हमारे ये ब्लोग आपको हमारी SAFTEAM के सामाजिक कार्यों ओर अनुभव के साथ इतिहास,वर्तमान ओर भविष्य को लेकर बेहतरीन जानकारियाँ देता रहेगा, साथमे हमारे इस ब्लोग मे आपको सोशीयल मिडिया के जानकारी वाले वायरल मेसेज आपतक शेर करेंगे. हमारे बेहतर भविष्य के लिये हमे बदलाव लाना हे। हमारे कार्यो मे आप सहयोगी बनना चाहते हे, कोमेन्ट करे.
Followers
Friday, 31 July 2020
ठेले पर आम बेचती इंदौर की डॉक्टर रईसा अंसारी हमारी व्यवस्था का वो सच हैं .
भारत देश के संविधान और जनता की आजादी को हिंदुरिजम से खतरा,और एजुकेशन क्षेत्रों मे हिंदूरिजम की साजिश .
कोरोना मे लोकडाउन के महाकाल मे भारत की एक येभी तस्वीर हे.
मुसलमान अपने अन्दर 8 बदलाव लाएं.
Thursday, 30 July 2020
अगर उम्मते मुस्लमान का सियासी शुउर (बुलंदी) अगर बैदार नही कया गया जानते हो उस मुल्क मे क्या होगा?
हमारी ही सफोमे शामिल है अंधेरा होते ही चराग बुजाकर खेमे बदलने वाले लोग..!
Monday, 27 July 2020
Corona kal
Sunday, 26 July 2020
Gujarat Bharuch In Covid Center
तुर्की सदर एर्दोगान के कारनामे का इतिहास परहे.
Gujrat में मणिनगर Swami Narayan temple के आचार्य पुरुषोत्तम प्रियदास स्वामी (PP स्वामी) के CORONA से निधन के बाद गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार हुवा.
Saturday, 25 July 2020
बीजेपी ने कांग्रेस से कब और कैसे 'झटका' मंदिर और हिंदुत्व का मुद्दा?
एपीजे अब्दुल कलाम प्रेरणादायक संघर्ष.
रंगनाथ मिश्रा कमिशन 2009
मुसलमानों को 10 फीसदी आरक्षण की सिफारिश
रंगनाथ आयोग की रिपोर्ट संसद में पेश
Friday, 24 July 2020
सुल्तान सलाउद्दिन अय्युबी के दौर मे मुसलमानो को बेहकाने वाले यहूदी उल्मा.
कोरोना का खोफ क्या कोरोना मानवजाति के विनाश के लिये मानसिक बिमारी नही हे?
मानसिक रोग के कारण क्या हैं? (Causes of mental illness in Hindi)
हालांकि, मानसिक रोग के कोई सटीक कारण नहीं होता है, इसलिए यह कहना काफी मुश्किल है कि मानसिक रोग किस वजह से होता है या हो सकता है।
लेकिन, इसके बावजूद मानोविकार पर किए गए काफी सारे अध्ययनों से यह पुष्टि हुई है कि मानसिक रोग मुख्य रूप से इन 5 कारणों से हो सकते हैं-
सर्दी खांसी नजला जुकाम छींक जैसी बिमारी कोरोना नही हे.
- पारिवारिक माहौल का सही न होना- ऐसा माना जाता है कि अगर किसी घर में हर रोज़ लड़ाई- जगड़े होते हैं, तो इसका असर बच्चे पर बुरा असर पड़ता है।
इसकी वजह से वे मानसिक रोग से शिकार हो जाते हैं, जिसके लिए मनौविज्ञानिक सहायता की ज़रूरत पड़ती है। - सिर पर चोट लगना- मानसिक रोग होने की संभावना उस स्थिति में भी काफी अधिक रहती है, जब किसी व्यक्ति के सिर पर चोट लग जाती है।
इसी कारण, लोगो को दो पहिया वाहन चलाते समय या फिर किसी खेल जैसे क्रिकेट खेलते समय हेलमेट पहनने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान सिर पर चोट लगने का खतरा रहता है। - बचपन में किसी दुर्घटना का होना- जब किसी बच्चे के साथ कोई दुर्घटना जैसे मां- बाप का देहांत होना, किसी प्रियजन की मृत्यु हो जाना, किसी कक्षा में फेल हो जाना इत्यादि हो जाती है, तो इसका असर उसके दिमाग पर काफी गहरा होता है और वह मानसिक रोग का शिकार बन जाता है।
- अपौष्टिक भोजन करना- हो सकता है कि कुछ लोग इस बात पर विश्वास न हो कि मानसिक रोग अपौष्टिक भोजन से भी हो सकता है।
मगर, ऐसे मामले देखने को मिलते हैं, जिनमें निरंतर अपौष्टिक भोजन करने वाला व्यक्ति मानसिक रोग का शिकार बन जाता है। - नशीले पदार्थों का सेवन करना- यदि कोई व्यक्ति नशीले पदार्थों का सेवन अधिक मात्रा में करता है, तो उसका असर केवल उसकी शारीरिक सेहत पर ही नहीं पड़ता है बल्कि यह उसकी मानसिक स्वास्थ को भी खराब करता है।
इसके परिणामस्वरूप, उसका दिमाग सही तरीके से काम नहीं कर पाता है और जल्द ही मानसिक रोग का शिकार बन जाता है। - और जानकारी के लिये यंहा क्लिक करे.
