Followers

Monday, 20 January 2020

मूलनिवासी एकता मंच करजन दो.बाबा साहेब अंबेडकर की यादमें प्रोगाम।

मूलनिवासी एकता मंच-करजन दो.बाबा साहेब स्थम्ब ख़ातमूर्त पोग्राम.

#तारीख_19_जनवरी_2020  #mulnivasi_Akta_Manch_karjan 

आज रोज करजन तालुकाके गांव करँभा में मूलनिवासी एकता मंच की तरफसे दो.बाबा साहेब अंबेडकर की स्थम्ब खाटमूरत (ओपनिग) के प्रोग्राम में हमारी टीम को आमंत्रित किया गयाथा जिसमे में ओर हमारे साथी इम्तियाज पटेल उपस्थित रहेथे..

इस प्रोग्राममें दो.बाबा साहब के विचारों को लेकर मेरी बात रखने के लिये मुजे समय दिया गया जिसमें बहोत अच्छे से हमारी तिमके विचार रखे और आने वाले समयमे हम सब मिलकर समाज ओर मानव हितमें हमेशा कार्य करेंगे।

https://m.facebook.com/watchparty/632864054143092/

आजके इस प्रोग्राममें  हमे दावत देने के लिए ओर हमे स्टेजसे दमी विचार रखने के लिऐ समय देने को लेकर मूलनिवासी एकता मंच करजन की टीम का तहेदिल से सुक्रिया अदाकर्ता करते है।

ख़ातमूर्त करते हुजैफा पटेल

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...