#अच्छे_दिन_आने_वाले_हैं। लोकडाउन के बाद देशकी वो परिस्थितियां होने वाली हे जिसका अनुमान देशकी आम जनता ने सायद सोचा नही होगा।
आप मोदी मोदी मोदी चिल्लाते रहीये उधर आपकी गुलामी को लेकर सारा षड्यंत्र बनाया जा रहा हे.
अभी बी सोये रहो जब ये जुल्म आपके घरों पर दस्तक दे तब उपर वाले को कोसना और चिल्ला ने ए उपर वाले तुमने हमे पैदा ही कुएं किया?
लोकडाउन के बाद एसी परिस्थितियां निर्माण कि जायेगी के आजतक जितने सामाजिक रिसर्च करने वाले बुद्धिजीवी ने जो बात लिखी और बोली हे उससे ज्यादा भयानक परिस्थितियों का सामना करना पडेगा.
इसका उपाय क्या हे?
*नंबर १ -* अपने आपको इन्सानियत की सोच के साथ तैयार करलो.
*नंबर २ -* देशके लिये अपने आपको कुरबान करने की मानसिकता बना लो.
*नंबर ३ -* मानवजाति के अधिकार के लिये अांदोलन का हिस्सा बनो.
*नंबर ૪ -* देशके लिये कुरबानी देने वालों की इच्छाओ के लिये खुद को सक्षम करो.
*नंबर ५ -* सरकार की गलत नीतियों को लेकर अपनी आवाज उठावों.
*नंबर ६ -* धार्मवाद,जातिवाद,भेदभाव और उंचनीच के साथ मस्लक फिरका वारी सोच को छोरों .
*नंबर ७ -* अपने परिवार मोहल्ले मे होने वाली छोटी छोटी बातों मे लडाई करना छोडो़.
*नंबर ८ -* आने वाले समय को समझने के लिये अपना समय निकालो.
*नंबर ९ -* गुलामी से बचने के लिये सामाजिक एकता की तरफ अपनी सोच समझ-बुद्धि को लगावों.
*नंबर १० -* अपने आसपास सामाजिक क्रांतिकारी और मानवता के अधिकारों को लेकर संघर्ष करने वालों से संपर्क करो.
*ये १० कार्य आम जन जिवन जिने वाले भारतीय समाज के लोगों के लिये हे.*
*आसा करता हु आप मेरी इस बात को देश हित मे आगे शेर करेंगे।*
Huzaifa Patel Guj.Bharuch
SAF🤝TEAM Mo.9898335767