Followers

Friday, 10 July 2020

विकास दुबे का एनकाउंटर या प्लान एनकाउंटर???

ऐसे अपराधियों को पालने पोषने वाले और उनको टिकट देकर चुनाव लड़ाने वाले राजनीतिक पार्टियों पर कब कार्रवाई होगी कम से कम हत्या बलात्कार और गैंगस्टर जैसे मामलों में निरूद्ध अपराधियों को तो चुनाव लड़ने पर रोक लगनी चाहिए ऐसे लोग बगैर राजनैतिक संरक्षण की फलफूल ही नहीं सकते.

विकाश दुबे के सुविधा वादी एनकाउन्टर की हकीकत और उस वक्त सरकारी प्रशासन की तानाशाही और कुच छुपाने का षड्यंत्र समझे.

क्या मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश ले जाते वक्त एटीएस और यूपी पुलिस ने विकास दुबे को हथकड़ी नहीं लगाई थी अगर हथकड़ी लगी थी तो विकास घायल पुलिसकर्मी से कैसे पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की यह एक रहस्य बना हुआ है विकास दुबे के पेट में बहुत सारे राज छुपे हुए थे बड़ा सवाल यह उठता है कि कहीं विकास बड़े नेताओं के सारे राज और विरोधी वालों का राज पेट से बाहर ना निकाल दे इसलिए आनन-फानन में उसका एनकाउंटर तो नहीं किया गया मीडियाकर्मी कानपुर तक भी पीछे-पीछे आए, लेकिन जहां एनकाउंटर हुआ, उससे एक किलोमीटर पहले मीडिया की गाड़ियों को रोक दिया गया था

झाँसी में शहीद पुलिसकर्मी के पिता ने विकास के एनकाउंटर को बताया न्याय।

बोले पुलिस ने की सही कार्यवाही।
विकास के अन्य सहयोगियों के भी एनकाउंटर की मांग।
मुखबिरी करने वाले पुलिस वालों का भी किया जाए एनकाउंटर।
मदद करने वाले नेताओं के पर भी हो कार्रवाई।



विकास दुबे का एनकाउंटर या प्लान ?????

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...