Followers

Wednesday, 8 August 2018

क्या आपको पता है स्मृति ईरानी का धर्म ?

Date:-08/08/2018
खबर कोपी👇

मुस्लमानो पर ऊँगली उठानी वाली स्मृति ईरानी न तो हिन्दू हैं और न ही मुस्लिम…! उनके धर्म के बारे में जानकर आपको यकीन नहीं होगा!

भारत में हर धर्म का तहे दिल से सम्मान किया जाता है, क्योंकि भारत लोकतांत्रिक देश है. यहाँ हर धर्म, जाति के लोगों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है, सभी को किसी भी सरकारी गतिविधि में भाग लेने का अधिकार है. लेकिन आये दिन कुछ लोग धर्म और जाति को मुद्दा बनाकर हिंसा और दंगे करवाते हैं. लेकिन हालहि में एक खबर ने लोगों को भी सक्ते में डाल दिया है.

धर्म के नाम पर राजनीति source
बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो धर्म के नाम पर राजनीति करके लोगों के वोट अपनी झोली में डालती है, लेकिन उनके लिए कोई काम नहीं करती है. बीजेपी हमेशा हिन्दू धर्म को सबसे ज्यादा बढ़ावा देती है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये हैं कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले ये लोग अपना ही धर्म लोगों से छुपाते फिरते हैं. ऐसा ही कुछ स्मृति ईरानी ने भी किया.

यह है स्मृति ईरानी का धर्म source

आज हम आपको स्मृति ईरानी के धर्म के बारे में बताने जा रहे हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें, कि स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी के ऊपर इल्जाम लगाया था कि वो अचानक हिन्दू कैसे हो गये. लेकिन क्या आपको पता है कि हिंदूवादी परचम लहराने वाली पार्टी की नेता स्मृति ईरानी कुछ हिन्दू नहीं है. स्मृति ईरानी पारसी धर्म से संबंध रखती हैं.

पति व पिता के अनुसार ही माने जाते हैं धर्म source

हमारा देश जो कि एक पितृसत्तात्मक देश है तो यहां धर्म पति व पिता के अनुसार ही माने जाते हैं. साथ ही ये भी बताते चले कि स्मृति के पति का नाम जुबीन ईरानी है और वो पारसी धर्म से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए स्मृति हिन्दू नहीं पारसी हैं. तो क्या स्मृति को दूसरों के धर्म के ऊपर सवाल उठाना शोभा देता है ?

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...