गुजरात 16 jul 2020
स्वामी नारायण मंदिर के आचार्य की कोरोना से मौत
गुजरात: स्वामी नारायण मंदिर के आचार्य की कोरोना से मौत, मंदिर में ही हुआ अंतिम संस्कार
Gujrat में मणिनगर Swami Narayan temple के आचार्य पुरुषोत्तम प्रियदास स्वामी (PP स्वामी) के CORONA से निधन के बाद गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. हालांकि इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का वैसा पालन नहीं किया गया, जैसे इसके नियम बनाए गए हैं.
PP स्वामी की मौत corona की वजह से हुई लेकिन उनका अंतिम संस्कार temple के अंदर किया गया. यही नहीं, मंदिर में उनकी पालकी यात्रा भी निकाली गई. हालांकि temple में सभी लोगों ने PPE किट पहन रखी थी. लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान corona के नियम टूटते नजर आए.
पीपी स्वामी के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने एक tweet में लिखा कि आचार्य श्री पुरुषोत्तम प्रियदासजी स्वामीश्री महाराज जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. एक श्रद्धेय संत, जिन्होंने लाखों जीवन को धन्य और प्रबुद्ध किया. उनकी दिव्य शिक्षाओं और समाज के कल्याण के लिए निस्वार्थ योगदान की कोई समानता नहीं है.
बता दें, PP Swami का निधन कोरोना के कारण हो गया. गुजरात में कोरोना का संक्रमण तेज है और दिनों दिन इस बीमारी के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 44 हजार 552 पहुंच गया है, जिसमें 2079 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 31 हजार 286 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 11 हजार से अधिक है.