#NRC
इस वक़्त देश में एक बहुत बड़ा काम चुपचाप चल रहा है, ना कहीं न्यूज़ में दिखाया जा रहा है, ना ही कहीं इसकी चर्चा है, और ना ही कभी ये इस सरकार के एजेंडे में था, यहां तक कि कभी किसी भी मेनिफेस्टो में इसका ज़िक्र किया गया।
हमेशा बीजेपी के मुहँ से एक ही बात सुनने को मिलती थी कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे लेकिन यहां पर हमें कुछ ओर ही दिखाई दे रहा है।
नेशनल रजिस्टर सिटीज़नशिप के ज़रिए बहुत बड़ा खेल चल रहा है, सिटीज़नशिप amendment बिल लाया जा रहा है जिसमें ये कहकर कि बांग्लादेश से घुसपैठिए आते हैं उनके नाम पर बहुत से लोगों को परेशान किया जाएगा।
इसके लिए सेंटर गवर्नमेंट ने सभी राज्यों को आदेश जारी किया है कि वो अपने यहां पर डिटेंशन सेन्टर बनाएं। (डिटेंशन सेन्टर आपको याद होगा जर्मनी में यहूदियों के लिए बनाए गए थे)। इन डिटेंशन सेन्टर में उनको रखा जाएगा जिनके कागज़ात में किसी तरह की कमी होगी जो ये साबित कर सकें कि आप भारतीय नागरिक हैं या नहीं।
सरकार ने देशभर में नागरिकों के रजिस्ट्रेशन को लेकर उसका आधार तैयार करने के लिए सितंबर 2020 तक एक राष्ट्रीय जनसंख्या पंजीकरण (NRP) पेश करने का निर्णय लिया है।
ये NIRC असम के NRC का अखिल भारतीय प्रारूप होगा। इसमें असम को छोड़कर देश भर में घर घर जाकर गणना करने के लिए सभी लोगों की सूचना जमा करने के लिए फील्ड वर्क एक अप्रैल 2020 से 30 सितंबर 2020 तक किया जाएगा।
NRC के लिए अभी तक की जानकारी के मुताबिक़ एक सामान्य निवासी उसे माना जायेगा जो उस स्थानीय इलाके में पिछले छह महीने या उससे अधिक से रह रहा हो या फिर उस इलाके में छह महीने या उससे अधिक समय तक रहने का इरादा रखता हो।
अभी किसी तरह के डॉक्यूमेंट की लिस्ट नहीं दी गई है लेकिन असम के लिए जो लिस्ट दी गई थी उसके मुताबिक़ नीचे डॉक्यूमेंट की लिस्ट दे रहा हूँ। इन सबमें से जो भी डॉक्यूमेंट आपके पास हैं उनको हिफाज़त से रखें और अगर नहीं हैं तो उसको बनवा लें।
1. Birth Certificate
2. Election Card
3. Ration Card
4. Passport
5. License issued by Govt.
6. Govt Service Certificate
7. Court Record
8. Land Documents
9. Board/University Certificate
10. Bank/LIC/Post Office Record
HR khan adv