Followers

Tuesday, 3 March 2020

असम विधानसभा में बोलीं बीजेपी MLA- गोमूत्र और गोबर से ठीक हो सकता है कोरोना वायरस

बीजेपी विधायक सुमन हरिप्रिया (Suman Haripriya) ने असम विधानसभा में कहा कि गोमूत्र और गोबर से कोरोना वायरस (Corona virus) ठीक हो सकता है.
Copy 

गुवाहाट. दुनिया जहां एक ओर कोरोना वायरस (Corona virus) का इलाज ढूंढने के लिए नए-नए आविष्कार कर रही है, वहीं असम में बीजेपी की विधायक ने इस वायरस से निपटने के लिए ऐसा इलाज बताया है कि सब हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि गोमूत्र और गोबर से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है.

बीजेपी विधायक सुमन हरिप्रिया (Suman Haripriya) ने गोमूत्र और गोबर से कैंसर जैसी घातक बीमारियां ठीक होने का दावा भी किया है. राज्य विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन मवेशियों की बांग्लादेश तस्करी के मामले पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ‘हम सबको पता है कि गाय के गोबर के कितने फायदे हैं. इसी तरह गोमूत्र का छिड़काव इलाके को शुद्ध करने के लिए भी किया जाता है. मेरा मानना है कि इसी तरह गोमूत्र और गोबर से कोरोना वायरस भी ठीक हो सकता है.’

‘हवन से खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस’

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हवा से फैलने वाली बीमारी है. यदि हवन किया जाए तो यह वारस नहीं फैलेगा. हरिप्रिया ने कहा कि हवन से पांच किलोमीटर का रेडियस वायरस मुक्त हो जाता है. बीजेपी विधायक यही नहीं रुकी. उन्होंने चीन को कोरोना वायरस से निपटने का नुस्खा भी बता दिया. सुमन हरिप्रिया ने कहा कि चीन में लोग यदि हवन करेंगे तो कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. मेरी सलाह है कि भारत सरकार भी हवन कराना चाहिए.

दिल्ली में सामने आया कोरोना वायरस का मामला.


बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस से संक्रमित एक मामला सामने आया था.  एक शख्स ने बीते दिनों इटली की यात्रा की थी. वहीं दूसरा मामला तेलंगाना का है. तेलंगाना में कोरोना वायरस के मरीज ने बीते दिनों दुबई की यात्रा की थी. चीन से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक लगभग 88 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है, जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को कोविड-19 नाम दिया है. इस घातक संक्रमण का पता पहली बार पिछले साल दिसंबर में चीन में चला था और यह अब तक 70 देशों में फैल चुका है.


हमारी  बात 
अगर गायके  गोबर ओर    गौमुत्र    कोरोनो वायरस का  इलाज हो सकता हे तो हमारी  सरकार  को   एक्सप्रोट करो .

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...