Followers

Sunday, 10 May 2020

अहमदाबाद शाहपुर 2020 रमजान के 14 मे रोजे के इफतार समय पोलिश का तांडव .

गुजरात अहमदाबाद के शाहपुर तारीख 08 May 2020 के रोज इफतारी के समय मुस्लिम घरों के दरवाजे तोड़कर महिलाओं और बुजुर्गों  और बच्चों पर लाठी चार्ज किया गया.


 SAFTEAM GUJ.
09 MAY 2020 
सबसे पेहले इस घटना को लेकर मे धार्मिक सामाजिक और पोलिटिकल लीडरशिप करने वाले रेहबरो (रास्ता दिखाने) वाले को एक सवाल सायरी के अंदाज मे.

ए रेहबर तेरी रेहबरी के कोन से हुनर को  तलाशे  जिनसे उम्मत मे उम्मीद जगाये.

ए रेहबर तेरी बुज्दीली कोम को मज्लुम बना रही हे.

ए रेहबर तेरी खामोशी एक सवाल बनकर हमेशा मेरे जेहन मे आवाज देती हे, तुझे क्या कहुं बुज्दील कायर कहुं तुझे क्या कहुं ?

इस घटना को लेकर अहमदाबाद शाहपुर मे रेहने वाले हमारे मित्र से संपर्क किया गया जिसके बाद बहोत कुच जानकारी प्राप्त हुइ हे.

हमारे जानकारी देने वाले मित्र से पता चला कल इफतार से पेहले इफतार के लिये कुच चींजे खरीद ने के लिये महिलाएं बाजार  गइ हुये थी उस वक्त पोलिश के साथ  बहस होने से समस्या सुरु हुइ उसके बाद जो तांडव  होवा हे जिसका विडियो हमारे लिये सवाल का बहोत बडा विषय बन चुका हे, हमने जानकारी ली हे एसे वक्त मे कोइ मुसलमानो के एसी परिस्थितियों मे मदद के लिये सामने चलकर नही जाते हे,ना धार्मिक लोग जो बडे बडे बयान तो करते हे इस्लाम की बातें  करते हे लेकीन एसी घटनाओं के समय बिलों  मे चले जाते हे.

हमारे लोग भी गुलामी की वजाह से एसी परिस्थितियों के शिकार होते हे गुलामी अल्लाह और उसके रसुल की करो निकलो इस मसलक-फिरका-और जातवादी सख्शियत पर्सती से और हालात पर कुच सोचना और बोलना सिखों सवाल करो आपके धार्मिक-सामाजिक-पोलिटिकल  लीडरशिप  से वरना ये गुलामी कीसी सुनामी और भूकंप से कम नही हे.

हम हमेशा आपके लिये बोलते हे करते हे और करते रहेंगे लेकीन आपको एक कदम चलते हुये हमारा साथ देना जरुरी हे, बाकी जुल्म के सामने दुवा और अस्तखफार करते रहो और तकदीर को कोसते रहो लेकीन तदबीर से भागते रहो बस येही आपका काम रेह गया हे, बरबाद होने के लिये।
हम अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुवा करते हे इमान वालों को इमान की रोशनी दे और गुलामी से मुक्त करे.

Huzaifa Patel  Guj. Bharuch 
SAFTEAM MO.9898335767

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...