Followers

Friday, 8 May 2020

साउथ आफरिका के तांजनिया देश के राष्ट्रपति का कोरोना वायरस को लेकर बहोत बदा खुलासा पुरा परहे.

SAFTEAM [5/7, 20:56]
 इकबाल गुजरात भावनगर: कोरोना वायरस फैलने को लेकर अमेरिका लगातार चीन पर हमलावर रहा है. चीन पर अमेरिका आरोप लगाता रहा है कि यह वायरस लैब से बना है.  लेकिन चीन व WHO इससे इंकार करता रहा है.  लेकिन एक घटना ने चीन व अमेरिका दोनों पर शक करने को मजबूर कर दिया है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस पर अहम रिसर्च कर रहे पीट्सबर्ग के 37 वर्षीय चीनी प्रोफेसर बिंग लिऊ की अमेरिका के पेनसिलवानिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई है, बाद में हत्यारे ने खुद को भी मार दिया.  लिऊ यूनिवर्सिटी ऑफ पीट्सबर्ग के मेडिसिन विभाग के स्कूल ऑफ मेडिसिन में असिस्टेंट प्रोफेसर थे. बिंग लिऊ के सहायक प्रोफेसरों ने कहा कि, लिऊ  सार्स -कोव -2 संक्रमण से जुड़े कोशिकीय तंत्र को समझने की दिशा में अहम खोज के करीब थे. बिंग लिऊ अपने रिसर्च को सार्वजनिक करने वाले थे.  लेकिन इससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गईं. प्रोफेसरों ने कहा है कि उनके रिसर्च में कुछ ऐसा था जिसे कुछ लोग सामने नहीं आना देना चाहते थे. हो सकता है चीन व अमेरिका दोनों देश में से किसी के हाथ प्रोफेसर लिऊ के खून से रंगे हैं.
Vikram Singh Chauhan
[5/7, 20:57] इकबाल गुजरात भावनगर: क्या World Health Organization (WHO)  दुनिया के साथ मजाक कर रहा है ????

Covid19【कोरोना वायरस】 का भांडा फूट रहा है धीरे-धीरे यह खबर अफ्रीका के मुल्क तंजानिया की है Al Jazeera English लिखता है तंजानिया में क्रोना के 22 से अचानक 400 मरीज का आंकड़ा पहुंचा तो केमिस्ट्री की डिग्री रखने वाले तंजानिया के राष्ट्रपति HON.John pombe Magufuli मगूफुली को शक पैदा हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है 

उन्होंने एक अजीबोगरीब तरीका अपनाया उन्होंने एक भेड़ एक बकरी और एक पपिस्ता फल से लिए गए सिंपल को टेस्ट के लिए नेशनल लेबोरेटरी में भेजा 

भेजे गए सैंपल को इंसानों के नाम से और अलग-अलग उम्र लिख कर दी गई हैरानी वाली बात यह है कि दोनों जानवरों बकरी और भेड़ और पापिस्ता  का रिजल्ट करोना पीड़ित निकला 

उसके बाद उन्होंने विदेश से आई हुई सारी @Covid19 टेस्ट किट फौज के हवाले कर दी है और इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं 

तंजानिया के राष्ट्रपति का कहना है कि जरूर कोई बड़ा खेल खेली जा रही है कोरोना के आड़ में 

इस घटना के बाद इंटरनेशनल संस्थाओं ने तंजानिया के सदर की इस तरीके की मजम्मत की है और इसे गलत करा दिया है 

कोरोना की आड़ में इंटरनेशनल एजेंडा कुछ तो गेम कर रहा है 

जो दुनिया के बड़े बड़े देश ना कर सके वह अफ्रीका का एक छोटा सा मुल्क कर दिया :


Google नुयुज  देखे.

YouTube  Video


हमारी  SAFTEAM  के जन संपर्क जागृति अभियान  फेसबुक गुरुप से जुदे  फेसबुक की हर जानकारी  आपतक पोहाते रेहते हे.👇👇👇
जन संपर्क जागृति अभियान 

हमारे साथ WhatsApp  से जुडने ले लिये  9898335767 आपका नाम,एड्रेस  लिखकर भेजे.

7/11 मुंबई विस्फोट: यदि सभी 12 निर्दोष थे, तो दोषी कौन ❓

सैयद नदीम द्वारा . 11 जुलाई, 2006 को, सिर्फ़ 11 भयावह मिनटों में, मुंबई तहस-नहस हो गई। शाम 6:24 से 6:36 बजे के बीच लोकल ट्रेनों ...