Followers

Wednesday, 4 March 2020

अंधविश्वास की हद! करंट लगने के बाद जान बचाने के लिए गोबर में दबाया, हुई मौत.

विनीत अग्रवाल, अमरोहा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में 11000 की बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. करंट लगने के बाद परिवार वालों ने युवक को तुरंत डॉक्टर के पास न ले जाकर अंधविश्वास का सहारा लिया. युवक के शव को गोबर में दबा दिया और फिर उसकी मालिश भी करवाई. अंधविश्वास के चक्कर में हुई इस मौत पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने कहा, "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा तहरीर मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."


बता दें कि अमरोहा में गजरौला थाना क्षेत्र के गांव अहरौला के रहने वाला सतवीर छत पर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था. तभी वो अचानक बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. फिर परिवार के लोगों ने आनन-फानन में उसे जमीन पर लेटाकर और गोबर में रखकर खुदाई शुरू कर दी.

गौरतलब है कि परिवार के सदस्यों का मानना था कि गोबर में खुदाई करने से शायद हो सकता है कि सतवीर की सांस दोबारा चल जाए. इसी के लिए एक नया प्रयास किया. युवक की मौत के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...