Followers

Tuesday, 17 August 2021

क्या गुलामी एसी थी ?

गुलामी....
गुलामी 


जब बिजली ईजाद नहीं हुई और सीलिंग फैन वग़ैरह की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी,
तब "अंग्रेज़ बहादुर" खास टाइप का कपड़ा कमरे में लटका कर उसकी डोरी कमरे के बाहर ग़ुलामों के पैरों में बांध दिया करते थे, और बारी-बारी दिन रात अपने पैरों को हिलाते रहना ग़ुलामों का काम होता था...
इस बात का ख़ास़ ख़याल रखा जाता था कि ग़ुलाम कान से बहरे हों ताकि उनकी बातों को सुन ना सकें...
अंग्रेज़ों के ज़माने में ICS अधिकारी रहे "क़ुदरतुल्ला शहाब" अपनी किताब 'शहाब नामा' में लिखते हैं कि जब उन ग़ुलामों को नींद लगती तो अंग्रेज़ कमरे से निकल कर जूते पहनकर पेट पर वह़शियों की तरह वार करते थे, जिससे गुलामों के पेट फटकर आतड़ियां तक बाहर आ जाती थीं और वह मर जाते थे...
जुर्माने के तौर उस अंग्रेज़ से ब्रिटिश अदालत मात्र 2₹ वसूल करती थी...
ना जेल ना ही कोई और सज़ा...
आज उनकी ही औलादें आज हमें "इंसानियत का मंजन" बेचती हैं..हमें देशभक्ति सीखा रहें है।
चालाक लोग अंग्रेजो के तलवे चाटने लगे, खबरी बन गए, उनकी सेवा करने लगे, यहां तक कि उन्हें खुश करने के लिए इज्जत तक बेचने लग गए,,
ये ही लोग पिछड़े,गरीब वर्ग के गुलाम अंग्रेजो को मुहैया कराते....

यह उसी वक़्त की एक शर्मनाक तस्वीर है।copy


social active foundation SAFTEAM GUJ.

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...