Followers

Tuesday, 10 December 2019

हजरत अली के अनमोल 51 वचन जरूर परहे।





QuoteIn Hindi : किसी ने हजरत अली से पुछा. दोस्त और भाई में क्या फर्क है.? हजरत अली ने फरमाया “भाई सोना है और दोस्त हीरा है” उस आदमी ने कहा “आप ने भाई को कम कीमतऔर दोस्त को ज्यादा कीमती चीज़ से क्यू तशबीह दी “? तो हजरत अली ने फरमाया “सोनेमें दरार आ जाये तोउस को पिघला कर बिलकुल पहले जैसा बनाया जा सकता है. जब की हीरे में एक दरार भी आ जाये तो वोकभी भी पहले जैसा नही बन सकता.

Quote 2 In Hindi : नमाज़ की फ़िक्र अपने ऊपर फ़र्ज़ करलो..!! खुदा की कसम दुनिया की फ़िक्र से आज़ाद हो जाओगे,और क़ामयाबी तुम्हारे क़दम चूमेंगी… ( हज़रत अली रदियल्लाहु ता आला अन्हू )

Quote 3 In Hindi : नेक लोगों की सोहबत से हमेशा भलाई ही मिलती हे क्यों के..हवा जब फूलो से गुज़रती हे तो वो भी खुश्बुदार हो जाती हे…! हज़रत अली रदी अल्लाहो ता आला अन्हो Radi allaho anhu

Quote 4 In Hindi : “अपने जिस्म को ज़रूरत से ज़्यादा न सवारों,क्योंकि इसे तो मिट्टी में मिल जाना है,सवॉरना है तो अपनी रूह को सवॉरों क्योंकि इसे तुम्हारे रब के पास जाना है” हज़रत अली रदी अल्लाहो ता आला अन्हो Radi allaho anhu

Quote 5 In Hindi : किसी ने हजरत अली रज़ी. से पूछा के जिनकी माँ नही होती उनके बच्चों को दुआ कौन देता है? आप फरमाया के कोई झील अगर सुख भी जाए तो मिट्टी से नमी नही जाती इसी तरह माँ के इन्तेकाल के बाद भी अपनी औलाद को दुआ देती रहती है. हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो (Hazrat Ali Quotes in Hindi)

Hazrat Ali Quotes in Images – photos and pics


Quote 6 In Hindi : जब गुनाह के बावजूद अल्लाह की नेअमते मुसलसल तुझे मिलती रहे तो तु होशियार हो जाना के तेरा हिसाब करिब और सख्त तरिन है हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 7 In Hindi : तुम जो एक गाली मज़ाक और गुस्से में देते है उससे तुम्हारी कब्र में एक उससे बनता है

हज़रत अली

Quote 8 In Hindi : अगर कोई शख्स अपनी भूख मिटाने के लिए रोटी चोरी करे तो चोर के हाथ काटने के बजाए बादशाह के हाँथ काटे जाए।हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 9 In Hindi : “जो लोग सिर्फ तुम्हे काम के वक़्त याद करते हे उन लोगो के काम ज़रूर आओ क्यों के वो अंधेरो में रौशनी ढूँढ़ते हे और वो रौशनी तुम हो” हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

 Quote 10 In Hindi : हमेशा समझोता करना सीखो क्यूंकि थोडा सा झुक जाना किसी रिश्ते का हमेशा के लिए टूट जाने से बेहतर है हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो (Hazrat Ali Quotes in Hindi)

Quote 11 In Hindi : एक ज़माना ऐसा भी आएगा कि लोग अपने रब को भुल जाएंगे,लिबास बहुत क़ीमती पहन कर बज़ार में अकड़ कर चलेंगे और इस बात से बेखबर होंगे के उसी बाज़ार में उन का कफन मौजूद है । हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 12 In Hindi :        जाहिल के सामने अक़्ल की बात मत करो पहले वो बहस करेगा फिर अपनी हार देखकर दुश्मन हो जायेगा हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 13 In Hindi : जब नेमतों पर शुक्र अदा किया जाए तो वह कभी ख़त्म नही होती । हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 14 In Hindi : कोई गुनाह लज्जत के लिए मत करना क्यो की लज्जत खत्म गुनाह बाकी रहेगा और कोई नेकी तकलीफ की वजह से मत छोड ना क्यो की तखलीफ खत्म हो जायेगी पर नेकी बाकी रहेगी हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 15 In Hindi : हमेशा ज़लिमो का दुश्मन और मज़लूमो का मददगार बन कर रहना… हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो(Hazrat Ali Quotes in Hindi)

