लखनऊ, 30 जून | उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली इफ्फ़त अमीन को ख़ूब बधाईयाँ मिल रही हैं. उन्होंने अपने रिसर्च के द्वारा ख़ुद को एक वैज्ञानिक के रूप स्थापित कर अपने शहर गोरखपुर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के और साथ ही भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है.
हिन्दुस्तान अख़बार के अनुसार, गोरखपुर की रहने वाली इफ्फ़त अमीन ने सबसे चमकीला पदार्थ (कई तत्वों के मिश्रण) बनाने में सफलता हासिल की है. ये रिसर्च इस लिहाज़ से अहम है क्योंकि इसकी मदद से दो वॉट की एलईडी में 20 वॉट तक की रोशनी मिल सकेगी.
गोरखपुर विश्वविद्यालय में केमिस्ट्री की रिसर्च छात्रा इफ्फ़त अमीन ने विश्व के सबसे चमकीले पदार्थ/कांप्लेक्स के निर्माण में सफलता पाई है. इस कांप्लेक्स की चमक क्षमता 91.9 प्रतिशत है. अब तक सबसे चमकीले कांप्लेक्स की क्षमता अधिकतम 80 प्रतिशत तक है.
रिपोर्ट के अनुसार इफ्फ़त ने बताया कि, संश्लेषित कांप्लेक्स के सटीक परीक्षण की सुविधा यहां नहीं थी इसलिए इन्हें परीक्षण के लिए आईआईटी मद्रास, चेन्नई, सीडीआरआई लखनऊ व जापान के क्यूशू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की लैब भेजना पड़ा. इन बड़ी प्रयोगशालाओं ने इन कांप्लेक्स की चमक 91.9 प्रतिशत तक पाई गई.
शोध के लाभ:
· भविष्य में इन कांप्लेक्स के इस्तेमाल से एलईडी का एडवांस वर्जन (ऑर्गेनिक एलईडी) बनाए जा सकेंगे, जो केवल एक-दो वोल्ट के करंट में तेज रोशनी देंगे.
· इनके इस्तेमाल से रडार में ऊर्जा की खपत कम और इमेजिंग तकनीक उत्कृष्ट होगी.
· यह दवाओं व बॉयोलॉजिकल सिस्टम की जांच तथा लेवलिंग में भी बेहद कारगर होंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीटर अकाउंट से इफ्फ़त अमीन को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि,