#CoronaVirus #Covid19 #CoronaBhukhmariIndia #CoronaDharamwad
Da.22 April 2020
कोरोना एक बिमारी हे,भुखमरी महामारी हे.
पुरी दुनिया और खास कर हमारे देशमे दिन बदीन जिस तरहा से कोरोना को लेकर *मानव जिवन को लेकर* जो परिस्थितियां निर्माण हो रही हे, और की जा रही हे, *इसको बहोत अच्छे से अध्ययन करना और रिसर्च करना बहोत जरुरी हे.*
सबसे पेहले सोचने का विषय हम आपको देते हे, कोरोना वायरस को लेकर Social Distancing की जो बात की जा रही हे,वो कितनी सच और जरुरी हे? कोरोना की बिमारी से बचने के लिये हमे *Social Distancing* की जरुरत हे या फिर *Physical Distancing* की जरुरत हे? इस बिमारी को लेकर सबका केहना हे ये बिमारी एल दुसरे को छुने से होती हे, *इसको समझते हुये साफ समझ आ रहा हे ये Physical समस्या हे Social समस्या नही हे.*
फिर इस बिमारी को लेकर खासकर भारत देशमे Social Distancing को लेकर इतना जोर कुएं दिया जा रहा हे? *इसको समझना जरुरी हे,* हमारा मानना हे हमारे भारत देशमे *Social Distancing की व्यवस्था और विचारधारा हजारों सालों से चलती आ रही हे.*
*Social Distancing किसी केहते हे?* य बात समझना बहोत जरुरी हे, सामाजिक दुरी को Social Distancing कहा जाता हे, और हमारे भारत देशमे सामाजिक दुरी इतनी गंभीर हे, *जिसकी जितनी आलोचना करे उतनी कम हे,*जातिवाद,भेदभाव,उंचनीच इससे समाज मे दुरी बनाई गइ* और एक खास वर्ग ने अपने अापको बाकी दुसरे समाज से उपर रखने के लिये व्यवस्था बनाइ *जिसके बाद मानवजाति का विकाश के बदले समाज गुलामी और बरबादी की तरफ आगे बरता रहा.
हमारे देश को आजादी से पेहले और आजादी के बाद के इतिहास को परहो आपको इसमे Social Distancing सबसे उपर मिलेगी, हमे अगर कोरोना से बचना हे तो पेहले हमे मानवजाति को गुलाम बनाने वाली व्यवस्था से भारतीय समाज को कैसे बचाये उसपर ध्यान करना जरुरी हे, *जिसके लिये हमे Social Distancing नही Physical Distancing करने के लिये आगे आना हे,* और हमारे भारतीय समाज को सामाजिक दुरी से बचाने के लिये हमे बहोत सोच समझकर हर शब्दों को बलना हे.
कोरोनासे लडने के लिये प्रधानमंत्री का थाली-ताली और दिया मोमबत्ती जेसे कार्यो को लेकर पुरे देश को आहवान करना ये सामाजिक गुलामी के तरफ ले जाने का प्रयास था उसके साथ सरकार अपने कार्यो मे असफल होने के बाद कोरोना से लडने के लिये संसाधन को लेकर चिंतित होने के बजाये देश की चातुकार और दलाल मिडिया ने जिस तरहा कोरोना को मुस्लिम समाज से जोदने का प्रयास किया ये बात साफ हे देश को बचाने के लिये बहोत बुद्धि और संघर्ष का कार्य हे.
कोरोना जेसी गंभीर बिमारी के समस्या को सुलझाने के बजाये देश को धार्मिक नाम से उलजाना और लिंचिंग जेसी घटनाओं का होना साफ होत हे देश को बचाने के लिये गुलामी के व्यवस्था से बचाना जरुरी हे.
इस लेख का मकस्द साफ हे आप कोरोना से बचने के लिये हमेशा कोशिश करे, लेकीन इस बिमारी से बचने के लिये Social Distancing बोलने से परहेज करे Physical Distancing बोलें *और भारतीय समाज को एक दुसरे से अलग थलग करके गुलाम बनाने वाली व्यवस्था और विचारधारा से देश को बचाने का प्रयास करे.*
*Huzaifa Patel, Bharuch GUJ.*
*(Dadicated Worker)*
*SAF🤝TEAM* 📱9898335767