Followers

Saturday, 28 August 2021

एक साथ हमारा समाज अभियान .

*"समय को  समझना और समाज को समझाना बहोत जरुरी हे"*

Date:-28 Aug 2021

        *मुस्लिम समाज का भविष्य (मुश्तकबिल) अंधकार मे नजर आता हे,* जब जब मे देखता हूं,सम्मान पत्र, ओहदा-पद पाने के चक्कर मे दिखावे के लिये और आजकल टेक्नोलॉजी के युग मे सोशल मिडिया मे  सेल्फी के माध्यम लीडरशिप दिखाना मुसलमानों का मुझे आने वाला समय और अंधकार के साथ खतरनाक साजिशों मे गिरता हुवा मुझे 100% नजर आता हे,*इन परिस्थितियों से बचने और बचाने के लिये समाज के आम जन जीवन जीने वालों को जागृत करना बहोत बहोत जरुरी हे,* इस कार्य की जिम्मेदारी समाजके बुद्धिजीवी और चिंतित लोगों का प्रथम कर्तव्य बनता हे.

    वर्तमान मे चल रही परिस्थितियों को लेकर आने वाले भविष्य पर सोचें और अपनी नस्लों को  बेहतर भविष्य देना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी समझते हुये, हमे एक होकर आगे अपने समय,बुद्धि,अनुभव को साथ करते हुये, *"एक साथ हमारा समाज अभियान"* गांव गांव घर घर तक "ले" जाने के लिये तैयार करना बहोत जरुरी हे, मे इस कार्य के लिये पुरी भरूच जिल्ला के मुस्लिम समाज के चिंतित, बुद्धिजीवी लोगों से खास अपील करता हु, *चलो हम नई उम्मीद के लिये एक साथ चलते हे समाज को जगाते हे.*


     *हमारे पुराने जितने साथी हे इस मेसेज को आपको मिलने के बाद मेरा संपर्क जरुर करे.*
       
        *Huzaifa Patel* 
Dedicated Worker
     *Bharuch- Gujarat* 
Only Wha. 9898335767


social active foundation SAFTEAM GUJ.

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...