#हलाकू खान की बेटी बगदाद में गश्त कर रही थी के एक हुजूम पर उसकी नजर पड़ी. पूछा लोग यहां क्यों इकट्ठे हैं?
जवाब आया: एक आलिम के पास खड़े हैं.
उसने आलिम को अपने सामने पेश होने का हुक्म दिया. आलिम को मंगोल शहजादी के सामने ला हाजिर किया गया।
शहजादी मुसलमान आलिम से सवाल करने लगी :
क्या तुम लोग अल्लाह पर ईमान नहीं रखते?
आलिम : यकीनन हम ईमान रखते हैं.
शहजादी : क्या तुम्हारा ईमान नहीं कि अल्लाह जिसे चाहे गालिब करता है ?
आलिम : यकीनन हमारा इस पर ईमान है।
शहजादी: तो क्या अल्लाह ने आज हमें तुम लोगों पर गालिब नहीं कर दिया है ?
आलिम: यकीनन कर दिया है।
शहजादी: तो क्या यह इस बात की दलील नहीं कि खुदा हमें तुमसे ज्यादा चाहता है?
आलिम: नहीं.
शहज़ादी: कैसे ?
आलिम: तुमने कभी चरवाहे को देखा है?
शहजादी: हां देखा है।
आलिम: क्या उसके रेवड़ के पीछे चरवाहे ने अपने कुछ कुत्ते रखे होते हैं ??
शहज़ादी: रखे होते हैं।
आलिम : अच्छा तो अगर कुछ भेड़ें चरवाहे को छोड़कर किसी दूसरी तरफ को निकल खड़ी हो, और चरवाहे की सुनकर वापस आने को तैयार ही ना हो तो चरवाहा क्या करता है?
शहज़ादी:वह उनके पीछे अपने कुत्ते दौड़ाता है ताकि वह उनको वापस उसकी कमान में ले आएं।
आलिम: वह कुत्ते कब तक उन भेड़ो के पीछे पड़े रहते हैं?
शहज़ादी: जब तक वह फरार रहें और चरवाहे के इक़तिदार में वापस न आ जाएं।
आलिम ने कहा : तुम तातारी लोग जमीन में हम मुसलमानों के हक में खुदा के छोड़े हुए कुत्ते हैं, जब तक हम खुदा के दर से भागे रहेंगे और उसकी इताअत और उसके मनहज (दीन) पर नहीं आ जाएंगे, तब तक खुदा तुम्हें हमारे पीछे दौड़ाए रखेगा, और हमारी गर्दन ऊपर मुसल्लत रखेगा. जब हम खुदा के दर पर वापस आ जाएंगे, उस दिन तुम्हारा काम खत्म हो जाएगा।
आज फिर वही हाल है, आज कुत्ते हम पर मुसल्लत हैं हिंदुत्ववादी, यहूदी और ईसाइयों सूरत में।
और जब तक हम इस्लाम की तरफ वापस ना आ जाएं, तब तक हम पर मुसल्लत रहेंगे।
मुसलमान आलिम के इस जवाब में आज हमारे गौरो फिक्र के लिए बहुत कुछ पोशीदा है।
सोचिए जरूर...!!
😔😔😔
Mufti Siraj Sidat sahb