Followers

Tuesday, 21 August 2018

WhatsApp मेसेज नजीर माकणी

चलो चलें बड़ी तादाद बनाकर .
------------------------------------------------
          सोशल एक्टिव फाउंडेशन  [साफ] गुजरात के तरफ़ से सामाजिक आगेवान  "हुजेफा पटेल ", साहाब  द्वारा , ओर  ""मुस्लिम एकता मंच गुजरात "", के तरफ़ से  ""माजीद खोज यात्रा "" के साथ जुड़ने के लिए ओर समर्थन के लिए  , "लोक संघर्ष समिति ",  को आमंत्रित किया गया है .  लोक संघर्ष समिति मुस्लिम एकता मंच, ओर सोशल एक्टिव फाउंडेशन, [साफ]  के  अध्यक्ष  , "हुजेफा पटेल साहाब के आमंत्रण को  ह्रदय से स्वीकार कर के स्वागत करती है.
         माजीद खोज यात्रा   २६ /८/२०१८ से   अहमदाबाद से शुरू होने वाली है . ३१/८/२०१८ को कच्छ भुज में खत्म होने वालीं है .   
        लोक संघर्ष समिति मुसलमानों से अपील करती है कि सोशल एक्टिव फाउंडेशन [ साफ] के अध्यक्ष हुजेफा पटेल साहाब, ओर मुस्लिम एकता मंच गुजरात की पहल , "माजीद खोज यात्रा" अभियान को समर्थन देकर बहुत ही बड़ी तादाद में मुसलमानों को यात्रा में जुड़ने के लिए अपील करती है .
        हुजेफा पटेल साहाब ओर मुस्लिम एकता मंच गुजरात के तरफ़ से लोक संघर्ष समिति को "माजीद खोज यात्रा " के लिए आमंत्रित करने के लिए , लोक संघर्ष समिति के , अध्यक्ष ,""नज़ीर मकरानी"""  मुस्लिम एकता मंच गुजरात और [साफ] के अध्यक्ष हुजेफा पटेल साहाब का, शुक्रिया अदा कर रहे हैं
       आ ओ चलें हमराहो बड़ी तादाद बनाकर , हम साथ साथ होकर माजीद खोज यात्रा के साथ चले .
                 लोक संघर्ष समिति.
                    नज़ीर मकरानी.

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...