटीक परीक्षण की सुविधा यहां नहीं थी इसलिए इन्हें परीक्षण के लिए आईआईटी मद्रासचेन्नईसीडीआरआई लखनऊ व जापान के क्यूशू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की लैब भेजना पड़ा. इन बड़ी प्रयोगशालाओं ने इन कांप्लेक्स की चमक 91.9 प्रतिशत तक पाई गई.

 

शोध के लाभ:

·       भविष्य में इन कांप्लेक्स के इस्तेमाल से एलईडी का एडवांस वर्जन (ऑर्गेनिक एलईडी) बनाए जा सकेंगेजो केवल एक-दो वोल्ट के करंट में तेज रोशनी देंगे.

·       इनके इस्तेमाल से रडार में ऊर्जा की खपत कम और इमेजिंग तकनीक उत्कृष्ट होगी.

·       यह दवाओं व बॉयोलॉजिकल सिस्टम की जांच तथा लेवलिंग में भी बेहद कारगर होंगे.

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीटर अकाउंट से इफ्फ़त अमीन को बधाई दी है.  उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि,


“बहुत बहुत बधाई इफ्फत अमीन! आपने गोरखपुर और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने के साथ ही देश एवं प्रदेश के युवाओं के लिए एक अनुकरणीय प्रतिमान स्थापित किया है. आप जैसे युवा ही एक नए और सशक्त भारत का निर्माण कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जनता और सरकार आपके साथ है। आपके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं.”



7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...