किस तरह की दवा काम कर सकती है?
अब तक तीन तरह की दवाओं आजमाया जा रहा है:
- एंटीबॉडी ड्रग्स जो सीधे कोरोना वायरस के शरीर के अंदर रहने की क्षमता को प्रभावित करता है.
- ऐसी दवाएँ जो प्रतिरोधक प्रणाली को शिथिल करती है. मरीज़ उस वक़्त गंभीर रूप से बीमार पड़ जाता है जब उसकी प्रतिरोधक प्रणाली ज्यादा काम करती है इससे शरीर को दोतरफ़ा नुकसान पहुँचता है.
- ठीक हुए मरीज़ों के ख़ून से एंटीबॉडी तैयार करना या फिर लैब में तैयार एंटीबॉडी का इस्तेमाल करना जो वायरस पर हमला कर सकता है.
बिल की खास बातें
- आत्महत्या के प्रयास को अपराध की श्रेणी से हटाने का प्रावधान किया गया है।
- मानसिक रोग से पीड़ित बच्चे को उसकी मां से तब तक अलग नहीं किया जाएगा, जब तक बहुत जरूरी ना हो।
- मानसिक रोगियों की नसबंदी तथा आपात स्थितियों में उनका इलाज बिजली के झटकों से करने पर रोक की व्यवस्था है।
- बिना रोगी की इच्छा के उसपर किसी तरह का इलाज जबरन नहीं थोपा जा सकेगा।
- अत्यधिक शराब और मादक पदार्थों के सेवन को मानसिक रोगी की श्रेणी में रखा गया है।
मौसम में बदलाव होने पर तमाम बीमारियां पनपने लगती हैं। इनमें से है जुकाम और फ्लू । जुकाम को नजले के नाम से ही जाना जाता है। जुकाम होने पर गले में खराश होने लगती है। कई बार हम फ्लू को भी मामूली जुकाम समझ बैठते हैं। जुकाम और फ्लू अलग अलग होते हैं।
सर्दी जुकाम मौसम बदलने के साथ इन्सान को होने वाली आम बिमारी हे.
जुकाम अपने आप में कोई बीमारी नहीं है, बल्कि यह इस बात का लक्षण है कि श्वसन तंत्र में संक्रमण हो चुका है और निमोनिया और यूआरआई जैसी दूसरी बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए जुकाम को साधारण बीमारी समझकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
2019 वैज्ञानिकों का दावा, सर्दी-जुकाम का वायरस करेगा 100 तरह के कैंसर का खात्मा करने का दावा.
मोदी कीतना झूठा हे हर बात मे टु फेकता हे. मोदी के 150 देशको कोरोना के समय मदद करने के दावे को हम रिसर्च करेते हे.
Wednesday, 22 July 2020
समाज का लीडर कोन होता हे?
If Any one need MEDICAL FINANCIAL HELPcontact following trust... WhatsApp
काली कमाई के रास्ते खत्म कर दिए जाएँ , नोट बंदी की जरूरत ही क्यों होगी ? WhatsApp
हिंदुस्तान निर्माण दल पर्वीन तोगदिया.
मथुरा जेल से डा.कफील की चिट्ठी , मुसलमान होने ले कारन सरकार जेल मे मारने का प्लान कर रही हे. परहे पुरी चिट्ठी .
Tuesday, 21 July 2020
મરહુમ સુલેમાન બાલા કાવી વાલા .
एपीजे अब्दुल कलाम प्रेरणादायक संघर्ष.
रिश्ता मजबूत करो, अपना किरदार मजबूत करो.
Monday, 20 July 2020
પટેલ વેલ્ફેર હોસ્પિટલ ભરૂચ દ્વારા કોરોના દર્દીઓ ને બિલકુલ મફત સારવાર કરવા માં આવશે..
7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓
सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...
-
वकील ने उत्तराखंड नागरिक संहिता को हाईकोर्ट में चुनौती दी; कहा प्रावधान मुस्लिम, LGBTQ समुदायों के प्रति भेदभावपूर्ण हैं। होम-आइ...
-
Huzaifa Patel Date : 12 March 2025 अयोध्या भूमि अधिग्रहण मामला: न्याय और पारदर्शिता की परीक्षा । अयोध्या, जो अपनी धार्मिक और सा...
-
मुस्लिम शरिफ की हदीश 179 जिल्द ,1 हिंदी और उर्दू मे आपकी खिदमत मे पैश करते हे. SAFTeamguj. 03 Aug 2021 السلام عل...