2014
सबसे पहले हम हमारी टीम का परिचय देते है,
हमारी टीम की स्थापना करने वाले हुजैफा पटेल जो युवा है बहोत से सामाजिक कार्योके अनुभव और प्रयासों के बाद समाजके वर्तमान और आने वाले कलके लिये तैयार होने और करने के इरादे से ये टीम बनाई गई है, इस टीम का वुजूद गुजरात के जिल्ला भरूच के कावी नामके गांवमें हुवाथा.
बहोत सालो के लगातार प्रयोसो के बाद 2014/19/दिसम्बर के रोज बॉडी का निर्माण किया गया, जिसके बाद बहोत से कार्योमे हमारी टीम आगे बढ़ती रही .
आगे बात करेंगे हमारी टीम का उद्देश्य,टारगेट,मुद्दे सामाजिक प्रवुतियोमे कार्य करने की रणनीति के बारेमे आगे बात करेंगे..
सबसे पेहले उद्देश्य
नंबर,1- सामाजिक परिवर्तन,
नंबर,2- एज्युकेसनल अवेरनेस,
नंबर,3- शारिरिक एव्म आरोग्य के कार्य,
नंबर,4- आर्थिर्क रूपसे समाजको मजबूत बनाने ओर सहायक होने का कार्य,
नंबर,5- सवैधानिक अधिकारों की जागृति ओर संघर्ष,
नंबर,6- वतमान समयका विश्लेषण, समस्यो को लेकर मार्गदर्शन ओर साथ सहयोग,
इस 6 उद्देश्य से हमारी टीम हमेशा कार्यरत रहेगी और समाजको इस 6 मुद्दे को लेकर हमेशा अपने जीवनमे लेन का प्रयास करे इस मकसद से कार्य करेगी.
इस 6 उद्देश्य के कार्य करने की बात करेंगे,
नंबर,1- विषय का पूरा जरूरत ओर मकसद,
नंबर,2- विषय के आधार पर प्रचार के लिये मुद्दे,
नंबर,3- कार्य करने का तरीका,
नंबर-4- हर विषय का कार्य विश्लेषण,
दूसरा हमारे टीम का टारगेट,
हमारे तुमके टारगेट में पांच विषयो से सामाजिक शक्ति का 25% निर्माण करना है.
नंबर 1 - 5% समाजकी नई ओर पुरानी संस्था,संगठन जो सक्रिय हो वो सभी आपसमे एक दूसरे को साथ सहयोग करने हेतु कोदिनेशन के लिये समाज हितमे जुड़ जाये.
नंबर 2 - 5% सामाजी,दीनी लीडरशिप रखने वाले समाज प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिये खुलकर लीड करे..
नंबर 3 - 5% समाजके एजुयुकेशनल ओर जिनको अल्लाह रब्बुल इज्जत ने माल ओर शोहरत दी है वो सामाजिक कार्यो में साथ सहयोग और समर्थन के लिए खुलकर बहार आये..
नंबर 4 - 5% समाजके एक्टीव युवा और बुद्धिजीवी समाजके बेहतर भविष्य को लेकर हेर क्षेत्रों में मजबूती के लिये आगे की रणनीति बनाये..
नंबर 5 - 5% समाजके जागृत युवा, वडील,मा-बेहने ओर बच्चे सामाजिक प्रवुतियो में अपने क्षेत्र के सामजिक प्रवुतियोमे खुलकर समर्थन देने और सहयोग करने के लिये आगे आये..
( तैयार किया जाये)
ये पूरे मिलाकर 25 % हुये जो आजके इस डोरमे हस मुद्दे ओर समस्या के समाधान के लिये काफी है,