Followers

Tuesday, 31 December 2019

पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार के चार सदस्य भी एनआरसी सूची से बाहर

भारत के 5वें राष्ट्रपति रहे फखरुद्दीन अली अहमद के कई रिश्तेदारों से नाम एनआरसी लिस्ट से गायब है। ...

कामरूप, एएनआइ। एनआरसी की अंतिम सूची से पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार के चार सदस्य भी बाहर हो गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति के भाई इकरामुद्दीन अहमद के पोते साजिद अली के अलावा उनके पिता गियाउद्दीन अहमद, मां अकिमा और भाई वाजिद का नाम एनआरसी की अंतिम सूची में नहीं है।
उनके भतीजे एसए अहमद ने बताया कि कि परिवार के 4 लोगों के नाम लिस्ट से बाहर है। 7 सितंबर के बाद अधिकारियों से संपर्क कर नाम जुड़वाने की कोशिश की जाएगी। ताज्जुब तो यह है कि एनआरसी के प्रारूप में नाम न होने पर जुलाई में उन्होंने आपत्ति भी जताई थी। उनका परिवार जिले के रंगिया क्षेत्र में रहता है।
इसके अलावा भारतीय सेना के पूर्व आर्मी ऑफिसर मोहम्मद सनाउल्लाह का नाम फिर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (National Register of Citizens) की अंतिम सूची में भी नहीं आया है। हालांकि मोहम्मद सनाउल्लाह ने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है। बता दे कि उनकी नागरिकता को लेकर गुवाहाटी उच्च न्यायालय में मामला लंबित पड़ा है।

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने शनिवार को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) की अंतिम सूची जारी की। एनआरसी के राज्य समन्वयक प्रतीक हजेला (NRC State Coordinator) ने बताया कि कुल 3,11,21,004 (3 करोड़ से ज्यादा) व्यक्तियों को अंतिम सूची में शामिल करने के योग्य पाया गया। इसके अलावा 19,06,657 (19 लाख से ज्यादा) व्यक्ति लिस्ट में शामिल नहीं हो सके। इन लोगों ने अपने दावे प्रस्तुत नहीं किए थे। परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर वे विदेशी ट्रिब्यूनल के समक्ष अपील दायर कर सकते हैं। 


हमेशा ध्यान रखो इतिहास और वर्तमान की नीतियों को ओर अपनी शक्ति से आने वाले कलको बेहतर बनाने में अपना योगदान देने की कोशीश करे।

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...