Followers

Friday, 3 April 2020

लोक डाउन का खुल्ले आम उल्लंघन करते हुये, राम नवमी का जुलूस निकाला गया.

लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाकर निकाली गई राम नवमी की रथ यात्रा, रोकने गई पुलिस पर पथराव.

02 April 2020 

कोरोना के प्रकोप के कारण देशभर में लॉक डाउन लागू है वहीं धार्मिक आस्था वाले लोग कानून और नियमो को ताक पर रख धार्मिक रीति रिवाजों को अंजाम दे रहे है


 
ताजा मामला महाराष्ट्र के सोलापुर का है जहा पर एक रथयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगो ने भाग लिया कहा जा रहा है कि यह रथ यात्रा कई सालो से निकाली जा रहीं है लेकिन इस बार रथ यात्रा में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई जब पुलिस ने उन्हें रोकने कि कोशिश की तो गांव वालो ने पथरवा शुरू कर दिया जिसमे कई पुलिस वाले घायल हो गए। पत्थरबाजों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।


 
ऐसा ही एक मामला कल शिरडी में देखने को मिला जब मंदिर के सीईओ और उसके परिवार वालों ने राम नवमी की पूजा का आयोजन किया उसके भी सोशल डिस्टेंस के मानकों का उलंघन किया गया था।


 
दूसरा मामला मुजफर नगर के मोरना गांव का है जहां पर गांव का पूर्व प्रधान लोगो की भिड़ इकट्ठा कर लॉक डाउन का उलंघन कर रहा था जब पुलिस भीड़ हटाने गई तो गांव के पूर्व प्रधान ने उन पर हमला कर दिया जिसमे दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में पूर्व प्रधान और उसकी 2 बहुओं को गिरफ्तार भी किया गया।

*Huzaifa Patel, Bharuch GUJ.*
       *(Dadicated Worker)*
*SAF🤝TEAM* 📱9898335767

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...