Quote 16 In Hindi : दुनिया अमल की जगह है, मौत के बाद हम को और तुम्हे पता चलेगा । हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 17 In Hindi :

बुरे मर्द की पहचान

1 तकब्बूर करेगा।

2.अकड के बोलेगा।

दिखावा ज्यादा करेगा।

4.बदजुबान होगा।

अकड कर चलेगा।

खानदान में सबको जलील करेगा।

अपने पैसे पर नाज करेगा।

अपने सेहत पर नाज करेगा।

बुजुर्गों को जलील करके खुश होगा।

अपनी जवानी के किस्से ज्यादा सुनाया करेगा।

हासिद होगा।

मां बाप का नफरमानहोगा।

-हजरत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

●●

बुरी औरत की पहचान

अपने आप को ढांप कर नहीं रखेगी।

अपने खाविंद की नफरमानी करेगी।

3.बदजुबान होगी।

बालों की नुमाईश करेगी।

5.खानदान भर में अपने आपको आकिल ख्याल करेगी।

6.दुसरों को बात न करने देगी।

नींद उसे बहुत अजीज होगी।

8.अपनी आवाज को बहुत बुलंद करके बात करेगी।

कपड़े बारीक और दिखावे वाले पहनेंगी।

पीठ पिछे अपने खानदान की बुराई करेगी।

बाजारों के चक्कर लगाने की शौकीन होगी

-हजरत अली

Quote 18 In Hindi : तुम्हारे नफ्स की कीमत जन्नत है, इसे जन्नत से कम कीमत पे ना बेचना..-हजरत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 19 In Hindi :   ज़िल्लत उठाने से बेहतर है तकलीफ उठाओ .हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 20 In Hindi : कभी भी अपनी जिस्मानी ताकत और दौलत पर भरोसा न करना क्युँकि बीमारी और ग़रीबी आने में देर नही लगती…!! हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो (Hazrat Ali Quotes in Hindi) 

Quote 21 In Hindi : इंसान मायूस और परेशान इसलिए होता है, क्योंकि वो अपने रब को राज़ी करने के बजाये लोगों को राज़ी करने में लगा रहता है। हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 22 In Hindi : अगर दोस्त बनाना तुम्हारी कमज़ोरी है,,,”तो”तुम दुनिया के सबसे ताक़तवर इंसान हो… । हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 23 In Hindi : इख़्तियार ,ताक़त और दौलत ऐसी चीजें हैं जिनके मिलने से लोग बदलते नहीं नक़ाब” होते हैं। हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 24 In Hindi : दोस्तों के ग़म में शामिल हुवा करो हर हाल में लेकिन खुशियों में तब तक न जाना जब तक वो खुद ना बुलाये…. हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 25 In Hindi : “इंसान की ज़ुबान उसकी अक्ल का पता देती है और आदमी अपनी ज़ुबान के नीचे छुपा होता है !!” हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो (Hazrat Ali Quotes in Hindi)

Quote 26 In Hindi :   इन्सान का अपने दुश्मन से इन्तकाम का सबसे अच्छा तरीका ये है कि वो अपनी खूबियों में इज़ाफा कर दे !! हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 27 In Hindi : ” रिज्क के पीछे अपना इमान कभी खराब मत करो” क्योंकि नसीब का रीज़क इन्सान को ऐसे तलाश करता है जैसे मरने वाले को मौत” हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 28 In Hindi : गरीब वो है जिसका कोई दोस्त न हो। -हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 29 In Hindi : जो इनसान सजदो मे रोता है। उसे तक़दीर पर रोना नहीं पड़ता। -हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 30 In Hindi कभी तुम दुसरों के लिए दिल से दुवा मांग कर देखोतुम्हें अपने लिए मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी .. हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो (Hazrat Ali Quotes in Hindi)

Quote 31 In Hindi : किसी की बेबसी पे मत हंसो ये वक़्त तुम पे भी आ सकता है -हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

 Quote 32 In Hindi : किसी की आँख तुम्हारी वजह से नम न हो क्योंकि तुम्हे उसके हर इक आंसू का क़र्ज़ चुकाना होगा हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 33 In Hindi : जब मेरा जी चाहता है के मैं अपने रब से बात करूँ तो मैं नमाज़ पढ़ता हूँ. हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो     

