Followers

Sunday, 22 March 2020

सरकार क्या कोरोना को लेकर पेहले से चिंतित थी?

गुजरात सरकार  01 ऐक मौत के बाद  अंतरराज्यीय बोर्डर सिल कर रही है , भारत सरकार 09 दिनों बाद जाग रही है !  
--------------------------------------------------------------------------

----------------------------------------------
            कुछ सज्जनों के द्वारा ऐक ही बात को एक हजार बार दोहरा दोहरा कर बोरिंग किया जा रहा है कि , प्रधानमंत्री की एक अपील पर जनता ,ताली , थाली ,घंटी बजा रहे है , जनता, ताली, थाली,घंटी , बजाकर कोरोनावायरस को भारत देश में से भगाने का काम कर रही है बहुत अच्छी बात है .
             14 - 15 - 16 / 03 /2 0 2 0  लगातार तीन दिनों तक  ,  सोशल मीडिया साइट्स ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम , फेसबुक  , एवं चीफ़ सेक्रेटरी ओफ इंडिया,  गुजरात सरकार के , चीफ़ सेक्रेटरी के कैलाश नाथन , डो जयंती रवी अग्र सचिव आरोग्य विभाग गुजरात सरकार के वोट्स एप नंबरों पर ,  एवं  33 कलेक्टर श्री, एसडीएम , तहसीलदार,  33 डीएसपी, 33 सांसद सभ्य  , एवं धारा सभ्य, उपरोक्त सारे महानतम सज्जनों के वोट्स एप नंबरों पर , साथ साथ में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,प्रिन्ट मीडिया,  सरकार के आला -  अधिकारियों के वोट्स एप नंबरों पर  भी नज़ीर मकरानी के द्वारा अपनी बेटी को दिखाई दे रहे कोरोनावायरस के  सिम्टम्स , लक्षोणों , चिंतित होकर ओर कोरोनावायरस की आने वाले " खतरें की आहट " का अनुभव करते हुए, जनता जनार्दन को , भारत सरकार को ,कोरोनावायरस के लिए सावधान होकर  ठोस कदम उठाने के आशय- हेतु से  जनहितों के लिए , अपनी बेटी को  खांसी , उधरस ,  """"सांस लेने में तकलीफ़ """" वाला विडियो वायरल किया जा रहा था ताकि गुजरात सरकार ओर भारत सरकार , जनता जनार्दन ,जल्द से जाग जाये ओर कोरोनावायरस के खिलाफ ठोस कदम जल्द उठाए .
          नज़ीर मकरानी के द्वारा महाराष्ट्र में कोरोनावायरस की गंभीरता को देखते हुए 16/3/2020 के रोज़ गुजरात सरकार को अर्जी देकर अर्जी को उपरोक्त तमाम माध्यमों के जरिए  वायरल किया गया था , उसके बावजूद भारत सरकार ओर गुजरात सरकार जागी नहीं थी!. 
              गुजरात सरकार ओर भाजपा सरकार के द्वारा नज़ीर मकरानी के जनहितकारी प्रयासों को हल्के में लेकर देखी - अनदेखी करते हुए राज्य सभा चुनाव में एवं मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए खरीद फरोख्त जोड तोड की राजनीति में व्यस्त होकर  , अति आवश्यक भरे 10 दिनों का समय गंवा कर भारत देश को गंभीर परिस्थितियों में लाकर खड़ा कर दिया है ! 
           कोरोनावायरस हेल्प लाइन नंबर जार 104 जारी करने पर सबसे पहले नज़ीर मकरानी के घर से ही फ़ोन किया गया था उसके बावजूद सरकार सोती रही है. 
          10 दिनों का समय गंवा देने के बाद गुजरात सरकार के द्वारा अंतरराज्यीय बोर्डर बंद किया गया है ! 
        देश के प्रधानमंत्री एवं गुजरात के मुख्यमंत्री जनता जनार्दन के द्वारा ताली, घंटी थाली, बजाने के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं ! 
           नज़ीर मकरानी के द्वारा लगातार जनहितकारी प्रयासों का किया जाने के बावजूद, गुजरात सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा  कोरोनावायरस महामारी के लिए लापरवाही बरती है ,  देश में आज गंभीर परिस्थितियों का सामना जनता जनार्दन कर रही है उसकी सारी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री जी लेते हुए ,नैतिकता , निष्क्रियता , लापरवाही बरतने के लिए  तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए .
         16/3/2020 के रोज़ के इस जनहितकारी अर्जी को लेकर नज़ीर मकरानी सरकार के खिलाफ ,नामदार कोर्ट में  जनहित याचिका दायर जरुर करेंगे .
✍️ विश्व चिंतक , पर्यावरण वादी , फ्रोड तड़ीपार .

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...