#कडवा_सच...!!
सामाजिक या राजनीतिक बदलाव के लिए ऐसे इन्शान को पसंद कीजिए जो परिवर्तन ला शके बाकी प्रभावित तो मदारी भी कर लेता है !
आने वाला वक्त भय भूख और भष्ठाचार की मात्रा को कहि गुना अधिक मात्रा में बढावा देने वाला हो सकता है ? आज मुल्क में दो चीजो की खास आवश्यकता है एक शिक्षा दुशरी चिकित्सा यह अमीर हो या गरीब सभी के लिए फ्री (मुफ्त) होना चाहिए क्योंकि मुल्क में ६९% लोग इन दोनों क्षेत्रों के लिए जद्दो जहद करते हुए नजर आ रहे है !
यह तभी संभव है जब प्रामाणिक लोग सियादत का हिस्सा बने क्योकि आज कल कॉन्टिटी को ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है पर असलियत कुछ अलग है कॉन्टिटी के लिए तो एक कव्वाल काफी होता है हमे कोलिटी पर ध्यान देना चाहिए आप के पास कॉलिटी के साथ समझदार युवाओ की टीम होगी तो आप बहेतर एनालिसिस के साथ सियासी सफर भी आसानी से तय कर सकते हो पिछले कहि दशकों से सिर्फ वोटबैंक बना मुस्लिम समुदाय अपनी ताकत को समजकर राज नैतिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रीत करे तो मेरा मानना है की आने वाले विधानसभा चुनाव में कमसे कम ७२ से ज्यादा सीटों पर डिसीजन मेकर की भूमिका गुजरात में सिद्ध कर सकता है !
मुस्लिन समुदाय को राज नैतिक मूल्यों को अब समजना चाहिए कब तक जुब्बहे पकड कर चलते रहोगे अपने आप को पहचानो फिर अपने आप से सवाल करो किसीको दोस मत दो अभीतक आपको किसीने रोका नही फिरभी हर क्षेत्रमे चाहे सामाजिक राज नैतिक आर्थिक के साथ शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य जैसे अहम मामलो में आपका ग्रोथ दिन प्रतिदिन गिरता क्यों जा रहा है क्या कभी ईसपर गोर किया गया है !
उपरोक्त सभी तथ्यों पर मंथन कीजिए अगर जवाब मिल जाए तो आइए अब लॉट चले हमारी कौम के बहेतर मुस्तकबिल के लिए एक अभियान का हिस्सा बने ताकि आने वाले समयमे एक प्रभावित नेतृत्व खडा किया जा शके जिशमे एक समुदाय की अहमियत हो आने वाली हमारी नश्ले सर उठाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए तैयार रहे यह हमारे मुल्क के लिए बेहद जरूरी है !!
✍ शकील संधी...!!