मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- मोदी,योगी के खिलाफ नारे लगाने वालों को जिंदा दफना दूंगा
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में अलीगढ़ में आयोजित रैली में विवादित बयान दिया है. अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी, योगी के खिलाफ नारे लगाने वालों को जिंदा दफना दूंगा.
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में अलीगढ़ में आयोजित रैली में विवादित बयान दिया है. रविवार को अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी, योगी के खिलाफ नारे लगाने वालों को जिंदा दफना दूंगा.
असल में, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ चलाए जा रहे छात्रों के आंदोलन पर निशाना साधा. इस आंदोलन के दौरान पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लगाए थे. प्रदर्शन में पीएम और सीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने पर राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि मोदी योगी के खिलाफ नारे लगाने वालों को जिंदा दफना दूंगा.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को एक जनसभा को संबोधित करने के लिए अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड स्थित कोहिनूर मंच पर पहुंचे थे. उससे पहले दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान रघुराज सिंह ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जो छात्र मोदी और योगी के खिलाफ नारे लगा रहे हैं उन्हें मैं जिंदा दफना दूंगा. इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर भी जमकर जुबानी वार किया. राज्यमंत्री ने कहा, 'नेहरू की कोई जाति है? उनका खानदान ही नहीं था.'
रघुराज सिंह ने कहा कि यह देश हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सभी का है. मगर इस तरीके से विवादित मोदी और योगी के खिलाफ नारे नहीं लगाने चाहिए. बता दें कि इस तरह का बयान देकर रघुराज सिंह पहले भी चर्चा में रह चुके हैं.