Followers

Wednesday, 4 August 2021

अल्लाह के रसुल हरजत मुहम्मद ‎ﷺ ‏ने ‎1500 ‏साल पहेले इन्सानियत को क्या दिया❓


         Date:- 04 Aug 2021
_السلام عليكم ورحمة الله وبركاته_ 

     आजका जो विषय हम आपको इस लेख के माध्यम से समझाना चाहते हे, वो ये हे के अल्लाह के रसुल मुहम्मद ﷺ  इन्सानों को क्या दिया ❓

1️⃣  एकता हर जातपात,उचनीच,हसब-नसब , कबिलावाद और काला- गौरा, अमीर- गरीब और छोटी मोटी समस्याओं से निकाल कर इन्सानियत को इस्लाम के नाम पर एक करके सबको बराबर कर दिया.  
2️⃣ बोलने का हुनर उस वक्त के जमाने के लोगों को बेहतरीन विषयों पर बोलने के लिये तैयार करने के साथ हक बात बोलने के लिये हिम्मत लाने का काम किया.
3️⃣ सोचने की दुरअंदेशी उनको हर तरहा का इल्म और अमली काम करके हजरत मुहम्मद ﷺ अपने जानशीन को सोचने मे दुरअंदेशी लाने का काम किया.
4️⃣ समर्पित अल्लाह के खातिर इस्लाम की कार्यनीति से इन्सानियत के लिये समर्पित होने का जज़बात के  लिये मजबुत विचारधारा और रणनीति देकर पुरा तैयार किया. 
5️⃣ कुरबानी न्याय,इन्साफ, और सामाजिक व्यवस्था के लिये अपने जान-माल, घर-बार और इच्छाओं को कुर्बान करने के लिये तैयार किया.
   ✒️ Huzaifa Patel (Dedicated Worker)
Bharuch , Gujarat 
Wh.9898335767 

     ये पांच काम  अगर आज भी प्लानिंग से अंजाम दिया जाये फिरसे इन्सानियत सही राह पर अा सकती हे.

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...