इत्तेहाद की मीटिंग जो 15 दिसम्बर 2019 मीरा रोड मुंबई मीटिंग एजेंडा।
.......................................................................................................
(1) राजनीतिक मकसद के लिए देश में नफरत बढ़ाई जा रही है उसका इलाज कैसे किया जाये?
(2) देश में नफरत फ़ैलाने वाली मीडिआ को कैसे रोका जाये?
(3) आने वाली NRC और NPR का इलाज क्या है?
(4) बलात्कार के बढ़ते हुये मुसीबत को कैसे रोका जाये?
(5) किसानो की बढ़ती हुई खुदकुशी को कैसे रोका जाये?
(6) मुस्लिम तंज़ीमों का समर्थन कैसे हाशिल किया जाये?
(7) मुस्लिम कयादत वाली पार्टियों को एक जुट कैसे किया जाये?
(8) दूसरे समाज की सामाजिक तंजीमों का सहयोग कैसे लिया जाये?और उनको कैसे सहयोग दिया जाये?
(9) दूसरे समाज के राजनितिक पार्टियों से कैसे सहयोग लिया जाये और उनको कैसे सहयोग दिया जाये?
(10) इत्तेहाद को सफल करने के लिये कोइ मोहिम चलाई जाये ? तो कैसे चलाई जाये?
(11) चुनाव के लिये पैसे का बंदोबस्त कैसे और कहाँ से किया जाये?
(12) चुनाव के लिये आवामी समर्थन कैसे हाशि किया जाये?
(13) मिडिया का सहयोग कैसे लिया जाये?
(14) अगली मीटिंग कहाँ कहाँ पर होना चाहये और उसकी मेज़बानी की ज़िम्मेदारी कौन कौन लेना चाहते हैं?
.......................................................................................................
गुज़ारिश है की अपना सुझाव लिखित में लाने की मेहरबानी करें ताकि सब के वक़्त को बचाया जा सके।
इस्माईल बाटलीवाला
(राष्ट्रीय कन्वेनर: पोलिटिकल यूनिटी कैंपेन)