Quote 34 In Hindi : “जिसको तुमसे सच्चा प्रेम होगा, वह तुमको व्यर्थ और नाजायज़ कामों से रोकेगा” – हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 35 In Hindi : पूर्ण विश्वास के साथ सोना संदेह की स्थिति में नमाज़ पढ़ने से बेहतर है हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो         

Quote 36 In Hindi : किसी का ऐब (बुराई) तलाश करने वाले मिसाल उस मक्खी के जैसी है जो सारा खूबसूरत जिस्म छोड सिर्फ़ ज़ख्म पर बैठती हैहज़रत अली

Quote 37 In Hindi : राज्य का खजाना और सुविधाएं मेरे और मेरे परिवार के उपभोग के लिए नहीं हैं, मै बस इनका रखवाला हूँ- हज़रत अलीRadi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो             

Quote 38 In Hindi : अगर किसी के बारे मे जानना चाहते हो तो पता करो के वह शख्स किसके साथ उठता बैठता है .. हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

Quote 39 In Hindi : इल्म की वजह से दोस्तों में इज़ाफ़ा (बढ़ोतरी) होता है दौलत की वजह से दुशमनों में इज़ाफ़ा होता है । हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

 Quote 40 In Hindi :

सब्र को ईमान से वो ही निस्बत है जो सिर को जिस्म से है.

दौलत, हुक़ूमत और मुसीबत में आदमी के अक्ल का इम्तेहान होता है कि आदमी सब्र करता है या गलत क़दम उठता है.

सब्र एक ऐसी सवारी है जो सवार को अभी गिरने नहीं देती।

ऐसा बोहोत कम होता है के जल्दबाज़ नुकसान न उठाये , और ऐसा हो ही नही सकता के सब्र करने वाला नाक़ाम हो.

सब्र – इमान की बुनियाद, सखावत (दरियादिली) – इन्सान की खूबसूरती, सच्चाई – हक की ज़बान, नर्मी – कमियाबी की कुंजी, और मौत – एक बेखबर साथी है .  हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

 (Hazrat Ali Quotes in Hindi)

 Quote 41 In Hindi :

जब तुम्हरी मुख़ालफ़त हद से बढ़ने लगे, तो समझ लो कि अल्लाह तुम्हें कोई मुक़ाम देने वाला है -हज़रत अली

 Quote 42 In Hindi :

झूठ बोलकर जीतने से बेहतर है सच बोलकर हार जाओ। -हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

 Quote 43 In Hindi :

दौलत को क़दमों की ख़ाक बनाकर रखो क्यूकि जब ख़ाक सर पर लगती है तो वो कब्र कहलाती है। —हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

 Quote 44 In Hindi :

खुबसुरत इंसान से मोहब्बत नहीं होती बल्कि जिस इंसान से मोहब्बत होती है वो खुबसुरत लगने लगता है हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

 Quote 45 In Hindi :

हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश ना रह पाए ( हज़रत अली ) Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

 Quote 46 In Hindi :

जिसकी अमीरी उसके लिबास में हो वो हमेशा फ़कीर रहेगा और जिसकी अमीरी उसके दिल में हो वो हमेशा सुखी रहेगा हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

 Quote 47 In Hindi :

“जो तुम्हारी खामोशी से तुम्हारी तकलीफ का अंदाज़ा न कर सके उसके सामने ज़ुबान से इज़हार करना सिर्फ़ लफ्ज़ों को बरबाद करना है” -हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

 Quote 48 In Hindi :

जहा तक हो सके लालच से बचो लालच में जिल्लत ही जिल्लत हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

 Quote 49 In Hindi :

मुश्किलतरीन काम बहतरीन लोगों के हिस्से में आते हैं. क्योंकि वो उसे हल करने की सलाहियत रखते हैं “ हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

 Quote 50 In Hindi :

“कम खाने में सेहत है, कम बोलने में समझदारी है और कम सोना इबादत है” -हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

 Quote 51 In Hindi :

“अक़्लमंद अपने आप को नीचा रखकर बुलंदी हासिल करता है और नादान अपने आप को बड़ा समझकर ज़िल्लत उठाता है।” -हज़रत अली Radi allaho anhu रदी अल्लाहो ता आला अन्हो

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...