न्यूज़ वेबसाइट सलामे नो ने खबर देते हुए कहा कि कुख्यात लेखक सलमान रूश्दी ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में आत्महत्या कर ली है।
रिपोर्ट के अनुसार सेटेनिक वर्सेस जैसी पुस्तक लिख कर दुनिया भर के मुसलमानों की आस्था पर गहरा प्रहार करने वाले सलमान रुश्दी के खिलाफ ईरान की इस्लामी क्रांति के नायक आयतुल्लाह खुमैनी ने कत्ल का फत्वा दिया था।
आयतुल्लाह ख़ुमैनी के फत्वे के बाद पश्चिमी जगत के भरपूर समर्थन के बाद भी सलमान रूश्दी की ज़िंदगी जहन्नम बन कर रह गई थी।
नेशन वाइसेस के अनुसार रूक्ना न्यूज़ एजेंसी ने खबर देते हुए कहा कि इस कुख्यात लेखक ने मैनचेस्टर में आत्महत्या कर ली है।