SAFTEAM 24 MARCH 2020
रिसर्च
हमारे भारत देशमे १९ मार्च को टीवी पर आकर मोदीजी ने घोषणा की जनता से २२ मार्च को जनता कर्फ्यू को लेकर घरों मे रेहने की अपील कि गइ.
उसके बाद २२ मार्च को रात ८ बझे दुसरी बार टीवी पर आकर १૪ अेप्रिल तक लोकडाउन की घोषणा कि बाद देशमे बहोत बदी खलबली मच गइ देश के गरीब और मजबूर लाचार मजदूरों का पैदल अपने घरो की तरफ निकलने लगे उसके बिचमे कइ सामाजिक संगठनों ने समाज को मददरुप होने के लिये छोटे मोटे प्रयास करना सुरु किया.
बस उसी समय से हमे ध्यान देना हे RSS देश भक्ति को लेकर बडे बडे दावे करता आ रहा हे, कभी देशकी सुरक्षा को लेकर देश की बोर्डर पे RSS के कार्यकर्ता भेजने की बदि बदि बातें फेकने वाला एसे गंभीर समय मे खामोश नजर आइ.
हमारा अनुमान हे RSS ने अपनी पुरी शक्ति तिन काम करने मे लगाइ.
नंबर १ - देश के हर राज्य मे अपना खुफिया कार्यलय बनाने और बहोता फंद जमा करने मे बहोत सा काम किया.
नंबर २ - देश की कार्यपालिका के बहोत से विभाग मे अपने कार्यकर्ता और चुने गये लोगों को लीगल करने कार्य किया, जेसे CRPF जवानों मे पोलिश विभाग के उच्च पड से लेकर निचे के पड मे उनके लोगों को सरकारी दफतर मे लीगल करने का कार्य किया.
नंबर ३ - देश के हेल्थ विभाग के तमाम उच्च पड से लेकर निचे के पदों मे उनके लोगो को लीगल करने का कार्य किया.
ये हमारा रिसर्च हे अनुमान हे अगर RSS ने ये काम कर लिया हे हो सकता हे आने वाले समय मे बहोत बडा प्रलय आने वाला हे.
२२ मार्च जनता कर्फ्यू
२३ मार्च से १૪ अप्रैल लोकडाउन
१૪ अप्रैल से ३ मे लोकडाउन
देश के कइ हिस्सो को अलग अलग विभाग मे बता गया रेडजोन,यलोजोन,ग्रिनजोन