Followers

Monday, 6 April 2020

lockdown part -1

PM ने कहा ,लड़ाई लंबी है ..मतलब लॉक डाउन भी लंबा हे ..अगर सिर्फ21 दिन का होता तो ये कहते 10 ही दिन की बात है ..
 दोस्तों,बहोत हुआ मज़ाक ..कुछ ज़रूरी बातें आपको बताती चलु..
1_ MOST IMPOTANT ..फ़िज़ूल खर्ची बिलकुल,बिल्कूल ना करे ,चाहे आपके अकाउंट में लाखों रूपये क्यों ना हो,कैश की प्रॉब्लम हुई तो वो लाखो रूपये कोई काम के नही ..
2_  प्रशाशन पर भरोसा ना करे,सामने रमजान हे आपकी जितनी कैपेसिटी हे राशन भरवा ले ..अचानक ये लोग कोई भी फैसला ले लेते है 
3_ मिल्क पाउडर का स्टॉक रखे
4_ दवाइयों का स्टॉक रखे जो रेगुलर लेते हो,बीपी, सुगर,थायरॉइड etc
5_ खाना बिलकुल वेस्ट ना करें ,बिलकुल भी नही ..
 लंच का बचा है तो डिनर में यूज़ कर ले .. रोटियां बची है तो चाय के साथ तल के खा ले 
चावल ज्यादा बचे हे तो पुलाव बना ले .
6- दही के बड़े पैकेट्स भी स्टॉक में रख सकते हे
7_ बच्चों की पॉकेट मनी पर लगाम लगाये,उनको बुरे वक़्त के बारे में बताये .. लड़ने की हिम्मत दे उन्हें ,"तुम स्ट्रांग हो..,समझदार हो .." ऐसे लफ़्ज़ों से उन्हें स्ट्रांग बनाये ..
 8_ जहा ज़रूरत है वही खर्च करें (नाश्ता ,फ्रूट्स,स्नैक्स पर रोक लगाए)
9_ सिंपल खाना खाएं (वक़्त बदलेगा तो खा लेना)
10_ अपने गरीब रिश्तेदार और पड़ोसियों का खास ख्याल रखे ..
11_ घर में 1st aid किट की दवाइयां ज़रूर रखे ,जैसे बुखार,जुखाम,टॉयलेट,उल्टियां,pain किलर ,iodex ,sofromycin , 
12 _ अंडों का स्टॉक करे,और फ्रिज में ही रखें .
 And last but not least.अल्लाह से नमाज़ों के बाद और चलते फिरते दुआ मांगते रहे ।
 अल्लाह हम सब की इस मुश्किल घड़ी में जल्दी छुटकारा दे ।

#Nusrat की छोटी सी कोशिश ..आपके माइंड में कुछ suggestion हो तो msg करें

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...