सबसे पेहले आज फिर मोदीजी टीवी पर नजर आये और लोक डाउन का पार्ट-૪ सुरु करने को लेकर कइ बातें रखी.
जिसका विश्लेषण करना जरुरी हे.
पेहला आर्थिक पैकेज को लेरक बात रखी.
दुसरा लोक डाउन लोकल प्रोडक्ट पर खास जोर दिया.
मेरा अनुमान हे हमारे देश मे बाबा रामदेव जेसे कइ जोगी खरे करने को लेकर सरकार और आर एस एस के साथ मिलकर वहोत बडा इन्वेस्टमेंट करने वाले हे.
हमारा एक अनुमान को लेकर खास बात
कोरोना वायरस के बाद २२ मार्च के दिन जनता कर्फ्यू के बाद दुसरे दिनसे पुरे देश भरमे लोक डाउन किया गया था जिसमे हम ने देखा सरकार भाषण के और कानून बनाने के अलावा कुच काम नही कर रहीथी और साथमे हमने देखा एसे विपरीत परिस्थितियों मे RSS के कार्यो मे हमे चुपकी नजर आइ हम जानते हे, लोक डाउन के सुरुआत के दिनो मे क्या क्या परिस्थितियां थी लेकिन राष्ट्र भक्तिखो लेकर बडे बडे दावे करने वाली RSS देश की जनता के सेवा मे और हिंदुत्व का दावा करने वाली लोक डाउन के पेहले पार्ट यानी ता.२३ मार्च से १૪ अप्रैल तक जो लोक डाउन के समय RSS खामोश क्युं रही ? ये सवाल मेरे मनमे पेहले से था और इस पर मेरी नजर पेहले से बनाके रखी हुइ हे.
अब बात लरते हे हमारा अनुमान लोक डाउन के पेहले पार्ट मे RSS क्या कर रही होगी?
नंबर 1 :- भारत देश के हर राज्य मे RSS का खुफिया स्थल तैयार किया गया, जिसमे आने वाले समय की हर RSS के एजेंडे पर कार्य की रणनीति बनाइ जायेगी।
नंबर 2 :- सबसे पेहले सरकारी प्रशासन मे पोलिश और CRPF विभाग जो धारा 143 लगाने के बाद और दंगे फसाद बडे और छोटे शहरों कार्यरत होती हे,उसके साथ आरोग्य विभाग मे RSS के तमाम लोगों को सरकारी रेकॉर्ड मे लीगल करने के लिये बहोत प्लानिंग और मजबूती के साथ खुफिया तरीके से काम किया गया.
नंबर 3 :- लोक डाउन समय मे RSS ने अपनी खुद की कार्य समता से बहोत बडा फंद देश विदेश से लिया हे साथ मे हम और आप जानते हे ये सरकार किसके इसारो पर काम करती हे, सरकार ने PM FUND के बाद और खुफिया तरिके से RSS को फंद के लिये सहयोग किया हे.
अब सवाल आपके मनमे होगा इसके बाद क्या होगा?
इस लिंक पर जाकर आप मोदीजी का 12 May 2020 Tv नुयुज देख सकते हे.
12 May 2020 lockdown part-4 Modi इसके अलावा कोरोना से जुदी कुच खबरें परहे.