02 jul 2020
दुनिया के जालिमों ने अपने दज्जाली समर्थन का पन्ना खोल दिया हे,अब वकत हे मानवजाति को गुलामी और जुल्मत से बचाने के लिये इन्सानियत की सोच और मानव सेवा का कार्य करने वालों का प्रथम कार्य दुनिया मे फैलाई जुल्म की हर साजिश को नाकाम करने के लिये आगे सोचे.
आने वाले समय पुरी मानवजाति के लिये इम्तिहान हे, अगर इस समय हमने अपनी इन्सान होने का सबूत देने के साथ मानवजाति को गुलामी से बचाने के लिये दुनियाभर के जालिम हुकूमत करने वाले और उनके साथ मिले पूंजीपतियों और इनके साथ अपने अपने समाज मे खुदा (मालिक) बने बैठे लोगों की साजिशो और चालबाज़ी की तरफ ध्यान नही किया और इसको लेकर जागृत नही हुये,बहोत बडी संख्या मे मानवजाति का कत्ले आम और गुलामी की तरफ धकेला जायेगा.
इस दोर मे हर इन्सान की सोच रखने वालों की पेहली कार्यदिशा हुकूमत मे बैठे जालिमों और सामाजिक खुदा (मालिक) बने बैठे लोगो की गुलामी से समाज की आम जनता को जागृत और मुक्त करना मानवजाति की सेवा मे पेहली दिशा होना जरुरी हे,अगर हम ये नही कर पाये हो सकता हे आने वाले जुल्मत के डोर मे हमारा बचना मुश्किल ही नही नामुमकिन होगा और इसके शिकार हमभी बन सकते हे.
डा.इसरार अहमद ने यहूदी कोम का 2000 साल इतिहास बहोत अच्छी तरहा समझाया हे.
UNO (United Nations Organisation)
यूनाइटेड नेशन्स ऑर्गनाइजेशन।
संयुक्त राष्ट्र एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 51 देशों द्वारा अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने, राष्ट्रों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को विकसित करने और सामाजिक प्रगति, बेहतर जीवन स्तर और मानव अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।
WHO (WORLD HEALTH ORGANISATION)
WHO विकिपीडिया- इस लिंक पर जाकर परहे.
हिंदी में इसका मतलब विश्व स्वास्थ्य संगठन होता है। यह संगठन विश्व के सभी देशों को स्वास्थ्य से संबंधित सहायता प्रदान करती है। इसका उद्देश्य है कि दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में सरकार की मदद करना। इसका मुख्यालय स्विजरलैंड के जनेवा शहर में स्थित है। इसका स्थापना 7 अप्रैल सन् 1948 मे हुआ था।
भारत,पाकिस्तान,अमेरिका,इजराइल,चीन, पांच देशों की सरकारी खुफिया एजेंसियों की छोटी जानकारी के लिये यंहा क्लिक करे.👇👇👇👇👇👇👇
दुनिया के पास देशों की सरकारी खुफिया एजेंसियों की छोटी जानकारी के लिये यंहा क्लिक करे..
दुनिया मे सबसे ताकतवर यहूदी मुल्क के नाम से पेहचान रखने वाला इजराइल दुनियाभर के खुफिया एजेंसियों सबसे ताकतवर माना जाता हे.
https://navbharattimes.indiatimes.com/israel-and-palestine-conflict/articleshow/17451382.cms
गुगल मेप से लिये कुच तस्वीरेंआप तक शेर करता हु गोर करे.
हमारे इस तरहा के अलग अलग विषय के आर्टिकल पाने के लिये हमारे वोटसएप नंबर पे अापका नाम एड्रेस शेर करे. इस मेसेज को आगे शेर जरुर करे.
Huzaifa Patel, Bharuch GUJ.
(Dadicated Worker)
SAF🤝TEAM📱9898335767